{"_id":"6922ed4792ebc6bd770e300b","slug":"iim-student-killed-in-hit-and-run-accident-in-nagpur-2025-11-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IIM Student: नागपुर में हिट-एंड-रन दुर्घटना में आईआईएम छात्र की मौत, टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश जारी","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
IIM Student: नागपुर में हिट-एंड-रन दुर्घटना में आईआईएम छात्र की मौत, टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश जारी
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: शाहीन परवीन
Updated Sun, 23 Nov 2025 04:47 PM IST
सार
IIM: नागपुर में हुए हिट-एंड-रन हादसे में आईआईएम नागपुर के एक छात्र की मौत हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, छात्र की मोटरसाइकिल को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी थी। पुलिस आरोपी वाहन की पहचान के लिए जांच कर रही है।
विज्ञापन
IIM
- फोटो : https://www.iimb.ac.in/
विज्ञापन
विस्तार
IIM Student: महाराष्ट्र के नागपुर जिले में एक फ्लाईओवर पर एक अज्ञात वाहन द्वारा मोटरसाइकिल को टक्कर मारने से भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) नागपुर के एक छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
Trending Videos
एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना शनिवार रात करीब 9.30 बजे वर्धा रोड स्थित मिहान फ्लाईओवर पर हुई।
पीड़ित, अनुज पाठक (22), उत्तराखंड का निवासी था और आईआईएम का छात्र था।
अधिकारी ने बताया कि पाठक अपनी मोटरसाइकिल चला रहे थे, तभी फ्लाईओवर पर एक अज्ञात वाहन ने उनके दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी, जिससे वह रेलिंग से टकरा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अधिकारी ने बताया कि एक राहगीर ने पुलिस को सूचना दी और पीड़ित सड़क पर मृत पाया गया, उसकी मोटरसाइकिल का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था।
टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान के लिए जांच जारी है।