Internship: स्पोर्ट्स में बनाना है करियर? खेल मंत्रालय की पेड इंटर्नशिप बनेगी शानदार अवसर, 20000 स्टाईपेंड
Sports Ministry Internship: केंद्रीय खेल मंत्रालय ने व्यापक इंटर्नशिप कार्यक्रम की शुरुआत की है, जिसके तहत हर साल 452 पेड इंटर्नशिप दी जाएंगी। चयनित युवाओं को 20,000 रुपये मासिक स्टाइपेंड मिलेगा। यह इंटर्नशिप कार्यक्रम कॉलेज और विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए तैयार किया गया है।
विस्तार
MYAS Comprehensive Internship Programme: भारत के खेल पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूती देने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्रालय (MYAS) ने कॉम्प्रीहेंसिव इंटर्नशिप प्रोग्राम (Comprehensive Internship Programme) की शुरुआत की है। इस योजना के तहत मंत्रालय और उसके स्वायत्त निकायों में हर वर्ष कुल 452 पेड इंटर्नशिप पद उपलब्ध कराए जाएंगे।
हर महीने 20 हजार स्टाइपेंड
चयनित उम्मीदवारों को 20,000 रुपये प्रति माह का स्टाइपेंड दिया जाएगा। इस कार्यक्रम के लिए सरकार की ओर से कुल 5.30 करोड़ रुपये का वार्षिक बजट निर्धारित किया गया है। इस पहल का उद्देश्य छात्रों को व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना और खेल प्रशासन, प्रबंधन और स्पोर्ट्स साइंस के क्षेत्र में प्रशिक्षित मानव संसाधन तैयार करना है।
छात्रों को मिलेगा व्यावहारिक अनुभव
यह इंटर्नशिप कार्यक्रम कॉलेज और विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए तैयार किया गया है। इसके तहत इंटर्न्स को खेल प्रशासन, इवेंट मैनेजमेंट, स्पोर्ट्स साइंस, एंटी-डोपिंग, एथलीट सपोर्ट और नीति क्रियान्वयन जैसे क्षेत्रों में काम करने का अवसर मिलेगा।
प्रमुख खेल संस्थानों में होगी इंटर्नशिप
नई नीति के तहत खेल मंत्रालय और उसके प्रमुख स्वायत्त संगठनों में इंटर्नशिप की पेशकश की जाएगी। इनमें शामिल हैं:
- भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI)
- राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA)
- राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला (NDTL)
इंटर्न्स को अनुभवी विशेषज्ञों के साथ काम करने, संरचित ओरिएंटेशन, मेंटरशिप और नीति निर्माण व क्रियान्वयन की प्रत्यक्ष जानकारी मिलेगी।
प्रमुख खेल योजनाओं में सीधी भागीदारी
इंटर्न्स को खेलो इंडिया, टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (TOPS) और टारगेट एशियन गेम्स ग्रुप (TAGG) जैसी राष्ट्रीय योजनाओं में सीधे योगदान का अवसर मिलेगा। इसके साथ ही उन्हें एसएआई स्टेडियम, क्षेत्रीय केंद्रों (RCs) और राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों (NCOEs) में फील्ड लेवल अनुभव भी प्राप्त होगा।
20 से अधिक कार्यात्मक क्षेत्रों में अवसर
यह इंटर्नशिप 20 से अधिक कार्य क्षेत्रों में दी जाएगी, जिनमें शामिल हैं:
- खेल प्रबंधन और प्रशासन
- स्पोर्ट्स साइंस और रिसर्च
- इवेंट ऑपरेशंस
- मीडिया और कम्युनिकेशन
- कानूनी कार्य
- आईटी सिस्टम और डेटा एनालिसिस
- अंतरराष्ट्रीय खेल प्रशासन
- एंटी-डोपिंग शिक्षा और अनुपालन
क्या करेंगे इंटर्न्स?
स्पोर्ट्स साइंस रिसर्च, लैब टेस्टिंग, डेटा एनालिटिक्स और वैज्ञानिक एथलीट सपोर्ट पर विशेष जोर दिया जाएगा। राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) में कार्यरत इंटर्न्स एंटी-डोपिंग जागरूकता, कानूनी अनुपालन और केस मैनेजमेंट में सहयोग करेंगे, जबकि एनडीटीएल में चयनित इंटर्न्स को सैंपल एनालिसिस और रिसर्च सहित उन्नत लैब प्रक्रियाओं का अनुभव मिलेगा।
पारदर्शी और समावेशी चयन प्रक्रिया
खेल मंत्रालय हर वर्ष जनवरी और जुलाई में दो भर्ती चक्र आयोजित करेगा। चयन प्रक्रिया एक केंद्रीकृत ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से होगी, जिससे पारदर्शिता, समावेशिता और मेरिट आधारित चयन सुनिश्चित किया जा सके।
चयन प्रक्रिया ऐसे होगी
- आवेदन की जांच: आवेदनों की जांच पात्रता, शैक्षणिक योग्यता, स्टेटमेंट ऑफ पर्पस और आवश्यक एनओसी के आधार पर की जाएगी।
- मेरिट आधारित चयन: उम्मीदवारों की रैंकिंग कक्षा 10वीं, कक्षा 12वीं और स्नातक अंकों के आधार पर की जाएगी। अंतिम चयन संबंधित संस्था के सक्षम प्राधिकारी द्वारा खेल मंत्रालय की एसओपी के अनुसार किया जाएगा।
- परिणाम की घोषणा: मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी।
यह व्यापक इंटर्नशिप कार्यक्रम युवाओं की भागीदारी, डिजिटल दक्षता, नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के साथ-साथ खेल नीति, अवसंरचना, मीडिया, कानूनी ढांचे और प्रबंधन में दक्ष पेशेवरों की एक मजबूत श्रृंखला तैयार करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।
इस योजना के जरिए सरकार स्वच्छ खेल, पारदर्शी प्रशासन और वैज्ञानिक प्रगति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत कर रही है, जिससे भारत का खेल तंत्र अधिक पेशेवर और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बन सके।