Varanasi News Today: कफ सिरप कांड के सरगना शुभम के साझेदारों पर शिकंजा, पूर्व छात्र नेता रडार पर; पढ़ें- खबरें
Varanasi News: कफ सिरप कांड के सरगना शुभम जायसवाल के साझेदारों पर जांच एजेंसियों ने शिकंजा कसना शुरू किया है। इनमें हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज के कई छात्र नेताओं को रडार पर लिया गया है। इसके साथ ही पढ़ें- वाराणसी की अन्य क्राइम की खबरें...
विस्तार
कोडीनयुक्त कफ सिरप मामले में 50 हजार के इनामी शुभम जायसवाल के साझेदारों की जांच शुरू हो चुकी है। पिछले तीन साल में शुभम के साथ रहने वाले, बिजनेस पार्टनर, ड्रग फर्म, बैंक खातों की व्यवस्था करने वाले भी जांच एजेंसियों के रडार पर हैं। मुख्यमंत्री के कुछ नेताओं के नाम लिए जाने के बाद जांच एजेंसियों ने रफ्तार भी बढ़ा दी है।
हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज के कई छात्र नेताओं को रडार पर लिया गया है। दिवाली पर शहर भर में शुभम के शुभकामना संदेश वाले होर्डिंग में छपने वाले अधिवक्ताओं, छात्र नेताओं को भी जांच एजेंसियां नोटिस भेजने की तैयारी में हैं। 100 से ज्यादा मोबाइल नंबर की जांच की जा रही है। कोतवाली थाने में कई चौंकाने वाले नाम प्राथमिकी में बढ़ाए जा सकते हैं।
40 फर्म संचालकों पर प्राथमिकी दर्ज किए जाने के साथ ही 22 ड्रग लाइसेंस निरस्त किए जा चुके हैं। वाराणसी समेत आसपास जिलों में 100 से अधिक फर्में चिन्हित हुई हैं जो शैली ट्रेडर्स के जरिये कफ सिरप की खरीद फरोख्त में शामिल हैं। शुभम जायसवाल ने दिवाली पर उपहार स्वरूप शहर में 150 आईफोन प्रभावशाली लोगों को दिए थे। आईफोन खरीद के बिल जांच एजेंसियों को मिले हैं। जिन प्रभावशाली लोगों को आईफोन उपहार में दिए गए, उन सभी की जानकारी जांच एजेंसियों के पास हैं। आईफोन प्राप्त करने वालों ने कफ सिरप कांड शुरू होने के बाद से मोबाइल ऑफ भी कर लिए हैं।
फंदे से लटका मिला जलकल विभाग का संविदा चालक, तीन पर हत्या का आरोप
लंका थाना क्षेत्र के रमना इलाके में प्लांट परिसर में बने एक कमरे में बुधवार सुबह जलकल विभाग में संविदा पर तैनात चालक लवकुश पटेल (24) निवासी गजापुर राजातालाब का शव फंदे से लटकता मिला।
घटना की सूचना गार्ड रंजीत पटेल ने पुलिस और परिजनों को दी। पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के भाई संदीप पटेल ने बृजेश पटेल, राहुल और गार्ड रंजीत कुमार पटेल के खिलाफ हत्या का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज कराई। संदीप का आरोप है कि बुधवार सुबह करीब 4.30 बजे रमना निवासी और कंपनी के गार्ड रंजीत कुमार पटेल ने फोन कर उसे प्लांट में बुलाया और घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचा तो कोई नहीं था।
पुलिस के पहुंचने पर दरवाजा खुलवाया तो भीतर लवकुश का शव पड़ा मिला। तीनों आरोपी बाहर से दरवाजा बंद कर भाग गए थे। लवकुश ने मंगलवार रात अपनी बहन रेखा पटेल से फोन पर बातचीत की थी और बताया था कि पार्टी के नाम पर तीनों ने उसे रोका है। आरोपियों ने भी बारी-बारी से बात की थी। लवकुश ने अपनी पत्नी से भी रात में बात कर सुबह घर आने की बात कही थी। थाना प्रभारी लंका राजकुमार शर्मा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें; गाजीपुर में खूनी संघर्ष: पुरानी रंजिश में दो युवकों की हत्या, एक लापता; परिजनों ने शव रख जाम किया हाईवे
दो थानों की पुलिस ने ऑनलाइन एप से जुआ खेलते आठ को पकड़ा
