सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   electricity consumption during winter and problem of power outages increased in Varanasi

UP News: वाराणसी में सर्दी में गर्मी जैसी बिजली खपत, ट्रिपिंग की भी बढ़ गई समस्या; अधिकारी बता रहे ये बड़ी वजह

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: प्रगति चंद Updated Fri, 26 Dec 2025 01:31 PM IST
सार

वाराणसी जिले में ठंड बढ़ने के साथ ही बिजली खपत भी बढ़ गई है। ऐसे में शहर में ट्रिपिंग की समस्या भी बढ़ गई है। दिसंबर में 500 मेगावाट हर दिन की जरूरत होती है, जबकि आंकड़ा 550 के पार तक पहुंच गया है। 

विज्ञापन
electricity consumption during winter and problem of power outages increased in Varanasi
बढ़ी बिजली खबत - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गर्मी में तो बेहतर बिजली आपूर्ति की समस्या रहती ही है, अब ठंड में भी आपूर्ति की व्यवस्था के बेपटरी होने से चुनौती बढ़ती जा रही है। स्थिति यह है कि पिछले छह दिन से जिले में बिजली खपत का लोड इतना बढ़ गया है, जैसे गर्मी के मौसम में देखने को मिलता है। औसतन दिसंबर के महीने में 500 मेगावाट हर दिन की खपत होती है। इस समय आंकड़ा इससे 50 मेगावाट से भी अधिक हो गया है। इस वजह से शहर से लेकर गांव तक ट्रिपिंग भी बढ़ गई है।

Trending Videos


जिस तरह से दिन प्रतिदिन ठंड बढ़ती जा रही है, उससे घरों में हीटर, ब्लोअर सहित कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का प्रयोग बढ़ गया है। आम तौर पर दिसंबर के महीने में 450 से 500 मेगावाट तक बिजली की खपत होती है, लेकिन पिछले छह दिन से यह लगातार बढ़ रही है। 2024 में दिसंबर के महीने में 20 से अधिक दिन 400 से 450 मेगावाट आपूर्ति थी, लेकिन इस साल यह आंकड़ा 450 से बढ़कर 550 मेगावाट तक पहुंच गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


इसे भी पढ़ें; Cyber Fraud: फर्जी बीएसए बनकर लाखों की ठगी करने वाला जालसाज गिरफ्तार, पैसा मिलते ही नंबर करता था ब्लॉक

वैसे भी काशी में बिजली आपूर्ति की बात जब भी बैठकों में होती है, तो अधिकारियों की ओर से कटौती मुक्त होने की बात कही जाती है। इधर, आपूर्ति की व्यवस्था लड़खड़ा गई है। लहरतारा इलाके के महेशपुर, भिटारी से लेकर कंदवा, कंचनपुर, भगवानपुर आदि इलाकों में पिछले दो-तीन दिन से फाल्ट बढ़ने की वजह से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। उपकेंद्रों पर फोन करने पर कभी तार के ढीले होने को समस्या बताया जा रहा है, तो कहीं मेन सप्लाई बंद होने को वजह बताया जा रहा है। कंदवा और भगवानपुर कालोनी में दो दिन से बिजली की आवाजाही बनी हुई है।

ये भी जानें

वर्ष दिसंबर नवंबर अक्तूबर सितंबर
2024 536 485 680 788
2025 560 450 561 826

क्या बोले अधिकारी
सर्दी में अधिकांश जगहों पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का प्रयोग बढ़ जाता है। बिजली की खपत बढ़ने की यही बड़ी वजह है। जिले में बेहतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए उपकेंद्रों से जुड़े अधिकारियों को मॉनीटरिंग करते रहने के निर्देश दिए गए हैं। -राकेश कुमार, मुख्य अभियंता

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed