सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   Education for Bharat Awards National platform for ed-tech leaders, nominations open in individual category

Education for Bharat Awards 2025: एड-टेक लीडर्स के लिए राष्ट्रीय मंच तैयार, व्यक्तिगत श्रेणी में नामांकन शुरू

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Mon, 24 Nov 2025 05:32 PM IST
सार

Education for Bharat Awards: यह अवार्ड सिर्फ सम्मान नहीं बल्कि उन लोगों को राष्ट्रीय पहचान दिलाने का मंच है जो देश की शिक्षा की दिशा बदलने के मिशन पर निकले हुए हैं। भारत की नई शिक्षा क्रांति को आगे बढ़ाने वाले विजनरी नेताओं को देश का सबसे प्रतिष्ठित सम्मान मिलेगा।
 

विज्ञापन
Education for Bharat Awards National platform for ed-tech leaders, nominations open in individual category
Education For Bharat Awards 2025 - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Education for Bharat Awards 2025: भारत में एड-टेक, डिजिटल लर्निंग, नवाचार और भविष्य की शिक्षा को दिशा देने वाले नेताओं, संस्थापकों और विजनरी प्रोफेशनल्स को सम्मानित करने के लिए अमर उजाला एक खास मंच लेकर आ रहा है। जहां इस क्षेत्र के बेहतरीन लोगों का चुनाव कर उन्हें Education for Bharat Edu-tech Awards 2025 से सम्मानित किया जाएगा। 

Trending Videos


यह अवार्ड सिर्फ सम्मान नहीं बल्कि उन लोगों को राष्ट्रीय पहचान दिलाने का मंच है जो देश की शिक्षा की दिशा बदलने के मिशन पर निकले हुए हैं। व्यक्तिगत श्रेणी में अमर उजाला एजुकेशन फॉर भारत एडु-टेक अवार्ड के अंतर्गत 5 पुरस्कार देने जा रहा है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ये पुरस्कार व्यक्तिगत स्तर पर बेहतरीन योगदान देने वाले व्यक्तियों को प्रदान किये जाएंगे। जिनका चुनाव जूरी पूरी पारदर्शिता, शोध और मेरिट के आधार पर करेगी। इसके लिए नामांकन की अंतिम तिथि 2 दिसंबर 2025 है।

व्यक्तिगत श्रेणी क्यों महत्वपूर्ण है?

डिजिटल शिक्षा का यह दौर व्यक्तियों के नेतृत्व, उनकी दृष्टि, नवाचार और समस्या-समाधान क्षमता पर चलता है। ऐसे दूरदर्शी व्यक्तियों के बिना भारत में 30 करोड़ छात्रों के लिए आधुनिक, स्केलेबल और प्रभावी शिक्षा संभव नहीं।

व्यक्तिगत श्रेणी का उद्देश्य-

  • इनोवेटिव सोच को प्रोत्साहित करना
  • नई पीढ़ी के नेताओं को राष्ट्रीय पहचान देना
  • शिक्षा में भूमिकाओं को ग्लोबल स्टैंडर्ड तक पहुंचाना
  • युवा संस्थापकों, महिला CEOs और तकनीकी नेताओं को सशक्त बनाना

 

व्यक्तिगत पुरस्कारों की प्रमुख 5 श्रेणियां 

1. एडटेक लीडर ऑफ द ईयर : वह नेता जिसने शिक्षा में परिवर्तन की लहर पैदा की
भारत में एडु-टेक सेक्टर आज 60,000+ करोड़ का उद्योग बन चुका है, लेकिन असली बदलाव उन नेताओं से आता है जो टेक्नोलॉजी के माध्यम से सीखने के तरीके को सरल, प्रभावी और सुलभ बनाते हैं। यह अवॉर्ड उन व्यक्तियों के लिए है जिन्होंने-

  • शिक्षा को स्केल करने वाले समाधान विकसित किए
  • लाखों छात्रों तक गुणवत्तापूर्ण संसाधन पहुंचाए
  • मजबूत टीम और प्रोडक्ट विजन बनाए
  • इंडस्ट्री में उल्लेखनीय प्रभाव डाला

ये लीडर केवल कंपनियां नहीं चलाते बल्कि शिक्षा का भविष्य तय करते हैं। 


2. इनोवेटिव टेक एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर : जिनका नवाचार भारत की शिक्षा प्रणाली को बदल रहा है
Startups ने शिक्षा में क्रांति ला दी है, AI आधारित लर्निंग, गेमिफिकेशन, माइक्रो-लर्निंग, कम्युनिकेशन प्लैटफॉर्म्स और स्किल-टेक जैसे अनगिनत समाधान आज छात्रों के जीवन को बदल रहे हैं। यह अवॉर्ड उन संस्थापकों के लिए है जिन्होंने-

  • कठिन समस्याओं के अनोखे समाधान बनाए
  • पारंपरिक शिक्षा मॉडल को तोड़ा
  • कम संसाधनों में बड़ा प्रभाव पैदा किया
  • नवाचार को प्रैक्टिकल उपयोग में बदला

यह पुरस्कार श्रेणी ये साबित करने के लिए है कि भारत में दूरदर्शी उद्यमियों की कमी नहीं है।