कैंट और लक्सा थाना पुलिस ने ऑनलाइन एप भाग्य लक्ष्मी पर जुआ खेल रहे आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया। कैंट थाना पुलिस ने पांच आरोपियों को मिंट हाउस के पास से ऑटो में बैठकर जुआ खेलते पकड़ा। आरोपियों की पहचान रतन कुमार निवासी नदेसर, अभिषेक सिंह निवासी बड़ागांव, तिलकधारी प्रजापति निवासी शिवपुर, राजकुमार जायसवाल निवासी सिगरा और जिसरूल हक निवासी अर्दली बाजार के रूप में हुई। थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि जुआ खेलने में इस्तेमाल ऑटो को जब्त कर सीज कर दिया गया है। फड़ से 11 हजार रुपये मिले। प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। वहीं, लक्सा थाना पुलिस ने सूरजकुंड के पास भाग्य लक्ष्मी एप से जुआ खेल रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान शांतनु चौरसिया (23) निवासी सूरजकुंड, अशोक कुमार श्रीवास्तव (55) निवासी लक्सा और काजू (46) निवासी चंदौली के रूप में हुई है। मौके से 2105 रुपये और मोबाइल बरामद किया गया। थाना प्रभारी राजू कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
पांच ऑटो सीज, पांच का चालान
अतिक्रमण के खिलाफ जारी अभियान के तहत बुधवार को मिर्जामुराद पुलिस ठटरा अंडरपास के पास सर्विस मार्ग पर गलत तरीके से खड़े पांच ऑटो रिक्शा को सीज और पांच ऑटो का चालान किया गया। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि वाराणसी और प्रयागराज की ओर जाने वाले सर्विस मार्ग पर अवैध रूप से खड़े ऑटो यातायात में बाधा बन रहे थे। ऐसे में कार्रवाई की गई।
बंद घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी
रोहनिया थाना क्षेत्र के गजाधरपुर में मंगलवार रात चोर ने चिंता सिंह के घर को खंगाला। चिंता सिंह ने बताया कि एक सप्ताह पहले वह मायके अवही चंदौली आई थी। बुधवार को पड़ोसियों ने सूचना दी कि घर का ताला टूटा है। घर पहुंचने पर देखा कि आलमारी से 50 हजार नकद और जेवरात चोरी है। प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह ने बताया कि तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। सीसी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है।
घर के पास मोबाइल चलाने से मना किया तो पीटा
जैतपुरा थाना क्षेत्र के चौकाघाट के ढेलवरिया में मोबाइल को लेकर विवाद में मारपीट हुई। पीड़ित बनारसी लाल (48) ने आरोपी फैलू और बीरू समेत 6 अज्ञात युवकों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस को तहरीर में आरोप लगाया कि 22 दिसंबर की रात 10.30 बजे घर पहुंचा तो फैलू मोबाइल चला रहा था। मना करने पर उसने बीरू समेत अन्य लोगों को बुलाकर पीटा। थाना प्रभारी उपेंद्र सिंह ने बताया आरोपियों की तलाश की जा रही है।
1144 वाहनों की जांच, 26 वाहनों से हटाए हूटर, 5.55 लाख रुपये का जुर्माना
कमिश्नरेट में दोपहिया वाहनों में मोडिफाइड साइलेंसर, हूटर और प्रेशर हॉर्न के अवैध प्रयोग पर प्रभावी अंकुश लगाने को लेकर सोमवार रात विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। 1144 वाहनों की जांच की गई। 26 वाहनों में अवैध हूटर और 67 वाहनों में प्रेशर हॉर्न पाए गए। 22 चालान (हूटर) और 66 (प्रेशर हॉर्न) पर किए गए। 1 वाहन को सीज और 18 का चालान किया गया। 1843 दोपहिया की जांच में 167 में मोडिफाइड साइलेंसर मिले। 140 का चालान व 27 वाहन सीज किए गए। 5,55,500 रुपये का शमन शुल्क लगाया गया। 87 वाहनों का चालान किया गया। अपर पुलिस आयुक्त, कानून-व्यवस्था और मुख्यालय शिवहरी मीणा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस प्रकार के विशेष चेकिंग अभियान चलाए जाएं। यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाए व नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें।
आंगनबाड़ी केंद्र में चोरी, एलईडी टीवी व बैटरियां ले उड़े चोर
लोहता थाना क्षेत्र के ऊंचगांव के प्राथमिक विद्यालय में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र में सोमवार रात हुई चोरी के मामले में बुधवार को प्रधानाध्यापिका की तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जानकारी मंगलवार सुबह प्रधानाध्यापिका सरोज कुमारी के विद्यालय पहुंचने पर हुई। सरोज कुमारी ने बताया कि दरवाजे की कुंडी काटकर केंद्र से एक एलईडी टीवी, लाइब्रेरी में लगी चार बैटरियां और बच्चों के सामान चोरी कर लिए गए। प्रधान को सूचना देने के बाद पुलिस को अवगत कराया गया। थाना प्रभारी राजबहादुर मौर्य ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
400 ग्राम गांजे के साथ एक गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस ने हरिश्चंद्र डिग्री कॉलेज के पास से एक युवक को 400 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने खुद को औसानगंज निवासी विकास कुमार बताया। बताया कि बिहार से गांजा लाकर मैदागिन में बेचता है। थाना प्रभारी दयाशंकर सिंह ने बताया कि बीते दिनों आरोपी का गांजा बेचते वीडियो वायरल हुआ था। प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा गया।
11वीं के छात्र और भाई को पीटा
डीएवी इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले कक्षा 11 के छात्र हर्ष शर्मा (17) और उसके बड़े भाई राज शर्मा (21) निवासी प्रह्लाद घाट को स्कूल के ही छात्र अजीत यादव और योगेश यादव बुलबुल समेत करीब 6-7 युवकों ने पीट कर घायल कर दिया। पुलिस को तहरीर में राज शर्मा ने बताया कि हर्ष को अजीत और योगेश ने पीटा था। आरोपियों से पूछताछ के लिए जब पहुंचा तो सभी ने उसकी भी पिटाई की। कोतवाली थाना प्रभारी दया शंकर सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। सीसी फुटेज की मदद से जांच की जा रही है।
एक माह पहले घर से निकले थे, पकड़े गए
मिर्जामुराद क्षेत्र के गांव से एक महीने पहले घर से निकले प्रेमी युगल को मिर्जामुराद पुलिस ने बुधवार को मिर्जापुर के एक गांव से बरामद किया। पिता ने मिर्जामुराद थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। आरोप गांव के ही एक नाबालिग पर लगा था। बुधवार को सर्विलांस पुलिस ने दोनों को ट्रेस किया और स्थानीय पुलिस की मदद से उन्हें पकड़ा। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि किशोरी का मेडिकल कराने के बाद रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
व्हाट्सएप बॉट पर तीन दिन में मिलीं 87 शिकायतें, सबसे ज्यादा अवैध हथियार की
अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए वाराणसी परिक्षेत्र में जारी व्हाट्सएप बॉट पुलिस सतर्क मित्र पर तीन दिन में सबसे ज्यादा शिकायतें जौनपुर और गाजीपुर से मिली हैं। पशु तस्करी की तीन, अवैध मादक पदार्थ की छह, अवैध हथियार की 10, जुआ-सट्टा की दो, छेड़खानी वाले स्थान की चार, अवैध खनन-ओवरलोड वाहन 10, जबरन वसूली-पुलिस भ्रष्टाचार की पांच, जबरन धर्म परिवर्तन की एक और 46 अन्य तरह की शिकायतें मिली हैं। इसकी जांच डीआईजी रेंज ने शुरू करा दी है।
जौनपुर से 38 शिकायतें, गाजीपुर में 36 और चंदौली से 13 शिकायतें मिली हैं। डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि 20 से 23 दिसंबर तक कुल 87 शिकायतें आईं। अवैध गतिविधियों जैसे पशु तस्करी, शराब तस्करी, हथियार तस्करी, देह व्यापार, पुलिस भ्रष्टाचार, ओवरलोड वाहन, अवैध खनन आदि सूचनाएं पुलिस सतर्क मित्र व्हाट्सएप बॉट नंबर 7839860411 पर दी जा सकती हैं। सूचना देने वालों का नाम और पता गोपनीय रखा जाएगा। विभाग के लोगों को भी पता नहीं चल पाएगा कि किसने और कहां से शिकायत की है।
