{"_id":"694ce5f33e9c89a8380898b8","slug":"ghazipur-murder-news-young-man-killed-two-youth-missing-family-protested-and-blocked-highway-2025-12-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"गाजीपुर में खूनी संघर्ष: पुरानी रंजिश में दो युवकों की हत्या, एक लापता; परिजनों ने शव रख जाम किया हाईवे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गाजीपुर में खूनी संघर्ष: पुरानी रंजिश में दो युवकों की हत्या, एक लापता; परिजनों ने शव रख जाम किया हाईवे
अमर उजाला नेटवर्क, गाजीपुर।
Published by: प्रगति चंद
Updated Thu, 25 Dec 2025 12:51 PM IST
सार
Ghazipur News: गाजीपुर जिले में दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष हुआ, जिसमें दो युवकों की हत्या कर शव को पोखरे में फेंक दिया गया। वहीं एक युवक लापता है। जिसकी तलाश जारी है।
विज्ञापन
मौके पर छानबीन करती पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गाजीपुर जिले के गहमर कोतवाली के खेलूराय पट्टी में खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया। यहां वर्चस्व की लड़ाई में विक्की सिंह (23) और सौरभ सिंह (24) की हत्या कर शव को पोखरे में फेंक दिया गया। जबकि पट्टी भीव राय निवासी अंकित सिंह (25) लापता है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। उधर घरवालों ने उसकी भी हत्या का आरोप लगाया है। इस हत्याकांड से आक्रोशित ग्रामीणों व पीड़ित परिजनों ने बृहस्पतिवार को शव चौकी पर कोतवाली के सामने रखकर एएनएच 124 सी मार्ग को जाम कर दिया है।
Trending Videos
क्या है पूरा मामला
गहमर खेमनराय पट्टी निवासी विक्की सिंह, अंकित सिंह और सौरभ सिंह रात करीब 11.30 बजे एक ही बाइक से खेलूराय पट्टी गए थे। इसी दौरान दो गुटों में विवाद हो गया। आरोप है कि विक्की को बेरहमी से पीटकर हत्या कर शव को बोरे में भरकर पोखरे में फेंक दिया गया। ग्रामीणों की सूचना पर बृहस्पतिवार की सुबह पुलिस व एसओजी ने जब एक आरोपी को उठाया तब जाकर हत्याकांड का खुलासा हुआ। जिसके बाद पुलिस ने पोखरे से विक्की सिंह का शव बरामद किया। कुछ देर बाद सौरभ का भी शव बरामद कर लिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इधर, गोताखोरों के सहारे पुलिस अंकित सिंह की तलाश में जुटी हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल सोनकर ने बताया कि बुधवार की रात्रि को खेलूराय पट्टी में दो पक्षों के बीच पूर्व के विवाद को लेकर मारपीट हुई। जिसमें एक पक्ष में तीन लोग थे। दूसरे पक्ष द्वारा इन तीनों के साथ मारपीट की गई, जिसमें विक्की सिंह नामक व्यक्ति की मौत हो गई। दो अन्य व्यक्ति जो विक्की सिंह के साथ थे, उनमें से सौरभ का भी शव मिल गया है। जबकि अंकित की तलाश की जा रही है। मौके पर पुलिस बल मौजूद है। घटना के सत्यता की जांच की जा रही है। इस प्रकरण में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी। कानून व्यवस्था संबंधी कोई समस्या नहीं है।
इसे भी पढ़ें; Cough Syrup Case: भोला और शुभम की 38 करोड़ रुपये की संपत्ति होगी जब्त, मिर्जापुर में तीसरा आरोपी शिवम गिरफ्तार
तीन माह पुरानी रंजिश में बहा खून
गहमर कोतवाली क्षेत्र के बुढ़वा महादेव मंदिर के पास 27 सितंबर की शाम चार बजे वर्चस्व की लड़ाई दो गुटों में हुई थी। इस मामले में कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक राजीव पांडेय ने तहरीर दिया था कि वर्चस्व की लड़ाई में दो पक्षों की ओर से कई राउंड फायरिंग हुई। इस मामले में उन्होंने पट्टी भैरव राय निवासी बब्बन सिंह उर्फ सौरभ, खेमनराय पट्टी निवासी विक्की सिंह, विकास सिंह, चंदन सिंह, अभिषेक सिंह, गहमर पट्टी खेलूराय निवासी अमित सिंह, खेलू राय निवासी अमन सिंह, शैलेश सिंह, अरविंद सिंह और विनय यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। करीब तीन माह बाद यह वर्चस्व की लड़ाई खूनी संघर्ष में बदल गई।
