सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   IIM CAT 2025 Registration window closing tomorrow; Apply now at iimcat.ac.in, Direct link here

IIM CAT 2025: कैट परीक्षा के लिए आवेदन का आखिरी मौका, 20 सितंबर को बंद होगी पंजीकरण विंडो; तुरंत भरें फॉर्म

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Fri, 19 Sep 2025 03:15 PM IST
विज्ञापन
सार

IIM CAT 2025: आईआईएम कोझिकोड कॉमन एडमिशन टेस्ट की विस्तारित पंजीकरण विंडो कल, 20 सितंबर को बंद करने वाला है। इच्छुक उम्मीदवार तुरंत आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर दें। परीक्षा 30 नवंबर, 2025 को तीन सत्रों में आयोजित की जाएगी।
 

IIM CAT 2025 Registration window closing tomorrow; Apply now at iimcat.ac.in, Direct link here
(प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : Freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

IIM CAT 2025: भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) कोझिकोड की ओर से कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2025 की विस्तारित पंजीकरण विंडो बहुत जल्द बंद होने वाली है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, कैट परीक्षा के लिए आवेदन करने का कल, 20 सितंबर आखिरी दिन है। 

loader


जिन भी उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया उन्हें सलाह दी जाती है कि आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर तुरंत आवेदन पत्र भरकर जमा कर दें।

IIM CAT 2025 Exam Date: 30 नवंबर को होगी परीक्षा

परीक्षा 30 नवंबर, 2025 को तीन सत्रों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा देश भर के 170 शहरों में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों को कम से कम 5 परीक्षा शहरों की प्राथमिकताएं भरनी होंगी। परीक्षा 2 घंटे की होगी। इस परीक्षा में तीन खंड शामिल हैं: वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (VARC), डेटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग (DILR), और क्वांटिटेटिव एबिलिटी (QA)। कैट 2025 प्रवेश परीक्षा देश भर के शीर्ष आईआईएम और बी-स्कूलों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

आवेदन शुल्क

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए पंजीकरण शुल्क 1300 रुपये और अन्य सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए 2600 रुपये है। एक बार भुगतान किया गया शुल्क किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं किया जाएगा।

IIM CAT Application Fee: आवेदन शुल्क

एडमिट कार्ड 5 नवंबर से 30 नवंबर, 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे। 30 नवंबर को परीक्षा आयोजित होने के बाद, परिणाम जनवरी 2026 के पहले सप्ताह में घोषित किया जाएगा।

आईआईएम अहमदाबाद, अमृतसर, बेंगलुरु, बोधगया, कलकत्ता, इंदौर, जम्मू, काशीपुर, कोझिकोड, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, रायपुर, रांची, रोहतक, संबलपुर, शिलांग, सिरमौर, तिरुचिरापल्ली, उदयपुर और विशाखापत्तनम भाग लेने वाले संस्थान हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed