Prayagraj : यात्रीगण ध्यान दें- राजधानी एक्सप्रेस में सफर करना है तो जाना पड़ेगा सूबेदारगंज
प्रयागराज से गुजरने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों में अगर सफर करना है तो यात्रियों को जंक्शन की जगह सूबेदारगंज स्टेशन जाना होगा। अगले माह की शुरूआत से ही प्रयागराज जंक्शन पर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं होगा।
विस्तार
प्रयागराज से गुजरने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों में अगर सफर करना है तो यात्रियों को जंक्शन की जगह सूबेदारगंज स्टेशन जाना होगा। अगले माह की शुरूआत से ही प्रयागराज जंक्शन पर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं होगा। जंक्शन पर रुकने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों का सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर ठहराव होगा।
मौजूदा समय प्रयागराज जंक्शन पर नई दिल्ली-हावड़ा, नई दिल्ली-भुवनेश्वर, नई दिल्ली-रांची, नई दिल्ली-राजेंद्र नगर एवं नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी का ठहराव है। माघ मेले की वजह से रेलवे प्रशासन ने इन ट्रेनों का दो जनवरी से 17 फरवरी तक ठहराव प्रयागराज जंक्शन की जगह सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर सुनिश्चित किया है। माघ मेला अवधि में सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर 12423/12424 डिब्रूगढ़ राजधानी, 12301/12302 नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी, 12305/12306 नई दिल्ली-हावड़ा, 12309/12310 नई दिल्ली-राजेंद्र नगर राजधानी के ठहराव की घोषणा की है।
रांची एवं भुवनेश्वर राजधानी के ठहराव की भी तैयारी की जा रही है। इसके अलावा जंक्शन पर रुकने वाली 12505/12506 नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस, 12323/12324 बाड़मेर-हावड़ा एवं 12487/12488 आनंद विहार-जोगबनी एक्सप्रेस का भी दो जनवरी से 17 फरवरी 26 तक सूबेदारगंज में ही ठहराव होगा। इन सभी ट्रेनों का प्रयागराज जंक्शन पर उक्त अवधि में ठहराव नहीं होगा।
बता दें कि नई दिल्ली जाने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस एवं प्रयागराज-लालगढ़ एक्सप्रेस का भी रेलवे द्वारा पिछले दिनों ही माघ मेला अवधि में जंक्शन की जगह सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर ठहराव सुनिश्चित किया जा चुका है। दो जनवरी से सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव शुरू हो जाएगा।
माघ मेला के दौरान बड़ी संख्या मेें स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाना है। इसी वजह से जंक्शन पर ट्रेनों का लोड करने के लिए वहां रुकने वाली ट्रेनों का ठहराव सूबेदारगंज स्टेशन पर किया जा रहा है। - शशिकांत त्रिपाठी, सीपीआरओ, एनसीआर।
