{"_id":"686ca80ba72787448f0d5640","slug":"icmai-cma-foundation-result-2025-declared-riya-poddar-tops-the-exam-check-full-toppers-list-2025-07-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"ICMAI CMA Result: आईसीएमएआई सीएमए फाउंडेशन परीक्षा का परिणाम घोषित, रिया पोद्दार ने किया टॉप; देखें टॉपर सूची","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
ICMAI CMA Result: आईसीएमएआई सीएमए फाउंडेशन परीक्षा का परिणाम घोषित, रिया पोद्दार ने किया टॉप; देखें टॉपर सूची
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: शिवम गर्ग
Updated Tue, 08 Jul 2025 10:39 AM IST
विज्ञापन
सार
ICMAI CMA Result: आईसीएमएआई ने सीएमए फाउंडेशन परीक्षा के जून सत्र के नतीजे जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट से अपने परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं।

ICMAI CMA June Result 2025
- फोटो : अमर उजाला, ग्राफिक
विस्तार
ICMAI CMA June Result: इंस्टिट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने सीएमए फाउंडेशन जून परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवार ने इंटर और फाइनल परीक्षा दी थी, वो आधिकारिक वेबसाइट से अपने परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं। हावड़ा की रिया पोद्दार ने पहला स्थान (All India Rank 1) प्राप्त कर CMA फाउंडेशन परीक्षा जून 2025 में टॉप किया है।
सीएमए रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की जानकारी होनी चाहिए। रिजल्ट में उम्मीदवार द्वारा प्राप्त अंक, कुल अंक, रैंक, योग्यता स्थिति, नाम, रोल नंबर और अन्य प्रासंगिक विवरण शामिल होंगे। सीएमए फाउंडेशन सीएमए पाठ्यक्रम का पहला स्तर है। जिन उम्मीदवारों ने सीएमए फाउंडेशन परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त की है, वे सीएमए इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।
टॉपर्स की पूरी सूची देखने के लिए यहां क्लिक करें...
विज्ञापन

Trending Videos
सीएमए रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की जानकारी होनी चाहिए। रिजल्ट में उम्मीदवार द्वारा प्राप्त अंक, कुल अंक, रैंक, योग्यता स्थिति, नाम, रोल नंबर और अन्य प्रासंगिक विवरण शामिल होंगे। सीएमए फाउंडेशन सीएमए पाठ्यक्रम का पहला स्तर है। जिन उम्मीदवारों ने सीएमए फाउंडेशन परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त की है, वे सीएमए इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ICMAI CMA June Topper List: कौन-कहां से टॉप पर?
टॉपर्स की लिस्ट में पहला स्थान हावड़ा की रिया पोद्दार ने हासिल किया है। वहीं, दूसरे स्थान पर सूरत के अक्षत अग्रवाल रहे हैं। तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से दो उम्मीदवारों ने जगह बनाई है, विशाखापट्टनम के मोहित दास और ब्यावर की भावना अग्रवाल ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया है।टॉपर्स की पूरी सूची देखने के लिए यहां क्लिक करें...
उत्तीर्ण प्रतिशत
सीएमए फाउंडेशन रिजल्ट के लिए क्वालीफाइंग प्रतिशत सभी विषयों में न्यूनतम 40% अंक है। सीएमए फाउंडेशन परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को सभी विषयों में कम से कम 50% अंक प्राप्त करने चाहिए।
रिजल्ट ऐसे करें चेक
परिणाम देखने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं:- सबसे पहले आईसीएमएआई की आधिकारिक वेबसाइट icmai.in पर जाएं।
- सीएमए फाउंडेशन जून 2025 परीक्षा के लिए 'चेक रिजल्ट लिंक' पर क्लिक करें।
- पंजीकृत पहचान संख्या या अपना पंजीकरण नंबर दर्ज करें।
- अब परिणाम देखें बटन पर क्लिक करें।
- आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
- इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसकी एक कॉपी अपने पास रख लें।