महामना की 164वीं जयंती पर आयोजित 66वीं मालवीय स्मृति पुष्प प्रदर्शनी में चंद्रयान मिशन के पुष्प रॉकेट ने तकनीक और संगम माघ मेले के पुष्प कलश ने परंपरा को एक साथ जोड़ा। पुष्प रॉकेट देखकर ऐसा लगा मानो वह चंद्रमा की ओर लॉन्च होने को तैयार हो। कलाकारों ने हजारों फूलों से इसे इस तरह सजाया कि रॉकेट के दोनों बूस्टर फायर के नीचे से धुआं निकलता हुआ भी दिखाया गया। तस्वीरों में देखें- मनमोहक सजावट...
PHOTOS: तस्वीरों में देखें- बीएचयू की पुष्प प्रदर्शनी में दिखा फूलों का चंद्रयान, पुष्प कलश ने मोह लिया मन
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Fri, 26 Dec 2025 02:19 PM IST
सार
Varanasi News: बीएचयू के संस्थापक भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर बृहस्पतिवार से पुष्प प्रदर्शनी लगाई गई। इस दौरान दो घंटे में 8700 लोग पहुंचे और हजारों फूलों के बीच भौरों की तरह से गुंजन करते रहे।
विज्ञापन
