{"_id":"6667fb5b718fbba1e005195e","slug":"skilled-youth-are-in-demand-companies-are-looking-for-digital-skills-in-candidates-with-degree-safalta-2024-06-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"डिमांड में हैं स्किल्ड युवा : कैंडिडेट में डिग्री के साथ डिजिटल स्किल तलाश रही कंपनियां","category":{"title":"Career Plus","title_hn":"करियर प्लस","slug":"career-plus"}}
डिमांड में हैं स्किल्ड युवा : कैंडिडेट में डिग्री के साथ डिजिटल स्किल तलाश रही कंपनियां
Media Solution Initiative
Published by: Pushpendra Mishra
Updated Wed, 12 Jun 2024 05:30 AM IST
विज्ञापन
सार
देश में ऐसे 30 मिलियन युवाओं की जरूरत, अधिक जानकारी के लिए दिए गए लिंक Advanced Digital Marketing Programme पर क्लिक करें।

डिजिटल स्किल्स
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
विस्तार
डिजिटलाइजेशन ने आज हमारे रहने और काम करने के तरीकों को बदल दिया है। पिछले दशकों में एक कॉलेज डिग्री को रोजगार के सर्वथा योग्य समझा जाता था। लेकिन आज कंपनियां युवाओं के अंदर डिग्री के साथ - साथ डिजिटल स्किल भी तलाश रही हैं। डिजिटल मार्केटिंग, ग्राफिक डिजाइन, डेटा एनालिसिस्ट, कोडिंग और साइबर सिक्यूरिटी जैसी स्किल्स वाले युवाओं की भारी डिमांड है। ग्रेजुएट स्किल इंडेक्स 2023 की रिपोर्ट के अनुसार 48 प्रतिशत ग्रेजुएट युवाओं को डिजिटल सेक्टर में जॉब मिल रही है। विश्व की सबसे तेजी से उभरती अर्थव्यवस्थाओं में से एक भारत को तकरीबन 30 मिलियन डिजिटली स्किल्ड युवाओं की तलाश है।
आज परफॉर्मेंस मार्केटिंग, एसईओ, कंटेंट मार्केटिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग, ग्राफिक डिजाइन जैसे क्षेत्र ऑनलाइन मार्केटिंग को गति प्रदान कर रहे हैं। इन क्षेत्रों में ज्वाइन कर रहे युवाओं को न सिर्फ आकर्षक वेतन दिया जा रहा है बल्कि उन्हें हर वर्ष सैलरी ग्रोथ के पर्याप्त अवसर भी मिल रहे हैं।
तो ऐसे में क्यों न डिजिटल स्किल सीखकर डिजिटल सेक्टर में एक शानदार कॅरिअर बनाया जाए। इसमें आप सफलता की मदद ले सकते हैं।
रोजगार तलाश रहे युवाओं के लिए खास SAFALTA ने Advanced Digital Marketing Programme और Advanced Graphic Design Programme जैसे सर्टिफिकेट कोर्स लांच किये हैं। जिनके जरिये अब तक 2000 से अधिक युवा डिजिटल सेक्टर में अपनी पहली नौकरी शुरू कर चुके हैं। तो फिर देर किस बात की आप भी अभी दिए गए लिंक पर क्लिक कर रजिस्टर करें और डिजिटल सेक्टर में एक शानदार कॅरिअर की ओर अपना कदम बढ़ाएं।
आज किसी भी तरह की मार्केटिंग, ब्रांडिंग, सोशल मीडिया मटीरियल तैयार करने लिए हर कंपनी को ग्राफिक डिजाइनर की जरूरत पड़ती है। डिजाइन में रुचि रखने वाले युवा एडवांस ग्राफिक डिजाइन सीखकर 20 से 70 हजार रुपये प्रतिमाह आसानी से कमा सकते हैं। तो देर किस बात की QR Code को स्कैन कर रजिस्टर करें और डिजाइन की डिमांडिंग इंडस्ट्री में अपना शानदार कॅरिअर बनाने की ओर एक कदम बढ़ाएं।
ऐसे युवा जिन्हें एसईओ में अपना कॅरिअर बनाना है। वो आज एडवांस सर्टिफिकेशन इन डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम को 4000 रुपये की छूट पर मात्र 20,999 रुपये में दिया जा रहा है। कल कोर्स की फीस बढ़कर 21,999 रुपये हो जाएगी। ऐसे युवा जिनकी डिजाइन में रुचि है वह एडवांस ग्राफिक डिजाइन प्रोग्राम (19,999) में दाखिला ले सकते हैं। आज दाखिला लेने पर कोर्स की फीस में युवाओं को 4000 रुपये की छूट दी जाएगी। युवा इन कोर्सेज की फीस जीरो प्रतिशत ब्याज पर 3 EMI में भी अदा कर सकते हैं।
एडमिशन में सहायता के लिए अमर उजाला पाठक 08882765825 पर कॉल और 09310405008 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।

Trending Videos
