सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   JMI CIE Launches 42 Short-Term and Skill-Based Courses, Apply by This Date

JMI: जेएमआई सीआईई ने की 42 शॉर्ट-टर्म और स्किल-बेस्ड कोर्सेज की शुरूआत, इस तारीख तक करें आवेदन

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Sun, 23 Nov 2025 11:56 AM IST
सार

JMI Short-term Courses: जामिया मिलिया इस्लामिया के सीआईई ने 42 शॉर्ट-टर्म और स्किल-बेस्ड कोर्सेज शुरू किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथि तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

विज्ञापन
JMI CIE Launches 42 Short-Term and Skill-Based Courses, Apply by This Date
Jami Millia Islamia, JMI - फोटो : X (@jmiu_official)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

JMI: जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) के सेंटर फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप (CIE) ने 42 शॉर्ट-टर्म और स्किल-बेस्ड सर्टिफिकेट कोर्सेज के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार JMI की आधिकारिक वेबसाइट jmi.ac.in पर 30 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। कक्षाएं जनवरी 2026 में शुरू होने की संभावना है। ये कोर्सेज रोजगार पाने की योग्यता और व्यवसाय शुरू करने की क्षमता बढ़ाने के लिए एलबीआई योजना का हिस्सा हैं।

Trending Videos


उम्मीदवारों को अपने चुने हुए क्षेत्र में प्रैक्टिकल अनुभव और कौशल आधारित प्रशिक्षण मिलेगा। कोर्स पूरा होने पर उन्हें प्रमाणपत्र दिया जाएगा। उम्मीदवार ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों में से किसी एक का चयन कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

देखें सभी कोर्सेज के नाम और फीस

Online Courses: ऑनलाइन पाठ्यक्रम
 

कोर्स का नाम अवधि कक्षा का समय शुल्क
डिजिटल मार्केटिंग की मूल बातें 3 महीने रात 9:00-10:00 बजे (सोमवार-गुरुवार) 5,000
परफॉर्मेंस मार्केटिंग 3 महीने रात 8:00-9:00 बजे (सोमवार-गुरुवार) 5,000
पाइथन की मूल बातें 3 महीने रात 8:00-9:00 बजे (सोमवार-शुक्रवार) 8,000
डेटा साइंस-बेसिक लेवल 3 महीने रात 8:00-10:00 बजे (सोमवार-शुक्रवार) 15,000
एआई और एमएल-बेसिक लेवल 3 महीने रात 9:00-10:00 बजे (सोमवार-शुक्रवार) 15,000
साइबर सुरक्षा (शाम) 3 महीने शाम 6:00-7:00 बजे (सोमवार-शुक्रवार) 8,000
ऑडियो और वीडियो संपादन 3 महीने शाम 5:00-6:00 बजे (सोमवार-शुक्रवार) 8,000
UI/UX सीखें 3 महीने शाम 7:00-8:00 बजे (सोमवार-शुक्रवार) 15,000
एक्सेल सीखें - शुरुआती 3 महीने शाम 6:00-7:00 बजे (सोमवार-शुक्रवार) 5,000
एड्वास्ड एक्सेल 3 महीने रात 9:00-10:00 बजे (सोमवार-शुक्रवार) 8,000
वेबसाइट विकास (कोडिंग नहीं) 3 महीने शाम 5:00-7:00 बजे (सोमवार-शुक्रवार) 8,000
 

ऑफलाइन पाठ्यक्रम: Offline Courses
 

कोर्स का नाम अवधि कक्षा का समय शुल्क
बेकरी प्रशिक्षण 3 महीने सोमवार-शुक्रवार 3,050
एड्वांस्ड बेकरी प्रशिक्षण 3 महीने सोमवार-शुक्रवार 6,050
बेकरी और कन्फेक्शनरी 6 महीने सोमवार-शुक्रवार 8,050
बेसिक टेलरिंग और कढ़ाई 3 महीने सोमवार-शुक्रवार 3,050
एडवांस्ड टेलरिंग और कढ़ाई 3 महीने सोमवार-शुक्रवार 6,050
ड्रेस डिजाइनिंग, टेलरिंग और कढ़ाई 6 महीने सोमवार-शुक्रवार 8,050
बेसिक ब्यूटीशियन प्रशिक्षण 3 महीने सोमवार-शुक्रवार 3,050
एडवांस्ड ब्यूटीशियन प्रशिक्षण 3 महीने सोमवार-शुक्रवार 6,050
ब्यूटीशियन प्रशिक्षण (शाम) 3 महीने सोमवार-शुक्रवार 3,050
मेकअप आर्टिस्ट्री और हेयर स्टाइलिंग 3 महीने 5 दिन/सप्ताह 8,050
ग्राफिक डिजाइनिंग (शुरुआती) 3 महीने 3 दिन/सप्ताह 8,050
ग्राफिक डिजाइनिंग (उन्नत) 3 महीने 4 दिन/सप्ताह 12,050
डिजिटल मार्केटिंग (ऑफलाइन) 3 महीने 5 दिन/सप्ताह 8,050
फैशन डिजाइनिंग की मूल बातें 6 महीने 4 दिन/सप्ताह 10,050
एड्वास्ड फैशन डिजाइनिंग 6 महीने 4 दिन/सप्ताह 15,050
वीडियो और स्थिर फोटोग्राफी 6 महीने सोमवार-शुक्रवार (शाम) 10,050
कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग 3 महीने सोमवार-शुक्रवार 3,050
कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग (शाम) 3 महीने सोमवार-शुक्रवार 3,050
उन्नत कंप्यूटर और लैपटॉप हार्डवेयर और नेटवर्किंग 3 महीने सोमवार-शुक्रवार 8,050
इलेक्ट्रीशियन प्रशिक्षण 3 महीने सिद्धांत + ऑन-साइट 5,050
उन्नत मोबाइल मरम्मत 3 महीने सोमवार-शुक्रवार 8,050
मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण 3 महीने सोमवार-शुक्रवार 8,050
ड्रोन असेंबलिंग 3 महीने सोमवार-शुक्रवार 8,050
ड्रोन प्रोग्रामिंग और ऑटोमेशन 3 महीने सोमवार-शुक्रवार 10,050
एरियल फोटोग्राफी और ऑटोमेशन 3 महीने सोमवार-शुक्रवार 10,050
ड्रोन डिलीवरी सिस्टम 3 महीने सोमवार-शुक्रवार 8,050
ड्रोन उद्योग में उद्यमशीलता की संभावनाएं 3 महीने सोमवार-शुक्रवार 8,050
SAP (ERP सॉफटवेयर प्रशिक्षण) 3 महीने सोमवार-शुक्रवार 8,050
ऑटोकैड 2D और 3D 3 महीने सोमवार-शुक्रवार 8,050
FMCG निर्माण में उन्नत प्रमाणपत्र कार्यक्रम 6 महीने सोमवार-शुक्रवार 8,050
पैकेजिंग और एंटरप्राइज प्रबंधन 6 महीने सोमवार-शुक्रवार 8,050
स्टार्ट-अप उत्प्रेरक: अवधारणा से वास्तविकता तक 6 महीने सोमवार-शुक्रवार 8,050

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed