सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   Dr APJ Abdul Kalam AKTU creates Robot that works on Finger Gestures Innovation

AKTU: एकेटीयू के छात्रों ने बनाया मशीन लर्निंग वाला रोबोट, उंगलियों के इशारों पर करेगा काम

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: देवेश शर्मा Updated Thu, 30 Mar 2023 10:00 PM IST
विज्ञापन
सार

AKTU Robot Innovation: डॉ एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (AKTU) ने एक ऐसा रोबोट विकसित किया है जिसे मशीन लर्निंग तकनीक का उपयोग करके दोनों हाथों की उंगलियों का उपयोग करके निर्देशित किया जा सकता है। 

Dr APJ Abdul Kalam AKTU creates Robot that works on Finger Gestures Innovation
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

AKTU Robot Innovation: डॉ एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (AKTU) ने एक ऐसा रोबोट विकसित किया है जिसे मशीन लर्निंग तकनीक का उपयोग करके दोनों हाथों की उंगलियों का उपयोग करके निर्देशित किया जा सकता है। रोबोट न केवल उंगलियों के इशारों पर चलेंगे बल्कि प्रोग्राम किए गए सभी कार्यों को भी करेंगे। अलग-अलग विकलांग लोग, विशेष रूप से दृष्टिबाधित, बहरे और मूक, और वरिष्ठ नागरिक विभिन्न कार्यों को करने के लिए रोबोट का उपयोग कर सकते हैं।

loader
Trending Videos


तकनीक को एकेटीयू के एसोसिएट डीन इनोवेशन एंड इन्क्यूबेशन सेंटर के अनुज शर्मा और उनकी छात्र टीम द्वारा विकसित किया गया है। शर्मा ने कहा कि वर्तमान में, ऐसी प्रौद्योगिकियां / रोबोट हैं जो मनुष्यों द्वारा दिए गए मौखिक निर्देश पर काम करते हैं, लोकप्रिय उपकरण जो संगीत, इंटरनेट खोज और अन्य के लिए उपयोग किए जाते हैं। हमने मशीन लर्निंग का उपयोग कर एक ऐसा रोबोट विकसित किया है जिसे दोनों हाथों की उंगलियों से निर्देशित किया जा सकता है। 


 

विज्ञापन
विज्ञापन

उन्होंने कहा कि इस तकनीक को कंप्यूटर विजन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से तैयार किया गया है। इसमें अगर दाहिने हाथ की उंगलियों वाले एक से ज्यादा रोबोट हैं तो उनका चयन किया जाएगा। उदाहरण के लिए, जिस रोबोट की जानकारी अंगूठे पर दर्ज है, वह चालू हो जाएगा। इसी तरह रोबोट अन्य उंगलियों पर भी काम करेगा।

 

उन्होंने कहा कि रोबोट को कंप्यूटर और डेस्कटॉप की मदद से ऑपरेट किया जा सकता है। रोबोट के चयन के लिए दाहिने हाथ की उंगली जबकि बाएं हाथ का उपयोग निर्देशों के लिए किया जाएगा जैसे रोबोट को अंगूठे और अन्य का उपयोग करके पंखे को चालू करने के लिए कहना। 

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed