UGC NET Admit Card: यूजीसी नेट परीक्षा 31 दिसंबर से, जल्द जारी होगा प्रवेश पत्र; जानें डाउनलोड करने का तरीका
UGC NET December Admit Card 2025: यूजीसी नेट परीक्षा 31 दिसंबर से शुरू होने वाली है। उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र का इंतजार है, जोकि बहुत जल्द जारी कर दिया जाएगा। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का तरीका नीचे बताया गया है।
विस्तार
UGC NET December 2025 Admit Card: यूजीसी नेट दिसंबर 2025 सत्र की परीक्षा को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। अब उम्मीदवारों की नजरें एडमिट कार्ड पर टिकी हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी बेसब्री से एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही यूजीसी नेट दिसंबर 2025 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर सकती है।
जिन उम्मीदवारों ने सफलतापूर्वक आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in के माध्यम से अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे। कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने या जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) प्राप्त करने की चाह रखने वाले लाखों अभ्यर्थियों के लिए यह परीक्षा बेहद महत्वपूर्ण है।
31 दिसंबर से शुरू होगी परीक्षा
जारी कार्यक्रम के अनुसार, यूजीसी नेट दिसंबर 2025 की परीक्षा 31 दिसंबर 2025 से शुरू होगी। यह परीक्षा देश के विभिन्न शहरों में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्र और शिफ्ट से जुड़ी पूरी जानकारी उम्मीदवारों को उनके एडमिट कार्ड पर उपलब्ध कराई जाएगी।
पिछले रूझानों के आधार पर देखा जाए तो आमतौर पर प्रवेश पत्र परीक्षा तिथि से तीन या चार दिन पहले जारी किया जाता है। हालांकि, प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि आधिकारिक तौर पर साझा नहीं की गई है, लेकिन इसे जल्द जारी होने की उम्मीद है।
परीक्षा केंद्र पर ले जाने वाले आवश्यक दस्तावेज
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उस पर दिए गए सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ना जरूरी है। परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को अपना एडमिट कार्ड, एक वैध फोटो पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी) और एक पासपोर्ट साइज फोटो साथ लेकर जाना अनिवार्य होगा। एडमिट कार्ड या पहचान पत्र के अभाव में किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
उम्मीदवारों के लिए जरूरी सलाह
अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड से संबंधित किसी भी तरह की अफवाह या फर्जी सूचना से बचें और केवल आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी पर ही भरोसा करें। किसी प्रकार की तकनीकी समस्या या सहायता के लिए एनटीए की हेल्प डेस्क से संपर्क किया जा सकता है।
परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए यह समय बेहद अहम है, क्योंकि एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उन्हें परीक्षा केंद्र तक पहुंचने की योजना बनाने में आसानी होगी।
यूजीसी नेट परीक्षा का महत्व
यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन साल में दो बार किया जाता है। यह परीक्षा भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए पात्रता तथा जूनियर रिसर्च फेलोशिप के चयन हेतु आयोजित होती है। परीक्षा 85 से अधिक विषयों में कराई जाती है। इसमें दो पेपर होते हैं, जिन्हें हल करने के लिए कुल तीन घंटे का समय निर्धारित होता है।
यूजीसी नेट दिसंबर का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर उपलब्ध "UGC NET December 2025 Admit Card" लिंक पर क्लिक करें।
- अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
- स्क्रीन पर दिखाया गया सिक्योरिटी पिन भरकर सबमिट करें।
- एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल लें।