{"_id":"694e6a4cd6485ea18b05a3ba","slug":"bhu-phd-admission-ten-thousand-call-letters-issued-for-interviews-for-1788-positions-in-varanasi-2025-12-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"BHU PhD Admission: 1788 सीटों पर इंटरव्यू के लिए 10 हजार कॉल लेटर हुए जारी, 4900 से ज्यादा होंगे शामिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
BHU PhD Admission: 1788 सीटों पर इंटरव्यू के लिए 10 हजार कॉल लेटर हुए जारी, 4900 से ज्यादा होंगे शामिल
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Fri, 26 Dec 2025 04:28 PM IST
सार
Varanasi News: बीएचयू में पीएचडी के लिए कॉल लेटर जारी कर दिया गया है। कुल 4900 से ज्यादा आवेदक इंटरव्यू में शामिल होंगे। एक-एक अभ्यर्थी ने अलग-अलग विषयों में भी आवेदन किए हैं।
विज्ञापन
बीएचयू कैंपस में जाते विद्यार्थी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बीएचयू में पीएचडी आवेदन के लिए कॉल लेटर जारी करने का समय अब खत्म हो चुका है। अब तक 1788 सीटों पर कुल 10 हजार कॉल लेटर जारी कर अलग-अलग विषयों के लिए आवेदकों को इंटरव्यू के लिए बीएचयू में बुलाया गया है। हालांकि, 4900 से ज्यादा आवेदक इंटरव्यू में शामिल होंगे। एक-एक अभ्यर्थी ने अलग-अलग विषयों में भी आवेदन किए हैं। इसके तहत विषय आधारित आवेदनों की संख्या बढ़ गई। इनको कॉल लेटर नहीं मिला या इंटरव्यू के बाद वेटिंग में ही रह गए तो 12 फरवरी के बाद दाखिला मिल सकता है।
Trending Videos
संबद्ध कॉलेजों को 60 से ज्यादा पीएचडी सीटें
बीएचयू में एक ओर नए सत्र के दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो रही है तो वहीं दूसरी ओर पिछले सत्र के ही एडमिशन से नाखुश छात्र सेंट्रल ऑफिस के बाहर तीन दिन से कैंपस बदलने की मांग कर रहे हैं। बीएचयू में इस बार भी 60 से ज्यादा सीटें चार संबद्ध कॉलेजों को दी गई हैं। इसमें वसंत कन्या राजघाट, वसंता कॉलेज कमच्छा, डीएवी पीजी कॉलेज और आर्य महिला पीजी कॉलेज में पीएचडी कराई जाएगी। मांग करने वाले छात्रों का आरोप है कि आरक्षित सीटों के ही 13 आवेदकों को मेन कैंपस के बजाय संबद्ध कॉलेजों में प्रवेश दे दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिनको नहीं मिला कॉल लेटर, उनको भी मौका
बीएचयू के परीक्षा नियंता कार्यालय की ओर से बुलेटिन में जानकारी दी गई है कि सत्यापन और साक्षात्कार के लिए जिन्हें आमंत्रित नहीं किया गया है, उन उम्मीदवारों को दोबारा भी प्रवेश का मौका मिलेगा। इसके लिए उन्हें 12 फरवरी के बाद दूसरे चरण में आवेदन करना होगा। पात्र उम्मीदवार यदि कैंपस के संबंधित विभागों में नहीं पहुंचते हैं तो खाली सीटों को भरने के लिए दूसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी।
इसे भी पढ़ें; PHOTOS: तस्वीरों में देखें- बीएचयू की पुष्प प्रदर्शनी में दिखा फूलों का चंद्रयान, पुष्प कलश ने मोह लिया मन
सीट खाली रहीं तो होंगी शिफ्ट
पहले चरण की खाली सीटों को दूसरे में शिफ्ट कर दिया जाएगा। सीट स्थानांतरण में श्रेणी और विषय एक जैसा ही होगा। यानी यदि उस विषय में सीट खाली होगी तो ही उस विषय के आवेदकों को दाखिला दिया जाएगा। जिन उम्मीदवारों को पहले चरण में बुलाया गया था लेकिन वे प्रतीक्षा सूची में ही रह गए। उनके पहले चरण के साक्षात्कार के अंकों का उपयोग योग्यता निर्धारण के लिए किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें; PHOTOS: तस्वीरों में देखें- बीएचयू की पुष्प प्रदर्शनी में दिखा फूलों का चंद्रयान, पुष्प कलश ने मोह लिया मन
सीट खाली रहीं तो होंगी शिफ्ट
पहले चरण की खाली सीटों को दूसरे में शिफ्ट कर दिया जाएगा। सीट स्थानांतरण में श्रेणी और विषय एक जैसा ही होगा। यानी यदि उस विषय में सीट खाली होगी तो ही उस विषय के आवेदकों को दाखिला दिया जाएगा। जिन उम्मीदवारों को पहले चरण में बुलाया गया था लेकिन वे प्रतीक्षा सूची में ही रह गए। उनके पहले चरण के साक्षात्कार के अंकों का उपयोग योग्यता निर्धारण के लिए किया जाएगा।
