CDAC C-CAT 2026: सीडैक सी-कैट 2026 एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड; 10 और 11 जनवरी को होगी परीक्षा
CDAC C-CAT 2026 Admit Card: सी-डैक ने सी-कैट का प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। परीक्षा 10 और 11 जनवरी को होगी। यह परीक्षा पीजी सर्टिफिकेट कोर्सेज में प्रवेश के लिए आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार नीचे बताए तरीके से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
विस्तार
CDAC C-CAT 2026 Admit Card: सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (C-DAC) ने कंप्यूटराइज्ड कॉमन एडमिशन टेस्ट (C-CAT) 2026 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट cdac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने आवेदन नंबर और पासवर्ड से लॉग इन करना होगा। एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, फोटो, परीक्षा की तारीख, परीक्षा का समय और परीक्षा केंद्र से जुड़ी जानकारी दी गई है।
परीक्षा 10 और 11 जनवरी को होगी
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, सीडैक सी-कैट फरवरी 2026 की परीक्षा 10 और 11 जनवरी को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी। परीक्षा में कुल तीन सेक्शन होंगे और हर सेक्शन की अवधि एक घंटे की होगी। इस तरह परीक्षा का कुल समय दो से तीन घंटे का रहेगा।
उम्मीदवार अपनी योग्यता और कोर्स की आवश्यकता के अनुसार दो सेक्शन या तीनों सेक्शन में शामिल हो सकते हैं। यह प्रवेश परीक्षा सी-डैक द्वारा संचालित पोस्टग्रेजुएट सर्टिफिकेट प्रोग्राम्स में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है।
सी-कैट परीक्षा के माध्यम से एडवांस्ड कंप्यूटिंग, वीएलएसआई डिजाइन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, बिग डेटा एनालिटिक्स, मोबाइल कंप्यूटिंग और अन्य तकनीकी कोर्सेज में प्रवेश दिया जाएगा।
सी-कैट परीक्षा पैटर्न
परीक्षा पैटर्न की बात करें तो सी-कैट 2026 में तीन सेक्शन शामिल हैं। सेक्शन 'ए' में इंग्लिश, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, रीजनिंग, कंप्यूटर फंडामेंटल्स और प्रोग्रामिंग कॉन्सेप्ट्स से सवाल पूछे जाएंगे।
सेक्शन 'बी' में 'सी' प्रोग्रामिंग, डेटा स्ट्रक्चर, सी++ के जरिए ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग, ऑपरेटिंग सिस्टम, नेटवर्किंग, बिग डेटा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बेसिक जानकारी शामिल होगी।
वहीं, सेक्शन 'सी' में कंप्यूटर आर्किटेक्चर, डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स और माइक्रोप्रोसेसर से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे।
CDAC C-CAT Admit Card 2026: ऐसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र
उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cdac.in पर जाएं।
- होमपेज पर मौजूद “C-CAT Admit Card 2026” लिंक पर क्लिक करें।
- अपना वैध आवेदन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
- “Login” बटन पर क्लिक करें।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल लें।