Prayagraj : नये कलेवर में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट, लजीज व्यंजन के साथ वाटर स्पोर्ट्स का मजा
फ्लोटिंग रेस्टोरेंट अब नये कलेवर में लोगों को दोहरा आनंद देने के लिए तैयार है। यहां पर अब लोगों को लजीज व्यंजोन के साथ वाटर स्पोर्ट्स का भी मजा मिलेगा। जिसकी शुरूआत एक जनवरी यानी माघ मेले से होने जा रही है।
विस्तार
फ्लोटिंग रेस्टोरेंट अब नये कलेवर में लोगों को दोहरा आनंद देने के लिए तैयार है। यहां पर अब लोगों को लजीज व्यंजोन के साथ वाटर स्पोर्ट्स का भी मजा मिलेगा। जिसकी शुरूआत एक जनवरी यानी माघ मेले से होने जा रही है। ऐसे में लोग दुनिया के किसी भी कोने से रेस्टोरेंट की सुविधाओं को ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।
अहमदाबाद की एक संस्था ने फ्लोटिंग रेस्टोरेंट को चलाने का जिम्मा लिया है। जिसके लिए वह नगर निगम को 31 लाख रुपये सालाना देगी। अभी तक यह रेस्टोरेंट पर्यटन विभाग के अंतर्गत संचालित होता था। जहां पर लोगों को यमुना की लहरों के बीच नाश्ते का आनंद मिलता था। लेकिन रेस्टोरेंट को कोई खास सफलता नहीं मिल सकी। जिसके बाद नगर निगम की तरफ से देश की जानी-मानी संस्थाओं को निविदा के लिए आमंत्रित किया गया था।
ऐसे में अब यह रेस्टोरेंट माघ मेले से नये कलेवर में तीर्थ यात्रियों को लजीज व्यंजन के साथ वाटर स्पोर्ट्स का दोहरा मजा देने के लिए तैयार है। जिसके लिए एक जनवरी 2026 से रेस्टोरेंट की बुकिंग ‘बुक माई ट्रिप’ व ‘बुक माई शॉप’ जैसी साइट के जरिए ऑनलाइन की जा सकेगी। यहां पर लोगों के लिए कुल 10 बोट्स की व्यवस्था की जाएगी। जिसमें दो रेस्क्यू, छह मोटर बोट्स व 25-25 लोगों के एक साथ बैठने के लिए दो बड़ी बोट उपलब्ध रहेंगी।
कौन-कौन से होंगे स्पोर्ट्स
1-जेट स्कीइंग- पानी में रोमांचकारी सवारी के लिए तेजी से आगे बढ़ें।
2-स्पीड बोट्स- नदी में तेजी से आगे बढ़ते हुए अपने बालों में हवा का एहसास करें।
4-पांटून बोट्स- एक शानदार और शांतिपूर्ण नदी अनुभव का आनंद लें।
5-बनाना बोट राइड्स- पानी पर मस्ती करने वाले परिवारों और समूहों के लिए बिल्कुल सही।
ट्रायंगल वाटर स्पोर्ट्स
यमुना नदी पर ट्रायंगल वाटर स्पोर्ट्स की योजना बनाई गई है। जो कि फ्लोटिंग रेस्टोरेंट से शुरू होकर वीआईपी घाट व अरैल होते हुए वापस फ्लोटिंग रेस्टोरेंट पर आकर समाप्त होगी। जिसके लिए तीनों प्वाइंट्स पर जेटी की स्थापना होगी।
माघ मेले से लोगों को नौका विहार का पूरा आनंद मिलेगा। जिसकी बुकिंग घर बैठे ऑनलाइन एक जनवरी से की जा सकेगी। वहीं, कई वाटर स्पोर्ट्स को धीरे-धीरे इसमें जोड़ा जाएगा। ऐसे में माघ मेले में आने वाले लोगों को मनोरंजन का भरपूर आंनद मिलेगा सकेगा। - दीपेंद्र यादव, अपर नगर आयुक्त।
