सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   Dharmendra Deol studied till matric, Check educational qualification of his family

Dharmendra Deol: 10वीं पास से लेकर ऑक्सफॉर्ड तक... जानें धर्मेंद्र देओल के परिवार में कौन कितना पढ़ा-लिखा

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Mon, 24 Nov 2025 03:02 PM IST
सार

Dharmendra Singh Deol Education: बॉलीवुड के ही-मैन 'धर्मेंद्र सिंह देओल' ने 89 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। अपने अभिनय के दम पर करोड़ों लोगों के दिलों पर राज किया। आइए जानते हैं कि देओल परिवार में कौन कितना पढ़ा लिखा है।
 

विज्ञापन
Dharmendra Deol studied till matric, Check educational qualification of his family
धर्मेंद्र - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Dharmendra Deol Education: बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र सिंह देओल का आज 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया। पंजाब के एक छोटे शहर के लड़के से लेकर भारत के सबसे प्रसिद्ध अभिनेताओं में से एक बनने तक, उनका सफर किसी प्रेरणा से कम नहीं है। धर्मेंद्र बहुत ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं थे, इसके बावजूद उन्होंने अपने अभिनय के दम पर करोड़ों लोगों के दिलों पर राज किया।

Trending Videos


आइए जानते हैं उनकी पढ़ाई-लिखाई और करियर के सफर के बारे में, साथ ही यह भी जानते हैं कि देओल परिवार में कौन कितना पढ़ा लिखा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

Dharmendra Deol Education: 10वीं तक की थी धर्मेंद्र ने पढ़ा

8 दिसंबर, 1935 को पंजाब के लुधियाना के पास साहनेवाल गांव में जन्मे धर्मेंद्र ने 10वीं कक्षा तक पढ़ाई की, लेकिन बचपन से ही उनका सिनेमा से लगाव था। इस लगाव ने ही उन्हें बॉलीवुड का सुपरस्टार बना दिया। धर्मेंद्र ने पर्दे पर अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता। उन्हें बॉलीवुड का ही मैन कहा जाता है। 

Sunny Deol Education: सनी देओल

सनी देओल ने अपनी स्कूलिंग सेकेंड्री हार्ट बॉयज हाई स्कूल महाराष्ट्र से पूरी की है। इसके बाद उन्होंने रामनिरंजन अनंदीलाल पोदार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन किया। उन्होंने 1983 में फिल्मों की दुनिया में कदम रखा। सनी देओल की पहली फिल्म 'बेताब' थी।

Bobby Deol Education: बॉबी देओल

बॉबी देओल ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के जमनाबाई नरसी स्कूल से की। आगे पढ़ने के लिए वह राजस्थान के मेयो कॉलेज, अजमेर गए। इसके बाद उन्होंने मुंबई के मीठीबाई कॉलेज से स्नातक पूरा किया। उन्होंने 1995 में फिल्म 'बरसात' से डेब्यू किया था।

Abhay Deol Education: अभय देओल

अभय देओल की शुरुआती पढ़ाई सिटी मॉन्टेसरी स्कूल में हुई। हालांकि उनके कॉलेज की जानकारी सार्वजनिक नहीं है, लेकिन एक्टिंग की ट्रेनिंग के बाद उन्होंने फिल्मों में कदम रखा और छोटे बजट की फिल्मों से भी मजबूत पहचान बनाई।

Karan Deol Education: करण देओल

करण देओल ने अपनी स्कूली शिक्षा जुहू, मुंबई स्थित इकोले मोंडिएल वर्ल्ड स्कूल से प्राप्त की। 2013 की फिल्म यमला पगला दीवाना-2 में सहायक निर्देशक के तौर पर उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने न्यूयार्क में अभिनय सीखा।

Rajveer Deol Education: राजवीर देओल

राजवीर ने अपनी स्कूली शिक्षा जुहू, मुंबई स्थित इकोले मोंडिएल वर्ल्ड स्कूल से प्राप्त की और ब्रिटेन में रंगमंच का अध्ययन किया। भारत लौटने के बाद, उन्होंने रंगमंच में प्रशिक्षण लिया।

Hema Malni Eduction: हेमा मालिनी

हेमा मालिनी ने 12वीं तक की शिक्षा पूरी की। साथ ही भरतनाट्यम, कुचिपुड़ी और ओडिसी जैसे क्लासिकल डांस में उन्होंने बेहतरीन महारत हासिल की, जो उनकी पहचान बन गई।

Esha Deol Education: ईशा देओल

ईशा ने स्कूलिंग जमनाबाई नरसी स्कूल से की और फिर इंग्लैंड के ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से मास्टर्स इन मीडिया आर्ट्स एंड कंप्यूटर टेक्नोलॉजी की पढ़ाई करने चली गईं।

Ahana Deol Education: अहाना देओल

अहाना ने मीठीबाई कॉलेज से पढ़ाई की और फिर ओडिसी डांस का स्पेशल कोर्स किया। वे फिल्मों में कम दिखाई देती हैं, लेकिन कला और परिवार दोनों में बेहद गरिमापूर्ण भूमिका निभाती हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed