{"_id":"694d8fa23f4d66e3450129f8","slug":"ravi-who-arrived-from-mumbai-two-days-ago-with-his-family-had-gone-to-sonbhadra-to-pick-up-his-younger-brother-on-his-birthday-mirzapur-news-c-192-1-svns1035-145793-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"दर्दनाक हादसा: जन्मदिन मनाने बाइक से निकले थे चार युवक, हादसे में दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत; एक गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दर्दनाक हादसा: जन्मदिन मनाने बाइक से निकले थे चार युवक, हादसे में दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत; एक गंभीर
अमर उजाला नेटवर्क, सोनभद्र।
Published by: वाराणसी ब्यूरो
Updated Fri, 26 Dec 2025 10:59 AM IST
सार
Sonbhadra News: सोनभद्र जिले में दर्दनाक हादसा हुआ। रॉबर्ट्सगंज-खलियारी मार्ग पर लसड़ा गांव के पास सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। सभी युवक जन्मदिन मनाने के लिए बाइक से गए थे। वापस लौटते समय हादसा हुआ।
विज्ञापन
हादसे के बाद रोते- बिलखते परिजन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज-खलियारी मार्ग पर लसड़ा गांव के पास बृहस्पतिवार की देर शाम सड़क हादसे में बाइक सवार सगे भाइयों समेत तीन युवकों की मौत हो गई। हादसे में चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हुआ। उसे प्राथमिक उपचार के बाद ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। चारों युवक मिर्जापुर के राजगढ़ के निवासी थे। वह जन्मदिन मनाने रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र स्थित ननिहाल आए थे।
कैसे हुआ हादसा
मिर्जापुर के राजगढ़ निवासी रमेश शर्मा का पुत्र रवि (24) मुंबई में रहकर काम करता था। दो दिन पहले वह घर आया था। बृहस्पतिवार को उसके छोटे भाई मनीष (22) का जन्मदिन था। मनीष रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के कुसुम्हा स्थित ननिहाल में रहता था। उसका जन्मदिन मनाने के लिए रवि, अपने चचेरे भाई अविनाश (19) और रिश्तेदार राजगढ़ के ही दरबान निवासी शुभम (18) को लेकर बाइक से कुसुम्हा आया। यहां से मनीष को लेकर चारों एक ही बाइक से राजगढ़ लौट रहे थे।
लसड़ा गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे खड़ी बांस लदे ट्रैक्टर- ट्राली में उनकी बाइक टकरा गई। हादसे में चारों युवक गंभीर रूप से घायल हुए। घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस से सभी को मेडिकल कॉलेज लोढ़ी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने रवि, मनीष और शुभम को मृत घोषित कर दिया।
इसे भी पढ़ें; UP: युवक को पीटकर दीवार से लड़ाते रहे सिर, गोली मारी, हाथ काटा फिर पोखरे में फेंका शव; खौफनाक हत्याकांड
अविनाश की हालत गंभीर देख उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। कोतवाल माधव सिंह ने बताया कि तीन युवकों की हादसे में मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
Trending Videos
कैसे हुआ हादसा
मिर्जापुर के राजगढ़ निवासी रमेश शर्मा का पुत्र रवि (24) मुंबई में रहकर काम करता था। दो दिन पहले वह घर आया था। बृहस्पतिवार को उसके छोटे भाई मनीष (22) का जन्मदिन था। मनीष रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के कुसुम्हा स्थित ननिहाल में रहता था। उसका जन्मदिन मनाने के लिए रवि, अपने चचेरे भाई अविनाश (19) और रिश्तेदार राजगढ़ के ही दरबान निवासी शुभम (18) को लेकर बाइक से कुसुम्हा आया। यहां से मनीष को लेकर चारों एक ही बाइक से राजगढ़ लौट रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
लसड़ा गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे खड़ी बांस लदे ट्रैक्टर- ट्राली में उनकी बाइक टकरा गई। हादसे में चारों युवक गंभीर रूप से घायल हुए। घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस से सभी को मेडिकल कॉलेज लोढ़ी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने रवि, मनीष और शुभम को मृत घोषित कर दिया।
इसे भी पढ़ें; UP: युवक को पीटकर दीवार से लड़ाते रहे सिर, गोली मारी, हाथ काटा फिर पोखरे में फेंका शव; खौफनाक हत्याकांड
अविनाश की हालत गंभीर देख उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। कोतवाल माधव सिंह ने बताया कि तीन युवकों की हादसे में मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
