उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में दो गुटों के बीच हुए संघर्ष में एक युवक की हत्या के खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया। पोखरे से शव बरामद होने के बाद घरवालों में चीत्कार मच गई। वहीं शव देखकर हर किसी का कलेजा दहल उठा। घटना को लेकर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। आइए जानते हैं पूरा मामला...
{"_id":"694cf810dab4feb6f50dff0f","slug":"heinous-crime-story-of-vicky-murder-case-in-ghazipur-2025-12-25","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"UP: युवक को पीटकर दीवार से लड़ाते रहे सिर, गोली मारी, हाथ काटा फिर पोखरे में फेंका शव; खौफनाक हत्याकांड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: युवक को पीटकर दीवार से लड़ाते रहे सिर, गोली मारी, हाथ काटा फिर पोखरे में फेंका शव; खौफनाक हत्याकांड
अमर उजाला नेटवर्क, गाजीपुर।
Published by: प्रगति चंद
Updated Thu, 25 Dec 2025 02:08 PM IST
सार
Ghazipur News: गाजीपुर जिले में वर्चस्व की जंग में आरोपियों ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। विक्की की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसका शव बोरे में भरकर पोखरे में फेंक दिया।
विज्ञापन
विक्की की फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
Ghazipur murder case
- फोटो : अमर उजाला
बेरहमी से की गई विक्की की हत्या
गहमर कोतवाली के खेलूराय पट्टी में वर्चस्व की लड़ाई में आरोपियों ने खेमनराय पट्टी निवासी विक्की सिंह (23) को पहले मारपीट कर अधमरा कर दिया। इसके बाद सिर को दीवार और लोहे के गेट से लड़ाते रहे। इसके निशान भी दीवारों एवं गेट पर हैं। फिर कनपटी के पास तमंचा सटाकर गोली मार दी। हत्यारों का इससे भी मन नहीं भरा तो धारदार हथियार से वार कर हाथ काट दिया फिर चेहरे और गर्दन पर कई वार किए। इसके बाद बोरे में शव को भरकर पूरब पोखरे में फेंक दिया।
गहमर कोतवाली के खेलूराय पट्टी में वर्चस्व की लड़ाई में आरोपियों ने खेमनराय पट्टी निवासी विक्की सिंह (23) को पहले मारपीट कर अधमरा कर दिया। इसके बाद सिर को दीवार और लोहे के गेट से लड़ाते रहे। इसके निशान भी दीवारों एवं गेट पर हैं। फिर कनपटी के पास तमंचा सटाकर गोली मार दी। हत्यारों का इससे भी मन नहीं भरा तो धारदार हथियार से वार कर हाथ काट दिया फिर चेहरे और गर्दन पर कई वार किए। इसके बाद बोरे में शव को भरकर पूरब पोखरे में फेंक दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौके पर छानबीन करती पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
अंकित और सौरभ की तलाश कर रही पुलिस
आरोपियों ने विक्की के साथी अंकित सिंह और सौरभ सिंह की भी बेरहमी से पिटाई की। बृहस्पतिवार की दोपहर बाद सौरभ सिंह का शव भी बरामद हो गया। हालांकि अब तक अंकित का पता नहीं चल सका है। पुलिस लापता अंकित की तलाश कर रही है। वहीं, उसके परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। जिस तरह से हत्याकांड को अंजाम दिया गया, इससे पूरा इलाका सहमा हुआ है।
इसे भी पढ़ें; गाजीपुर में खूनी संघर्ष: पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, दो लोग लापता; परिजनों ने शव रख जाम किया हाईवे
आरोपियों ने विक्की के साथी अंकित सिंह और सौरभ सिंह की भी बेरहमी से पिटाई की। बृहस्पतिवार की दोपहर बाद सौरभ सिंह का शव भी बरामद हो गया। हालांकि अब तक अंकित का पता नहीं चल सका है। पुलिस लापता अंकित की तलाश कर रही है। वहीं, उसके परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। जिस तरह से हत्याकांड को अंजाम दिया गया, इससे पूरा इलाका सहमा हुआ है।
इसे भी पढ़ें; गाजीपुर में खूनी संघर्ष: पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, दो लोग लापता; परिजनों ने शव रख जाम किया हाईवे
Ghazipur murder case
- फोटो : अमर उजाला
भोर में एसओजी ने एक को उठाया, तब खुला भेद
घटना की सूचना सुबह लोगों ने पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची एसओजी टीम ने हमलावर पक्ष से एक आरोपी को उठा लिया। पुलिस की पूछताछ में उसने हत्या की बात बताई, जिसके बाद पोखरे में तलाश शुरू की गई। विक्की और सौरभ का शव बरामद किया गया, लेकिन अंकित सिंह का कुछ पता नहीं चल सका।
घटना की सूचना सुबह लोगों ने पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची एसओजी टीम ने हमलावर पक्ष से एक आरोपी को उठा लिया। पुलिस की पूछताछ में उसने हत्या की बात बताई, जिसके बाद पोखरे में तलाश शुरू की गई। विक्की और सौरभ का शव बरामद किया गया, लेकिन अंकित सिंह का कुछ पता नहीं चल सका।
विज्ञापन
Ghazipur murder case
- फोटो : अमर उजाला
तीन माह पुरानी रंजिश में वारदात को दिया गया अंजाम
गहमर कोतवाली क्षेत्र के बुढ़वा महादेव मंदिर के पास 27 सितंबर की शाम चार बजे वर्चस्व की लड़ाई दो गुटों में हुई थी। इस मामले में कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक राजीव पांडेय ने तहरीर दिया था कि वर्चस्व की लड़ाई में दो पक्षों की ओर से कई राउंड फायरिंग हुई थी। इस मामले में उन्होंने पट्टी भैरव राय निवासी बब्बन सिंह उर्फ सौरभ, खेमनराय पट्टी निवासी विक्की सिंह, विकास सिंह, चंदन सिंह, अभिषेक सिंह, गहमर पट्टी खेलूराय निवासी अमित सिंह, खेलू राय निवासी अमन सिंह, शैलेश सिंह, अरविंद सिंह और विनय यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। करीब तीन माह बाद यह वर्चस्व की लड़ाई खूनी संघर्ष में बदल गई।
गहमर कोतवाली क्षेत्र के बुढ़वा महादेव मंदिर के पास 27 सितंबर की शाम चार बजे वर्चस्व की लड़ाई दो गुटों में हुई थी। इस मामले में कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक राजीव पांडेय ने तहरीर दिया था कि वर्चस्व की लड़ाई में दो पक्षों की ओर से कई राउंड फायरिंग हुई थी। इस मामले में उन्होंने पट्टी भैरव राय निवासी बब्बन सिंह उर्फ सौरभ, खेमनराय पट्टी निवासी विक्की सिंह, विकास सिंह, चंदन सिंह, अभिषेक सिंह, गहमर पट्टी खेलूराय निवासी अमित सिंह, खेलू राय निवासी अमन सिंह, शैलेश सिंह, अरविंद सिंह और विनय यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। करीब तीन माह बाद यह वर्चस्व की लड़ाई खूनी संघर्ष में बदल गई।
