सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   teenager who tried to resolve dispute shot dead two passersby also shot

UP: विवाद सुलझाने गए किशोर की गोली मारकर हत्या, दो राहगीरों को भी लगी गोली; इकलौता बेटा था समीर

संवाद न्यूज एजेंसी, बड़ागांव Published by: विकास कुमार Updated Thu, 25 Dec 2025 10:32 PM IST
सार

कक्षा 10 का छात्र समीर सिंह अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। बनारसी कृषि कार्य के अलावा सुरक्षा गार्ड की नौकरी करते हैं। बेटे का शव देख बेसुध हो गए।

विज्ञापन
teenager who tried to resolve dispute shot dead two passersby also shot
समीर की गोली मारकर हत्या - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

यूपी के वाराणसी स्थित थाना क्षेत्र के रसूलपुर दयालपुर बगीचे में गुरुवार शाम 6 बजे बाइक सवार बदमाशों ने समीर सिंह (14) की गोली मारकर हत्या कर दी। रामू यादव (35) और अभिषेक यादव भी गोली से घायल हो गए। दोनों घायलों को बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। रामू यादव को कमर में गोली लगी है। जबकि अभिषेक के पेट को छूते हुए गोली निकल गई। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं। डीसीपी गोमती जोन ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

Trending Videos

रसूलपुर गांव निवासी बनारसी सिंह का बेटा समीर सिंह चारा काटने वालीं मशीन का उपकरण मरम्मत कराकर घर लौट रहा था। शाम 6 बजे (दयालपुर) रसूलपुर गांव के बगीचे के पास सड़क किनारे इंदरपुर गांव निवासी रामू यादव और दोस्त अभिषेक यादव, समेत तीन अन्य युवक खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। तभी बाइक से दो युवक पहुंचे और रामू से विवाद करने लगे। समीर भी विवाद सुलझाने में जुट गया। इस बीच बाइक पर पीछे बैठे युवक ने असलहा निकालकर फायरिंग शुरू कर दी। चार राउंड की फायरिंग में सीने में गोली लगते ही समीर जमीन पर गिर पड़ा। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग सहम गए। कुछ ग्रामीणों ने बाइक सवार दोनों हमलावरों को घेरने की कोशिश की, लेकिन हवा में असलहा लहराते हुए वह भाग निकले।

विज्ञापन
विज्ञापन

ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और घायलों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। समीर को शिवपुर के निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया। वहां चिकित्सकों ने समीर को मृत घोषित कर दिया। अचेतावस्था में रामू यादव और अभिषेक को भर्ती कराया गया है।

बाइक लूटने के प्रयास में फायरिंग की आशंका
लोगों के अनुसार बदमाश रामू की बाइक छीनने का प्रयास कर रहे थे। रामू की बाइक पर अभिषेक बैठा था। विरोध करने पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। समीर बीच-बचाव और विवाद सुलझाने में हमलावरों के पास पहुंच गया। दो अन्य भी ग्रामीण कुछ दूरी पर थे। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि किसी प्रकार की रंजिश नहीं थी, विवाद अचानक हुआ था।

इकलौता बेटा था समीर
कक्षा 10 का छात्र समीर सिंह अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। बनारसी कृषि कार्य के अलावा सुरक्षा गार्ड की नौकरी करते हैं। बेटे का शव देख बेसुध हो गए। दो पक्षों के बीच विवाद में फायरिंग की बात सामने आई है। घटना के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है। पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। कुछ संदिग्धों से भी पूछताछ की जा रही है। - डीसीपी गोमती आकाश पटेल

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed