CAT 2025 Exam: कैट परीक्षा का शेड्यूल जारी, कंप्यूटर आधारित टेस्ट 30 नवंबर को; एक अगस्त से पंजीकरण शुरू
CAT 2025 Registration: भारतीय प्रबंध संस्थानों में प्रवेश के लिए आवश्यक कॉमन एडमिशन टेस्ट 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। यह परीक्षा 30 नवंबर को आयोजित होगी और पंजीकरण प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू होगी।
विस्तार
CAT 2025 Exam: भारतीय प्रबंध संस्थानों (IIMs) में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2025 की घोषणा कर दी गई है। इस वर्ष कैट परीक्षा 30 नवंबर 2025 को तीन सत्रों में कंप्यूटर आधारित परीक्षा के रूप में आयोजित की जाएगी।
कैट 2025 का आयोजन 30 नवंबर 2025 को तीन सत्रों में कंप्यूटर आधारित मोड में किया जाएगा, जिसकी विस्तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट https://limcat.ac.in पर उपलब्ध है। इस परीक्षा के माध्यम से IIMs के अलावा कई गैर-IIM संस्थान भी अपने विभिन्न मैनेजमेंट पाठ्यक्रमों में प्रवेश देते हैं।
नोट करें तिथियां
| प्रक्रिया | तिथि/समय |
|---|---|
| पंजीकरण प्रारंभ | 01 अगस्त 2025 (10:00 बजे) |
| पंजीकरण समापन | 13 सितंबर 2025 (5:00 बजे) |
| प्रवेश पत्र डाउनलोड | 05 नवंबर 2025 से 30 नवंबर 2025 तक |
| परीक्षा तिथि | 30 नवंबर 2025 |
| परिणाम की घोषणा (अनंतिम) | जनवरी 2026 का पहला सप्ताह |
योग्यता और आरक्षण नीति
कैट 2025 के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता जरूरी है, लेकिन केवल पात्रता पूरी करना चयन की गारंटी नहीं है। कैट 2025 में विभिन्न आरक्षित वर्गों जैसे अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC-NCL), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और दिव्यांग (PwD) श्रेणी के लिए केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित आरक्षण नियमों का पालन किया जाएगा। विशेष ध्यान दें कि पंजीकरण के बाद श्रेणी में परिवर्तन की अनुमति नहीं दी जाएगी।
कितना लगेगा पंजीकरण शुल्क?
कैट 2025 में पंजीकरण हेतु सामान्य, ईडब्ल्यूएस, और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 2600 रुपये निर्धारित है, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, और दिव्यांग (PwD) श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 1300 रुपये है। एक अभ्यर्थी चाहे जितने भी IIMs में आवेदन करें, उन्हें शुल्क केवल एक बार देना होगा। एक बार भुगतान किया गया शुल्क किसी भी स्थिति में वापस नहीं किया जाएगा।
परीक्षा केंद्र और शहरों का चयन
इस वर्ष कैट परीक्षा का आयोजन देशभर के लगभग 170 शहरों में किया जाएगा। पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों को अपनी प्राथमिकता के अनुसार 5 परीक्षा शहरों का चयन करने का विकल्प मिलेगा। हालांकि अंतिम परीक्षा केंद्र का निर्धारण कैट प्राधिकरण के विवेकाधिकार पर निर्भर करेगा, और शहरों की सूची में समय-समय पर बदलाव भी संभव है।