{"_id":"694e545a9078af941d028935","slug":"government-land-is-searched-for-in-area-around-dalmandi-in-varanasi-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Varanasi News: दालमंडी के आसपास खोजी जा रही सरकारी जमीन, नगर निगम के लेखपाल कर रहे सर्वे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Varanasi News: दालमंडी के आसपास खोजी जा रही सरकारी जमीन, नगर निगम के लेखपाल कर रहे सर्वे
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Fri, 26 Dec 2025 02:54 PM IST
सार
Varanasi News: नगर निगम के लेखपाल दालमंडी के आसपास सरकारी जमीन की तलाश में सर्वे कर रहे हैं। इन जमीनों का इस्तेमाल सरकारी योजनाओं के विकास में किया जाएगा।
विज्ञापन
दालमंडी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दालमंडी चौड़ीकरण के साथ ही आसपास के इलाकों में सरकारी जमीन तलाशी जा रही है। नगर निगम की ओर से लेखपाल सर्वे का काम कर रहे हैं। जमीन मिलने पर पार्किंग सुविधा को बेहतर किया जाएगा। इस क्षेत्र में पार्किंग एक बड़ी समस्या है। इसे देखते हुए दालमंडी के आसपास सरकारी जमीन देखी जा रही है, जहां पार्किंग की सुविधा बनाई जाएगी।
Trending Videos
हाल ही में हड़हा सराय की एक जमीन को कब्जामुक्त कराया गया है। अन्य जमीनों को लेकर भी यहां पार्किंग की सुविधा बढ़ाई जाएगी। इसके लिए लेखपालों को लगाया गया है, ताकि सर्वे में यह पता चल सके कि जमीन कहां और कितनी है। नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार निगम की ओर से सरकारी जमीन से कब्जा हटवाने की प्रक्रिया तेज की गई है। पिछले दिनों हुए सर्वे में 1400 बीघे से अधिक सरकारी जमीनों को चिह्नित किया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पहले उन जमीनों से कब्जा हटवाया जाएगा, जहां कोई विवाद नहीं है। टीन शेड लगाकर कब्जा करने वालों को हटवाया जाएगा। कब्जा हटवाने के बाद जमीन को तारों से घेरकर नगर निगम अपना बोर्ड लगाएगा। इन जमीनों का इस्तेमाल सरकारी योजनाओं के विकास में किया जाएगा। इन पर कम्युनिटी सेंटर, बारातघर, पार्क आदि का विकास किया जाएगा। इन जमीनों पर बीते कई वर्षों से लोगों का कब्जा है। नवविस्तारित इलाकों के सर्वे में 79 गांव ऐसे मिले हैं, जहां 1300 बीघे से अधिक सरकारी जमीन पर कब्जा है।
