सब्सक्राइब करें

Chutkule In Hindi: साली से जीजा- बताओ कौन सा फोन चाहिए तुम्हें? वजह पढ़कर खूब हंसेंगे आप

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: सोनिया चौहान Updated Fri, 26 Dec 2025 01:39 PM IST
सार

Hindi Jokes: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग बेहद कम उम्र में ही तनाव का शिकार हो रहे हैं। इसका सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है। अगर आप ऐसे माहौल में स्वस्थ रहना चाहते हैं, तो सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लीजिए।

विज्ञापन
Jija sali funny chutkule whatsapp new jokes pati patni comedy jokes joke of the day
फनी जोक्स - फोटो : freepik

Today Funny Jokes: जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले (Funny Chutkule) और जोक्स (Jokes) लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला....



साली से जीजा- बताओ कौन सा फोन चाहिए तुम्हें? 
साली- वो वाला जो थोड़ा सा खाया वाला सेब होता है
जीजा- चल पगली, वैसा झूठा फोन लेके दूंगा कोई तुम्हे......


जीजा ने अपनी तोंद अंदर खींचते हुए साली से पूछा-
तुम्हें मेरे अंदर सबसे अच्छी बात क्या लगती है?
साली- लोग समय के साथ बदल जाते हैं,
लेकिन आप नहीं बदले
जीजा (खुश होते हुए)- वो कैसे?
साली- जब मैं आपसे मिली थी, आप तब भी
बहुत मोटे थे और आज भी बहुत मोटे हो....
Trending Videos
Jija sali funny chutkule whatsapp new jokes pati patni comedy jokes joke of the day
मजेदार फनी जोक्स - फोटो : freepik
शादी में गए पप्पू ने 7-8 गुलाबजामुन लिए और सबको
थोड़ा-थोड़ा खाकर प्लेट में रख लिया 
पास में खड़ा सुरेश ये सब देखकर बोला- 'मीठा है या नहीं'
ये चेक कर रहे हो क्या?
पप्पू- नहीं-नहीं, अब ये लुढककर रायता, अचार,
चटनी में नहीं घुसेंगे.... 
विज्ञापन
विज्ञापन
Jija sali funny chutkule whatsapp new jokes pati patni comedy jokes joke of the day
पति-पत्नी के वायरल चुटकुले - फोटो : Freepik
पति- आजकल तुम ना सिगरेट पीने से रोकती हो,
ना शराब पीने से, क्या सब शिकायतें खत्म?
पत्नी- नहीं, वो क्या है ना LIC वाला परसों ही
पोलिसी के सब फायदे बता कर गया है.....


Viral Jokes: उदास शायरी को लेकर मोहन ने सोहन से कही ऐसी बात, पढ़कर नहीं रुकेगी आपकी हंसी


Jokes: टीचर- तुम एक ही क्लास में तीन बार कैसे फेल हो गए? पप्पू ने दिया गजब का जवाब

Jija sali funny chutkule whatsapp new jokes pati patni comedy jokes joke of the day
वायरल फनी जोक्स - फोटो : freepik
इतिहास के टीचर ने चिंटू से पूछा- अकबर का जन्म कब हुआ था?
चिंटू- सर मैं तो स्कूल पढ़ने आता हूं, डिलेवरी थोड़ी कराता हूं
चिंटू का जवाब सुनकर टीचर के होश उड़ गए.....


टीचर- टेंस कितने प्रकार के होते हैं?
पप्पू- तीन प्रकार के प्रेजेंट टेंस, पास्ट टेंस और फ्यूचर टेंस
टीचर- शाबाश, अब उदाहरण दो
पप्पू- कल मैने पड़ोसी की बेटी को देखा था, 
आज प्यार करता हूं, कल भगा कर ले जाऊंगा
पप्पू के उदाहरण सुनकर टीचर बेहोश......
विज्ञापन
Jija sali funny chutkule whatsapp new jokes pati patni comedy jokes joke of the day
फनी जोक्स - फोटो : freepik
टिंकू- तुम भीख क्यों मांगते हो, यह बुरा काम है
भिखारी- क्या आपने भीख मांगी है?
टिंकू- नहीं
भिखारी- फिर ये बताइए कि आपको कैसे मालूम
हुआ कि यह बुरा काम है....


(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed