सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   NIOS warns students against fake websites, apps and social media accounts

NIOS: फर्जी वेबसाइट और मोबाइल एप से रहें सावधान! केवल आधिकारिक पोर्टल पर ही भरोसा करें; एनआईओएस ने चेताया

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Mon, 24 Nov 2025 11:35 AM IST
सार

NIOS: एनआईओएस ने चेतावनी जारी कर कहा कि कई फर्जी वेबसाइट, एप और सोशल मीडिया अकाउंट संस्था के नाम पर छात्रों को गुमराह कर रहे हैं। इन प्लैटफॉर्म्स से निजी जानकारी और धन हानि का खतरा है। सभी जानकारी केवल आधिकारिक वेबसाइट से ही लें।
 

विज्ञापन
NIOS warns students against fake websites, apps and social media accounts
एनआईओएस - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

NIOS: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी करते हुए शिक्षार्थियों, अभिभावकों और अन्य संबंधित पक्षों को फर्जी वेबसाइट, मोबाइल एप्लिकेशन और सोशल मीडिया अकाउंट्स से सावधान रहने की सलाह दी है। संस्थान ने बताया कि हाल के समय में कई अनधिकृत प्लेटफॉर्म्स ने एनआईओएस की आधिकारिक वेबसाइट के डिजाइन, लेआउट और सामग्री की नकल कर उपयोगकर्ताओं को गुमराह करने का प्रयास किया है।

Trending Videos


जारी नोटिस के अनुसार, ये फर्जी प्लेटफॉर्म्स खुद को असली स्रोत बताकर छात्रों का विश्वास जीतने की कोशिश करते हैं। इनका उद्देश्य निजी जानकारी हासिल करना होता है, जो कई बार वित्तीय धोखाधड़ी में बदल सकता है। संस्था ने स्पष्ट किया कि ऐसे प्लेटफॉर्म्स प्रवेश सहायता, परीक्षा संबंधी मदद, परिणाम अपडेट या अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराने के नाम पर उपयोगकर्ताओं को भटकाते हैं, जिससे उनकी शैक्षणिक प्रक्रिया बाधित हो सकती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट पर ही करें भरोसा

एनआईओएस ने दोहराया है कि सभी आधिकारिक परिपत्र, घोषणाएं, परीक्षा कार्यक्रम, शैक्षणिक अपडेट और छात्र सेवाएं केवल उसकी आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in पर ही उपलब्ध हैं। इसके अलावा संस्था का कोई अन्य पोर्टल संचालित नहीं होता और न ही उसने किसी कोचिंग संस्थान या निजी संगठन को छात्रों से जानकारी या भुगतान लेने की अनुमति दी है।

बोर्ड ने साझा की संदिग्ध हैंडल्स की सूची

संस्थान ने एक सूची जारी कर स्पष्ट किया कि सूचीबद्ध कोई भी वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, इंस्टाग्राम अकाउंट, टेलीग्राम ग्रुप या मोबाइल एप्लीकेशन एनआईओएस से संबद्ध नहीं है। इनमें से कई प्लेटफॉर्म्स एनआईओएस के नाम, लोगो या शैक्षणिक शब्दों का गलत उपयोग कर स्वयं को वैध दर्शाने की कोशिश करते हैं। छात्रों की सहायता के लिए एनआईओएस ने ऐसे नकली डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की विस्तृत सूची जारी की है।

सूची यहां देखें...

सभी हितधारकों से अपील की गई है कि यदि किसी संदिग्ध वेबसाइट या ऑनलाइन अकाउंट की जानकारी मिले, तो उसे तुरंत sap@nios.ac.in
 पर रिपोर्ट करें ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके। एनआईओएस ने छात्रों और अभिभावकों से आधिकारिक वेबसाइट से ही जानकारी प्राप्त करने और भ्रामक प्लेटफॉर्म्स से दूरी बनाए रखने की अपील की है। संस्थान ने जोर देकर कहा है कि सतर्क रहना एक सुरक्षित और विश्वसनीय शैक्षणिक अनुभव सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed