{"_id":"6922f5461e8dc3d56e09596d","slug":"karnataka-college-student-s-body-found-in-open-well-in-mandya-2025-11-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Engineering Student: 22 साल के इंजीनियरिंग छात्र का शव खुले कुएं में मिला, मौत के कारणों की पड़ताल जारी","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
Engineering Student: 22 साल के इंजीनियरिंग छात्र का शव खुले कुएं में मिला, मौत के कारणों की पड़ताल जारी
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: शाहीन परवीन
Updated Sun, 23 Nov 2025 05:21 PM IST
सार
Karnataka Student: मांड्या जिले के एक गांव में रविवार को एक 22 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्र का शव खुले कुएं में मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मौत के कारणों की जांच की जा रही है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : freepik
विज्ञापन
विस्तार
Engineering Student: रविवार को मांड्या जिले के एक गांव में एक इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र का शव खुली कुएं में मिला। पुलिस की जांच के बाद पता चला कि युवक का नाम करण था और उसकी उम्र 22 साल थी। वह चिक्कमगलुरु जिले के कदुर तालुक के हलेसिद्दराहल्ली गांव का रहने वाला था।
अधिकारियों ने बताया, "घटना मांड्या जिले के केआर पेटे तालुक के डोड्डासोमनहल्ली गांव में हुई। करण हासन जिले के श्रवणबेलगोला स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज का छात्र था। घटनास्थल के पास एक खुले कुएं के पास एक बाइक और एक मोबाइल फोन मिला है।"
पुलिस ने बताया कि छात्र का शव संदिग्ध हालत में मिला। अग्निशमन कर्मियों ने ऑपरेशन चलाकर शव को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
Trending Videos
अधिकारियों ने बताया, "घटना मांड्या जिले के केआर पेटे तालुक के डोड्डासोमनहल्ली गांव में हुई। करण हासन जिले के श्रवणबेलगोला स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज का छात्र था। घटनास्थल के पास एक खुले कुएं के पास एक बाइक और एक मोबाइल फोन मिला है।"
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने बताया कि छात्र का शव संदिग्ध हालत में मिला। अग्निशमन कर्मियों ने ऑपरेशन चलाकर शव को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।