Success Story : दिल्ली की रिया को सफलता के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स से मिली पहली जॉब, जानें कैसे
अगर आप भी रोजगार की तलाश में हैं तो दिल्ली की रिया गर्ग की तरह सफलता के मास्टर डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की मदद से कुछ ही हफ्तों में पहली जॉब हासिल कर सकते हैं।

विस्तार
दिल्ली की रिया को सफलता के मास्टर डिजिटल मार्केटिंग कोर्स से पहली जॉब हासिल हो चुकी है। अपनी सक्सेस स्टोरी पर रिया ने कहा कि मैंने 12वीं के बाद बीबीए किया था। ताकि मैं एमबीए करके एक बेहतर जॉब हासिल कर सकूं। लेकिन इसी बीच मुझे अमर उजाला अखबार में सफलता का एड दिखा। मैंने अपनी बहन से इस बारे में मशवरा किया। फिर सफलता के काउंसलर्स से बात की और मास्टर डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम में दाखिला ले लिया। सफलता में आने के बाद मैंने वेबसाइट बिल्डिंग, एसईओ, एसएमएम, फेसबुक और गूगल पर एड कैसे रन होते हैं ये सीखा। इसके बाद ऑन जॉब ट्रेनिंग में मुझे नोएडा सफलता हेड ऑफिस आना पड़ा। इस ट्रेनिंग में मैंने प्रक्टिकल किये। यहां ब्लागिंग कैसे करते हैं, एसईओ कैसे करते हैं, इंटरव्यू कैसे देना है जैसी बहुत सी चीजें सीखी। जिसकी बदौलत आज मुझे केआर नेटवर्क क्लाउड में डिजिटल मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव की जॉब हासिल हो गई है। मैं उन युवाओं से ये कहना चाहूंगी जो रोजगार की तलाश कर रहे हैं कि डिजिटल मार्केटिंग बहुत बड़ा फील्ड है इसमें अपना कॅरिअर आप सभी बना सकते हैं। आने वाले कई वर्षों तक डिजिटल मार्केटिंग हमारे बीच रहने वाली है तो कॅरिअर को कोई खतरा भी नहीं है।

ये भी सीखें
प्रोफेशनल डिजिटल मार्केटिंग
एडवांस डिजिटल मार्केटिंग
एडवांस ग्राफिक डिजाइन
मास्टर डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम की खूबियां
-
100 फीसद प्लेसमेंट अपॉरचुनिटी
- 150 घंटे लाइव इंटरेक्टिव क्लासेस
- 40 लर्निंग टूल्स
- 20+ मॉड्यूल्स
- 10 केस स्टडीज
- गूगल सर्टिफाइड अनुभवी फैकल्टी द्वारा प्रशिक्षण
- साप्ताहिक डाउट क्लीयरिंग सेशन
- इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स के साथ मास्टर क्लास
- कम्प्लीमेंट्री कोर्स-सॉफ्ट स्किल्स
- डिजिटल मार्केटिंग ई बुक
- डिजिटल मार्केटिंग मॉक टेस्ट
सफलता के साथ बनाएं अपना कॅरिअर
देश की जानी - मानी ऐडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को एक किसी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। इतना ही नहीं सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए भी सफलता पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्सेज हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं। तो फिर देर किस बात की आज ही सफलता से जुड़ें और अपना शानदार करियर बनाएं। आप अपने फोन में safalta app डाउनलोड करके भी इन कोर्सेज से जुड़ सकते हैं।