सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   Delhi honours 118 teachers on Teachers' Day, launches 'Nipun Sankalp' for literacy, numeracy skills

Delhi: शिक्षक दिवस पर दिल्ली सरकार ने किया 118 शिक्षकों को सम्मानित; शुरू किया गया 'निपुण संकल्प' कार्यक्रम

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Sat, 06 Sep 2025 02:33 PM IST
सार

Delhi: दिल्ली सरकार ने शिक्षक दिवस पर 118 शिक्षकों को राज्य शिक्षक सम्मान 2025 से सम्मानित किया और 'निपुण संकल्प' कार्यक्रम की शुरुआत की। टायगराज स्टेडियम में शिक्षा प्रदर्शनी लगाई गई। दो शिक्षिकाओं को विशेष सम्मान मिला।
 

विज्ञापन
Delhi honours 118 teachers on Teachers' Day, launches 'Nipun Sankalp' for literacy, numeracy skills
Teachers Day 2025 - फोटो : X(@dpradhanbjp)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Delhi: शिक्षक दिवस के अवसर पर दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को 118 शिक्षकों को राज्य शिक्षक सम्मान 2025 से सम्मानित किया और 'निपुण संकल्प' नामक कार्यक्रम की शुरुआत की। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूली बच्चों में बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक कौशल को मजबूत करना है।

Trending Videos


त्यागराज स्टेडियम में शिक्षा निदेशालय ने एक विशेष प्रदर्शनी का भी आयोजन किया, जिसमें दिल्ली की शिक्षा यात्रा को 11 विषयगत स्टॉल के माध्यम से दिखाया गया। इन स्टॉल में मुख्यमंत्री श्री स्कूल, समग्र शिक्षा और विद्यान्जलि, व्यावसायिक प्रशिक्षण, भाषा प्रयोगशाला, खेल शिक्षा, पुस्तकालय पहल और सरदार पटेल व बाल भारती जैसे स्कूलों की उपलब्धियां शामिल रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन


पूरी प्रदर्शनी में 'निपुण संकल्प' के लिए एक अलग सेक्शन भी बनाया गया। इस दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सभी स्टॉलों का भ्रमण किया, बच्चों से बातचीत की और उनके नवाचारों की सराहना की।

भारत की शिक्षा यात्रा का वैदिक काल से आधुनिक युग तक का प्रदर्शन

प्रधान ने कहा कि सरकारी स्कूलों के बच्चे जिस तरह नए विचारों के साथ प्रयोग कर रहे हैं और आधुनिक तकनीक से जुड़ रहे हैं, वह 'विकसित भारत' की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रदर्शनी में राष्ट्रीय प्रतीक की भव्य झांकी और 'विरासत भी, विकास भी' नामक डिजिटल प्रदर्शन भी आकर्षण का केंद्र रहा, जिसमें भारत की शिक्षा यात्रा को वैदिक काल से आधुनिक युग तक दर्शाया गया।

शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि यह दिन शिक्षा के व्यापक उद्देश्य और आने वाली पीढ़ियों को गढ़ने में शिक्षकों की भूमिका की याद दिलाता है। उन्होंने घोषणा की कि कक्षा 9 से 12 तक सभी कक्षाओं को स्मार्ट क्लासरूम में बदला जाएगा और 'एक पेड़ के नाम 2.0' जैसे हरित अभियान को और आगे बढ़ाया जाएगा।

इस अवसर पर दिल्ली की दो शिक्षिकाओं - नगर निगम दिल्ली की सहायक अध्यापिका पिंकी और सरकारी स्कूल की शिक्षिका दीप्सिका डांधू को विशेष सम्मान भी दिया गया। यह सम्मान शिक्षा मंत्रालय की अनुशंसा पर प्रदान किया गया।

सूद ने कहा, "शिक्षक दिवस केवल व्यक्तियों का सम्मान करने का अवसर नहीं है, बल्कि उन सभी शिक्षकों की सामूहिक ज्ञान और समर्पण की पहचान है, जो कक्षाओं में बदलाव ला रहे हैं।"

बयान के अनुसार, 'निपुण संकल्प' कार्यक्रम कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के लिए 21 उपकरणों का उपयोग कर उनकी बुनियादी पढ़ाई और गणना की क्षमता को मजबूत करेगा। यह पहल नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप है और व्यापक 'निपुण भारत मिशन' का हिस्सा है। इसका लक्ष्य है कि हर बच्चा कक्षा 3 तक पहुंचते-पहुंचते बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक कौशल प्राप्त कर ले।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed