सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   Delhi CM Rekha Gupta meets education professionals, holds discussion

Delhi Budget: दिल्ली की शिक्षा को नया आयाम देने की तैयारी, सीएम ने की विशेषज्ञों संग चर्चा; जानें क्या कहा

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Thu, 06 Mar 2025 12:54 PM IST
सार

Delhi Education Budget: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को शिक्षा पेशेवरों के साथ बैठक कर राजधानी की शिक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि दिल्ली की शिक्षा प्रणाली को देश में सर्वश्रेष्ठ बनाना सरकार की प्राथमिकता है। इस बैठक में स्कूलों और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों ने कई अहम विषयों पर अपने विचार साझा किए।

विज्ञापन
Delhi CM Rekha Gupta meets education professionals, holds discussion
रेखा गुप्ता - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Delhi Budget: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को शिक्षा पेशेवरों के साथ अपनी बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि स्कूलों और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों ने कई विषयों पर चर्चा की।

Trending Videos


उन्होंने कहा कि सरकार राष्ट्रीय राजधानी में शिक्षा प्रणाली को आगे बढ़ाने का इरादा रखती है। 

गुप्ता ने संवाददाताओं से कहा, " दिल्ली की शिक्षा प्रणाली ऐसी होनी चाहिए कि यह देश में सबसे अच्छी हो, यह देश की राजधानी के स्तर की हो, इसके लिए सभी का सहयोग चाहिए।"

विज्ञापन
विज्ञापन

दिल्ली का बजट लोगों की उम्मीदों को करेगा पूरा 

उन्होंने कहा, "आज यहां कई विषयों पर चर्चा हुई। स्कूलों से जुड़े लोगों, शिक्षा से जुड़े लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए।" सीएम ने कहा कि इस तरह की चर्चाएं जारी रहेंगी और विकसित दिल्ली के बजट के लिए "अच्छी" होंगी।


गुप्ता ने कहा, "मुझे लगता है कि विकसित दिल्ली के बजट के लिए यह संवाद बहुत अच्छा होगा। ये चर्चाएं जारी रहेंगी। यह बजट दिल्ली के लोगों का बजट होगा।"

गुप्ता ने आज कहा कि दिल्ली का बजट लोगों की उम्मीदों को पूरा करेगा और इसके लिए वह खुद महिलाओं, परिवारों, युवाओं और विभिन्न क्षेत्रों के पेशेवरों से मिलेंगी।

विभिन्न क्षेत्रों के युवाओं और पेशेवरों से होगी चर्चा 

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सीएम गुप्ता ने कहा, "मैं झुग्गी-झोपड़ियों में जाकर बहनों और परिवारों से मिलूंगी, उनसे इस सरकार से उनकी क्या उम्मीदें हैं, इस बारे में बात करूंगी। विभिन्न क्षेत्रों के युवाओं और पेशेवरों से चर्चा की जाएगी। दिल्ली का बजट लोगों की उम्मीदों को पूरा करेगा।"

सोमवार को मुख्यमंत्री ने कहा कि 24 से 26 मार्च के बीच विधानसभा में 'विकसित दिल्ली का बजट पेश किया जाएगा, जिसमें सरकार समाज के सभी वर्गों से सुझाव लेने का प्रयास करेगी।

राष्ट्रीय राजधानी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री गुप्ता ने जोर देकर कहा कि बजट 'विकसित दिल्ली' बजट होगा, जिसमें दिल्ली के विकास को प्राथमिकता दी जाएगी। 

जनता सीधे दे सकती है सुझाव

गुप्ता ने कहा, "महिलाओं के लिए वित्तीय सहायता, स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार, सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देना, प्रदूषण को कम करना, यमुना की सफाई, रोजगार, वरिष्ठ नागरिकों का कल्याण और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दे हमारे घोषणापत्र का हिस्सा थे। अब हमारा उद्देश्य दिल्ली के लोगों की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखना और उसके अनुसार बजट की रूपरेखा तैयार करना है।"

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, "सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे जनता की भागीदारी बढ़ाने के लिए सभी हितधारकों के सुझावों को शामिल करें और उन्हें बजट में शामिल करें। इसे सुविधाजनक बनाने के लिए, एक ईमेल (विकासशील दिल्ली बजट_25@delhi.gov.in) और व्हाट्सएप नंबर (999962025) शुरू किया गया है, जिससे दिल्ली का कोई भी नागरिक अपने सुझाव दे सकता है।"

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed