Prayagraj : माफिया अतीक अहमद का वॉयस रिकॉर्डिंग लगाकर रील बनाना पड़ा महंगा, चार युवक गिरफ्तार
Prayagraj police : माफिया अतीक अहमद की वॉयस रिकॉर्डिंग लगाकर रील बनाना चार युवकों को महंगा पड़ गया। पुलिस ने इस मामले में चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला एयरपोर्ट थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। माफिया अतीक अहमद के भड़काऊ वायस रिकॉर्डिंग को बजाकर रील बनाया गया था। इसका वीडियो वायरल होने पर पुलिस इनकी तलाश में जुट गई थी।
विस्तार
एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने शुक्रवार को भड़काऊ गाना लगाकर दो कार से स्टंट के मामले में गुरुवार को चार युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने स्टंट बाजी करने में उपयोग की गई दो कार भी बरामद किया है। पुलिस उपायुक्त (नगर) मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में मोहम्मद सुनेफ, शुभम कुमार भारती, मोहम्मद हमदान और नूर आलम हैं। बताया कि माफिया अतीक अहमद की वॉयस रिकॉर्डिंग लगाकर रील बनाई थी। इसके साथ ही भड़काऊ गाना लगाकर कारों से स्टंट कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट की गई थी।
इस संबंध में एयरपोर्ट थाने में एक दिन पूर्व अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस टीम ने इस प्रकरण का खुलासा करते हुए उपरोक्त युवकों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से दो कारें बरामद की गई हैं। आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
केपी ग्राउंड में स्टंटबाजी कर रहे छात्रों की दो कारें जब्त
सोशल मीडिया पर छात्रों के कार के काफिला से जुलूस निकालने व स्टंट करने का वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई है। मामले में जॉर्जटाउन पुलिस ने बृहस्पतिवार को नंबर के आधार पर छात्रों की दो कारें जब्त कर दीं। अमर उजाला वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। सोशल मीडिया पर छात्रों के लग्जरी कारों से जुलूस निकालने का वीडियो वायरल हुआ था।
जुलूस किसी नामी स्कूल के फेयरवेल फंक्शन के बाद निकाला गया था। वीडियो में तेज रफ्तार कार सवार छात्र शोर मचाते, गाड़ियों से बाहर निकलकर रील बना रहे रहे थे। केपी ग्राउंड में भी कार से स्टंटबाजी हो रही थी। पुलिस ने लोक सेवा आयोग और धोबीघाट चौराहे के बीच छात्रों को रुकने का इशारा भी किया लेकिन वह रुके नहीं। जॉर्ज टाउन थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि वीडियो 23 दिसंबर का है।
