सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   DU UG Admission 2026-27 Policy Released at CSAS Portal, CUET UG Mandatory for Undergraduate Courses

DU UG Admission 2026: डीयू में स्नातक प्रवेश की प्रक्रिया तय, जारी हुई सूचना विवरणिका; CUET के नियम बरकरार

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Tue, 06 Jan 2026 03:45 PM IST
विज्ञापन
सार

DU UG CSAS 2026: दिल्ली विश्वविद्यालय ने यूजी एडमिशन 2026-27 की नीति जारी कर दी है। इस साल भी दाखिला सीयूईटी यूजी के जरिए होगा। उम्मीदवार केवल कक्षा 12वीं में पढ़े गए विषयों में ही सीयूईटी यूजी परीक्षा दे सकेंगे। यूजीसी की छूट के बावजूद डीयू ने अपने पुराने नियम बरकरार रखे हैं।
 

DU UG Admission 2026-27 Policy Released at CSAS Portal, CUET UG Mandatory for Undergraduate Courses
DU UG Admission 2026 - फोटो : Official Website- du.ac.in
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

DU UG CSAS 2026: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए अंडरग्रेजुएट (UG) प्रवेश नीति जारी कर दी है। इस बार भी डीयू में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2026) के जरिए ही दिया जाएगा। डीयू यूजी एडमिशन से जुड़ी सूचना पुस्तिका (Information Brochure) 2026 कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (UG) पोर्टल admission.uod.ac.in पर अपलोड कर दी गई है।

Trending Videos


डीयू की ओर से साफ किया गया है कि उम्मीदवारों के लिए सीयूईटी यूजी 2026 में उन्हीं विषयों की परीक्षा देना अनिवार्य होगा, जिन्हें उन्होंने कक्षा 12वीं में पढ़ा है। इस साल डीयू की यूजी प्रवेश प्रक्रिया में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

पुरानी व्यवस्था बरकरार

हालांकि, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने नियमों में ढील देते हुए छात्रों को ऐसे विषयों में भी सीयूईटी देने की अनुमति दी है, जिन्हें उन्होंने कक्षा 12वीं में नहीं पढ़ा हो, लेकिन दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपनी पुरानी व्यवस्था को बरकरार रखा है। डीयू ने स्पष्ट किया है कि छात्र केवल उन्हीं विषयों में सीयूईटी दे सकते हैं, जो उनके सीनियर सेकेंडरी पाठ्यक्रम का हिस्सा रहे हों।

डीयू यूजी प्रवेश विवरणिका...

DU Admissions 2026: रजिस्ट्रेशन गाइडलाइंस

दिल्ली विश्वविद्यालय ने अलग-अलग श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए पात्रता और पंजीकरण से जुड़ी गाइडलाइंस भी जारी की हैं।

रेगुलर स्टूडेंट्स
भारतीय नागरिक और ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (OCI) रेगुलर कैटेगरी के तहत आवेदन कर सकते हैं। सुपरन्यूमेरेरी कोटा में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों सहित सभी छात्रों को सीयूईटी यूजी 2026 के लिए आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा।

सीयूईटी में क्वालिफाई करने के बाद डीयू में सीट एलोकेशन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को admission.uod.ac.in पोर्टल पर सीएसएएस (UG) के तहत पंजीकरण करना होगा।

डीयू स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL)
डीयू एसओएल में दाखिला लेने के इच्छुक उम्मीदवार sol.du.ac.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। एसओएल और एनसीडब्ल्यूईबी में प्रवेश सीयूईटी स्कोर के आधार पर नहीं होगा। यहां कक्षा 12 के अंकों के आधार पर सीटें दी जाएंगी।

नॉन-कॉलेजिएट वुमन एजुकेशन बोर्ड (NCWEB)
एनसीडब्ल्यूईबी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ncwebadmission.uod.ac.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। एनसीडब्ल्यूईबी में बीए और बीकॉम के दो यूजी कोर्स उपलब्ध हैं और दाखिला कक्षा 12 के मेरिट स्कोर के आधार पर दिया जाएगा।

विदेशी नागरिक
डीयू के प्रत्येक कार्यक्रम में विदेशी नागरिकों के लिए 10 प्रतिशत सुपरन्यूमेरेरी सीटें आरक्षित हैं। विदेशी छात्रों के लिए डीयू ने अलग पोर्टल fsr.du.ac.in लॉन्च किया है।
 

DU CUET UG Subject List 2026: सीयूईटी यूजी के लिए विषयों की सूची

डीयू की सीयूईटी यूजी विषय सूची में इस साल कोई बदलाव नहीं किया गया है। लिस्ट 'ए' और लिस्ट 'बी' में विषय संयोजन पिछले साल जैसे ही रहेंगे। विश्वविद्यालय में 91 कॉलेज, 86 विभाग, 16 फैकल्टी और 6.5 लाख से अधिक छात्र हैं।

पिछले साल डीयू लिस्ट 'बी' से पांच विषय लीगल स्टडीज, इंजीनियरिंग ग्राफिक्स, टीचर ट्रेनिंग, एंटरप्रेन्योरशिप और नॉलेज ट्रेडिशन एंड प्रैक्टिसेज ऑफ इंडिया हटा दिए गए थे। लिस्ट 'ए' में 14 भाषाएं और लिस्ट 'बी' में 22 विषय शामिल हैं।

DU CUET UG List A (भाषाएं)
असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, ओडिया, पंजाबी, संस्कृत, तमिल, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, तेलुगु, उर्दू

DU CUET UG List B (विषय)
अकाउंटेंसी/बुक कीपिंग, एग्रीकल्चर, एंथ्रोपोलॉजी, बायोलॉजी/बायोटेक्नोलॉजी/बायोकेमिस्ट्री, बिजनेस स्टडीज, केमिस्ट्री, कंप्यूटर साइंस/आईपी, इकोनॉमिक्स, एनवायरनमेंटल स्टडीज, फाइन आर्ट्स, जियोग्राफी/जियोलॉजी, हिस्ट्री, होम साइंस, मास मीडिया, मैथ्स/एप्लाइड मैथ्स, परफॉर्मिंग आर्ट्स, फिजिकल एजुकेशन, फिजिक्स, पॉलिटिकल साइंस, साइकोलॉजी और सोशियोलॉजी।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed