{"_id":"694c4c75ff723d1f4c0faf98","slug":"sadar-won-the-senior-boys-kabaddi-competition-ghazipur-news-c-313-1-svns1019-144426-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghazipur News: सीनियर बालकों की कबड्डी में सदर ने मारी बाजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghazipur News: सीनियर बालकों की कबड्डी में सदर ने मारी बाजी
विज्ञापन
नगर के गोराबाजार स्थित नेहरू स्टेडियम में आयोजित सांसद खेल स्पर्धा में विजेता टीम को सम्मानित
- फोटो : udhampur news
विज्ञापन
गाजीपुर। खेल विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन शहर के विभिन्न मैदानों पर किया गया है।
बुधवार को बालकों की कबड्डी, वॉलीबाल और बालक-बालिकाओं की सभी वर्गों में हॉकी प्रतियोगिता हुई। कबड्डी में सीनियर बालक वर्ग में सदर ने सैदपुर विधान सभा को 19-16 के अंतर से हरा दिया।
क्रीड़ाधिकारी अरविंद यादव ने बताया कि जूनियर वर्ग का फाइनल जंगीपुर एवं सैदपुर के बीच खेला गया, जिसमें सैदपुर की टीम 14-9 से विजयी रही। सब जूनियर वर्ग में जमानिया और जंगीपुर के बीच मैच हुआ, जिसमें जंगीपुर ने 24-13 के अंतर से बाजी मारी।
हॉकी प्रतियोगिता में बालकों की 5 एवं बालिकाओं की 2 टीमों ने प्रतिभाग किया। सब जूनियर बालक वर्ग का फाइनल सदर एवं सैदपुर के बीच खेला गया, जिसमें सैदपुर की टीम 1-0 से विजयी रही।
सीनियर बालिका वर्ग का फाइनल सदर और सैदपुर के बीच खेला गया, जिसमें सैदपुर ने 3-1 से जीत दर्ज की। क्रिकेट में कुल 5 टीमों ने प्रतिभाग किया, जिसमें सीनियर बालिका वर्ग का फाइनल सदर और सैदपुर के बीच खेला गया, जिसमें सैदपुर ने 1-0 से विजय प्राप्त की।
उन्होंने बताया कि वॉलीबाल में सब जूनियर वर्ग का फाइनल जमानिया और सदर के बीच खेला गया, जिसमें सदर ने 25-12 से बाजी मारी। जूनियर वर्ग में जखनिया और सदर के बीच मैच खेला गया, जिसमें सदर 30-20 अंकों के अंतर से विजयी रहा। सीनियर वर्ग में जमानिया और जंगीपुर के बीच मैच खेला गया, जिसमें जमानिया ने 20-11 से जीत दर्ज की।
खिलाड़ियों को पुरस्कर वितरण मुख्य अतिथि राज्यसभा की सांसद डॉ. संगीता बलवंत ने किया। इस अवसर पर संयोजक राजन प्रजापति, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सदर आंचल, मो. मोईन, पारसनाथ सिंह, विनोद शर्मा, अनिल, राजेश सिंह, सेराज खान, अजय गुप्ता, अंजनी वर्मा, इंद्रदेव, फरोग अलवी आदि थे।
Trending Videos
बुधवार को बालकों की कबड्डी, वॉलीबाल और बालक-बालिकाओं की सभी वर्गों में हॉकी प्रतियोगिता हुई। कबड्डी में सीनियर बालक वर्ग में सदर ने सैदपुर विधान सभा को 19-16 के अंतर से हरा दिया।
क्रीड़ाधिकारी अरविंद यादव ने बताया कि जूनियर वर्ग का फाइनल जंगीपुर एवं सैदपुर के बीच खेला गया, जिसमें सैदपुर की टीम 14-9 से विजयी रही। सब जूनियर वर्ग में जमानिया और जंगीपुर के बीच मैच हुआ, जिसमें जंगीपुर ने 24-13 के अंतर से बाजी मारी।
विज्ञापन
विज्ञापन
हॉकी प्रतियोगिता में बालकों की 5 एवं बालिकाओं की 2 टीमों ने प्रतिभाग किया। सब जूनियर बालक वर्ग का फाइनल सदर एवं सैदपुर के बीच खेला गया, जिसमें सैदपुर की टीम 1-0 से विजयी रही।
सीनियर बालिका वर्ग का फाइनल सदर और सैदपुर के बीच खेला गया, जिसमें सैदपुर ने 3-1 से जीत दर्ज की। क्रिकेट में कुल 5 टीमों ने प्रतिभाग किया, जिसमें सीनियर बालिका वर्ग का फाइनल सदर और सैदपुर के बीच खेला गया, जिसमें सैदपुर ने 1-0 से विजय प्राप्त की।
उन्होंने बताया कि वॉलीबाल में सब जूनियर वर्ग का फाइनल जमानिया और सदर के बीच खेला गया, जिसमें सदर ने 25-12 से बाजी मारी। जूनियर वर्ग में जखनिया और सदर के बीच मैच खेला गया, जिसमें सदर 30-20 अंकों के अंतर से विजयी रहा। सीनियर वर्ग में जमानिया और जंगीपुर के बीच मैच खेला गया, जिसमें जमानिया ने 20-11 से जीत दर्ज की।
खिलाड़ियों को पुरस्कर वितरण मुख्य अतिथि राज्यसभा की सांसद डॉ. संगीता बलवंत ने किया। इस अवसर पर संयोजक राजन प्रजापति, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सदर आंचल, मो. मोईन, पारसनाथ सिंह, विनोद शर्मा, अनिल, राजेश सिंह, सेराज खान, अजय गुप्ता, अंजनी वर्मा, इंद्रदेव, फरोग अलवी आदि थे।