3. वुमन सीईओ ऑफ द ईयर: एजुकेशन एवं टेक्नोलॉजी
महिलाएं आज भारतीय एडु-टेक उद्योग की रीढ़ बन चुकी हैं चाहे नेतृत्व हो, प्रोडक्ट डिजाइन हो या नवाचार। यह अवॉर्ड उन महिला नेताओं के लिए है जिन्होंने शिक्षा व टेक्नोलॉजी में नई राहें बनाईं, चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों को अवसर में बदला व  अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट नेतृत्व दिखाया। साथ ही लाखों बच्चों के जीवन पर सकारात्मक असर डाल चुकी इन महिलाओं का सम्मान महिला नेतृत्व को राष्ट्रीय स्तर पर सशक्त करने का प्रतीक है। 


4. इमर्जिंग एडटेक स्टार्टअप फाउंडर ऑफ द ईयर : नए भारत की नई ऊर्जा
आज जो बड़ी यूनिकॉर्न कंपनियां आप देश-विदेश में देख रहे हैं। इनकी शुरुआत कभी एक छोटे स्टार्टअप से हुई थी। स्टार्टअप इंडिया प्लान के बाद देश में हर वर्ष लाखों की संख्या में स्टार्टअप रजिस्टर होकर कार्य कर रहे हैं। केवल शिक्षा के क्षेत्र में ही आज हजारों उभरते हुए संस्थापक हैं। जो देश में शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव लाने का कार्य कर रहे हैं। जिन्होंने शुरुआती वर्षों में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की, नई पीढ़ी की समस्याओं को समझा, डेटा आधारित निर्णय लिए और शिक्षा क्षेत्र में इनोवेशन को मजबूती दी। या हम कह सकते हैं कि यह सम्मान भविष्य के Unicorn Founders को पहचान देने का एक प्रयास है। 


5. टेक विजनरी ऑफ द ईयर: भविष्य देखने वाले और उसे साकार करने वाले लोग
टेक विजनरीज वे होते हैं जो आने वाली पीढ़ियों की जरूरतों को आज से ही समझ लेते हैं। तो अमर उजाला का ये पुरस्कार ऐसे व्यक्तियों के लिए है जिन्होंने AI, AR/VR, डेटा, ब्लॉकचेन, एडेप्टिव टेक में काम किया, बल्कि शिक्षा में नई संभावनाओं की दिशा दिखाई। पारंपरिक मॉडल्स की सीमाओं को तोड़ा और नीतियों, संस्थाओं और उद्योग पर विशेष प्रभाव डाला। इन विजनरीज के बिना शायद भारत की शिक्षा डिजिटल युग में उतनी बेहतरी से प्रवेश नहीं कर सकती थी। जितना उसने कर दिखाया है। 

क्यों जरूरी है Education for Bharat Awards का व्यक्तिगत सम्मान?

इन 5 कैटेगरी का उद्देश्य:

  • व्यक्तिगत योगदान को राष्ट्रीय पहचान देना
  • टैलेंट को व्यवहारिक रूप से आगे बढ़ाना
  • युवाओं को प्रेरित करना कि वे भी बदलाव ला सकते हैं
  • भारत की शिक्षा में लीडरशिप को मजबूत करना


अमर उजाला के इस मंच का केवल यही उद्देश्य है कि अमुक क्षेत्र में पूरी निष्ठा से कार्य करने वाले लोगों को न सिर्फ राष्ट्रीय पहचान दिलाना बल्कि उनकी कहानी को देश के सामने प्रस्तुत करना है ताकि लोग इस बात से प्रेरणा लें। 

नामांकन कैसे करें?

नामांकन प्रक्रिया बेहद आसान और सरल है। फॉर्म में जो डिटेल्स आप भरेंगे उसके आधार पर आपकी उपलब्धियों, प्रोजेक्ट्स, लर्निंग आउटकम्स और प्रभाव का विवरण जूरी देखेगी। जिसके बाद अमुक कैटेगरी में विजेता का नाम तय किया जाएगा। 

  • आवेदन की अंतिम तिथि : 2 दिसंबर 2025
  • अवॉर्ड समारोह तिथि व स्थल : 6 दिसंबर 2025, इंडिया हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली


यहां क्लिक करके अभी नामांकन करें...

अधिक जानकारी के लिए आप इस मो. 8734879402 नंबर पर कॉल कर सकते हैं। 

अमर उजाला क्यों कर रहा है Education for Bharat Awards?

अमर उजाला शिक्षा के उस परिवर्तन को मंच देना चाहता है जिसकी भारत को जरूरत है। ऐसे Educators और Innovators जो अब तक मुख्यधारा की मान्यता से दूर थे और जिन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान नहीं मिली थी। जैसे कॉलेज, स्टार्टअप और टेक सेक्टर में छिपी प्रतिभाएं। 

  • शिक्षा के प्राथमिक से उच्च स्तर तक युवाओं की समस्याओं का समाधान
  • शिक्षण की नई पद्धतियों, AI, स्किल्स, रोजगार और नवाचार पर ठोस चर्चा
  • राष्ट्रीय स्तर पर विशेषज्ञों, नेताओं और नीति निर्माताओं की भागीदारी


Education for Bharat Conclave सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं भारत की शिक्षा का अगला अध्याय लिखने का राष्ट्रीय मंच है।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed