CBSE Counselling 2026: बोर्ड परीक्षा से पहले छात्रों के लिए शुरू हुई मुफ्त काउंसलिंग, एक जून तक मिलेगी सुविधा
CBSE: सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए मुफ्त साइको-सोशल काउंसलिंग सेवा शुरू की है। यह सेवा परीक्षा तनाव और मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर शुरू की गई है और 1 जून 2026 तक चलेगी।
विस्तार
CBSE Counselling 2026: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए साइको-सोशल काउंसलिंग सेवाएं शुरू कर दी हैं। यह पहल बोर्ड परीक्षा 2026 से पहले छात्रों में बढ़ते परीक्षा तनाव और भावनात्मक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए की गई है।
सीबीएसई के अनुसार, यह वार्षिक मुफ्त काउंसलिंग सेवा का पहला चरण है, जो आज से शुरू होकर 1 जून 2026 तक जारी रहेगा। छात्र और अभिभावक इस टेलीकम्युनिकेशन सेवा का लाभ सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक ले सकते हैं। यह सेवा शनिवार और रविवार को उपलब्ध नहीं रहेगी।
73 प्रशिक्षित प्रोफेशनल्स देंगे काउंसलिंग
इस काउंसलिंग सेवा के माध्यम से छात्र और अभिभावक 73 प्रशिक्षित विशेषज्ञों से बातचीत कर सकते हैं। इस पैनल में सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों के प्रिंसिपल, काउंसलर, स्पेशल एजुकेटर और योग्य मनोवैज्ञानिक शामिल हैं। इनमें से 63 काउंसलर भारत में स्थित हैं, जबकि 12 काउंसलर नेपाल, जापान, कतर, ओमान और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से सेवाएं दे रहे हैं।
बोर्ड परीक्षा को लेकर आत्मविश्वास बढ़ाने की पहल
सीबीएसई ने कहा है कि यह पहल छात्रों को आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए मानसिक रूप से तैयार करने के उद्देश्य से शुरू की गई है। बोर्ड के अनुसार, "इस पहल का उद्देश्य परीक्षा से जुड़े तनाव और भावनात्मक समस्याओं को दूर करना है, ताकि छात्र 17 फरवरी 2026 से शुरू होने वाली थ्योरी परीक्षाओं का सामना आत्मविश्वास, संतुलन और मानसिक स्पष्टता के साथ कर सकें।"
24x7 आईवीआरएस सपोर्ट भी उपलब्ध
छात्र और अभिभावक 1800-118-004 पर कॉल कर 24x7 आईवीआरएस सपोर्ट सिस्टम का भी उपयोग कर सकते हैं। यह सुविधा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है। आईवीआरएस सिस्टम के जरिए छात्रों को तनाव मुक्त तैयारी, समय और तनाव प्रबंधन, अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब और सीबीएसई से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी जाती है।
सीबीएसई वेबसाइट पर भी उपलब्ध हैं संसाधन
सीबीएसई ने बताया कि तनाव प्रबंधन, प्रभावी अध्ययन रणनीतियों और भावनात्मक स्वास्थ्य से जुड़े चयनित संसाधन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर भी उपलब्ध हैं। ये संसाधन छात्रों के लिए सरल, उपयोगी और आसानी से उपलब्ध कराए गए हैं।
बोर्ड ने छात्रों और अभिभावकों से अपील की है कि वे इन सेवाओं का अधिक से अधिक उपयोग करें, ताकि परीक्षा अवधि के दौरान मानसिक और भावनात्मक रूप से मजबूत बने रह सकें।