आज परफॉर्मेंस मार्केटिंग, एसईओ, कंटेंट मार्केटिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग, ग्राफिक डिजाइन जैसे क्षेत्र ऑनलाइन मार्केटिंग को गति प्रदान कर रहे हैं। इन क्षेत्रों में ज्वाइन कर रहे युवाओं को न सिर्फ आकर्षक वेतन दिया जा रहा है बल्कि उन्हें हर वर्ष सैलरी ग्रोथ के पर्याप्त अवसर भी मिल रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
तो ऐसे में क्यों न डिजिटल स्किल सीखकर डिजिटल सेक्टर में एक शानदार कॅरिअर बनाया जाए। इसमें आप सफलता की मदद ले सकते हैं।
रोजगार तलाश रहे युवाओं के लिए खास SAFALTA ने Advanced Digital Marketing Programme और Advanced Graphic Design Programme जैसे सर्टिफिकेट कोर्स लांच किये हैं। जिनके जरिये अब तक 2000 से अधिक युवा डिजिटल सेक्टर में अपनी पहली नौकरी शुरू कर चुके हैं। तो फिर देर किस बात की आप भी अभी दिए गए लिंक पर क्लिक कर रजिस्टर करें और डिजिटल सेक्टर में एक शानदार कॅरिअर की ओर अपना कदम बढ़ाएं।
इन युवाओं को मिली पहली नौकरी
- प्रयागराज के प्रद्योत श्रीवास्तव को सफलता के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स से कंटेंट राइटर बने।
- लखनऊ की रुपल सिंह सफलता के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स से डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट बनीं।
एडवांस डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम की खूबी
- 100% जॉब असिस्टेंस
- इंटर्नशिप का अवसर
- 20 टूल्स
- 10 इंडस्ट्री बेस्ड मॉड्यूल्स
- 8 लाइव प्रोजेक्ट्स व केस स्टडीज
- इंटरव्यू प्रिपरेशन
- पर्सनॉलिटी ग्रूमिंग सेशन
- मॉक इंटरव्यू प्रिपरेशन
- स्पोकन इंग्लिश प्रोग्राम
- इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स द्वारा मास्टर क्लास
- गूगल सर्टिफाइड फैकल्टी
- साप्ताहिक डाउट क्लीयरिंग सेशन
डिजिटल सेक्टर की जॉब्स व मासिक सैलरी
पद | सैलरी प्रति माह रुपये में |
मेसेजिंग मार्केटर | 15 से 30 हजार |
ई-मेल मार्केटर | 20 से 40 हजार |
एफिलिएट मार्केटिंग | 15 से 40 हजार |
पब्लिकेशन डिजाइनर | 20 से 45 हजार |
सोशल मीडिया क्रिएटिव मैनेजर | 20 से 45 हजार |
SEO एक्सपर्ट | 25 से 45 हजार |
सोशल मीडिया मार्केटिंग | 25 से 50 हजार |
कंटेंट मार्केटिंग एक्सपर्ट | 20 से 55 हजार |
पे-पर क्लिक एक्सपर्ट | 40 से 60 हजार |
ग्राफिक डिजाइनर | 20 से 70 हजार |
ग्राफिक डिजाइन में बनाएं कॅरिअर
आज किसी भी तरह की मार्केटिंग, ब्रांडिंग, सोशल मीडिया मटीरियल तैयार करने लिए हर कंपनी को ग्राफिक डिजाइनर की जरूरत पड़ती है। डिजाइन में रुचि रखने वाले युवा एडवांस ग्राफिक डिजाइन सीखकर 20 से 70 हजार रुपये प्रतिमाह आसानी से कमा सकते हैं। तो देर किस बात की QR Code को स्कैन कर रजिस्टर करें और डिजाइन की डिमांडिंग इंडस्ट्री में अपना शानदार कॅरिअर बनाने की ओर एक कदम बढ़ाएं।
ग्राफिक डिजाइन कोर्स की खूबी
- 100% जॉब असिस्टेंस
- इंटर्नशिप अपॉरचुनिटी
- 34 मॉड्यूल्स
- 30 एसाइनमेंट्स
- एडोब फोटोशॉप
- एडोब प्रीमियर प्रो
- एडोब इलस्ट्रेटर
- कोरल ड्रॉ
अमर उजाला पाठकों के लिए खास ऑफर
ऐसे युवा जिन्हें एसईओ में अपना कॅरिअर बनाना है। वो आज एडवांस सर्टिफिकेशन इन डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम को 4000 रुपये की छूट पर मात्र 20,999 रुपये में दिया जा रहा है। कल कोर्स की फीस बढ़कर 21,999 रुपये हो जाएगी। ऐसे युवा जिनकी डिजाइन में रुचि है वह एडवांस ग्राफिक डिजाइन प्रोग्राम (19,999) में दाखिला ले सकते हैं। आज दाखिला लेने पर कोर्स की फीस में युवाओं को 4000 रुपये की छूट दी जाएगी। युवा इन कोर्सेज की फीस जीरो प्रतिशत ब्याज पर 3 EMI में भी अदा कर सकते हैं।
एडमिशन में सहायता के लिए अमर उजाला पाठक 08882765825 पर कॉल और 09310405008 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।
- रायबरेली 9415171179
- हल्द्वानी 7895701331
- वाराणसी 7905375651
- पंजाब 9814817104
- हिमाचल प्रदेश 9317000345
- गाजियाबाद-हापुड़ 9319223347
- आगरा 7037008730