Chutkule In Hindi: स्वस्थ रहने के लिए हंसना बेहद जरूरी है। हंसने से इंसान को मानसिक तनाव और चिंता जैसी समस्याएं नहीं होती हैं। इसलिए हम सभी को सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेनी चाहिए। आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास परिवार में एक साथ बैठकर बात करने के लिए वक्त नहीं है। ऐसे में इंसान को हंसते रहना चाहिए जिसकी वजह से वह तनाव मुक्त रहे। इंसान को हंसाने में जोक्स और चुटकुले (Jokes in Hindi, Chutkule) मदद करते हैं। इसलिए हम आपके लिए ऐसे वायरल जोक्स लेकर आए हैं जो आपको हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देंगे।
Jokes: टीचर- तुम एक ही क्लास में तीन बार कैसे फेल हो गए? पप्पू ने दिया गजब का जवाब
Hindi Jokes: इंसान को सेहतमंद रहने के लिए अच्छे खान-पान और अच्छी हवा की तरह हंसी की भी जरूरत होती है। आपको स्वस्थ रखने में हंसी बड़ी भूमिका निभाती है।
आप कहां रहती हो?
लड़की ने जवाब दिया- एम जी रोड
लड़का- इतनी खूबसूरत होकर भी रोड पर रहती हो,
चलो मेरे घर चलो....
लड़की- तुम क्या कर रहे हो?
लड़का- मच्छर मार रहा हूं
लड़की- कितने मारे ?
लड़का- 5 मारे, 3 फिमेल ओर 2 मेल
लड़की- कैसे पता चला, मेल है या फिमेल
लड़का- 3 आईने के पास बैठे थे ओर 2 बियर के पास.....
फिर भी देख रही हूं, आप पूरे स्वस्थ हैं
पति- इसमें क्या है, मैं अपने स्वास्थ का खुद ख्याल रखता हूं
पत्नी- तुम मुझे बेवकूफ मत समझो, साफ-साफ बताओ
कौन है वो चुड़ैल जो तुम्हारे लिए करवा चौथ का व्रत रखती है?
पत्नी की बात सुनकर पति बेहोश....
Jokes: कंजूस सास के साथ कथा में गए दामाद ने चढ़ावे में डाले 500 रुपये, वजह पढ़कर हंसते-हंसते हो जाएंगे बेहाल
Funny Chutkule: मैं तेरी जान लेने आया हूं, पप्पू का जवाब सुनकर यमराज के उड़ गए होश
शादी क्यों तोड़ दी?
गप्पू- यार लड़की तो सुंदर थी, लेकिन उसका कोई बॉयफ्रेंड नहीं था
पप्पू- तो?
गप्पू- जो आज तक किसी की ना हो सकी, वो मेरी क्या होगी?
सुरेश से राजू- मोहब्बत की दोनों निशानियां आगरा में है
सुरेश- वो कैसे?
राजू- मोहब्बत पूरी हो गई तो ताजमहल,
अधूरी रह गई तो पागलखाना.....
पडिंत जी मेरी शादी क्यों नहीं हो रही है?
पडिंत- कैसे होगी पगले, तेरी कुंडली में तो
सुख ही सुख लिखा है......
(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)