IIMC: आईआईएमसी बनेगा विश्वस्तरीय मीडिया विश्वविद्यालय; दीक्षांत समारोह में बोले अश्विनी वैष्णव
IIMC: आईआईएमसी के 56वें दीक्षांत समारोह में केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव भी शामिल हुए। यहां उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC) को एक विश्वस्तरीय मीडिया विश्वविद्यालय बनाने की योजना बनाई है।

विस्तार
IIMC 56th Convocation: केंद्र सरकार ने भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC) को एक विश्वस्तरीय मीडिया विश्वविद्यालय बनाने की योजना बनाई है। इसमें बेहतरीन सुविधाएं होंगी और यह वैश्विक संगठनों के साथ साझेदारी करेगा, यह जानकारी केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को दी।

आईआईएमसी के 56वें दीक्षांत समारोह में बोलते हुए, वैष्णव ने कहा कि मीडिया उद्योग में तेजी से बदलाव हो रहा है और छात्रों के लिए नई संभावनाएं पैदा हो रही हैं।
उन्होंने कहा, "नई संभावनाएं बन रही हैं। पहले काम के अवसर सीमित थे, लेकिन अब इनकी कोई सीमा नहीं है। आप 400 छात्र हैं, आप 400 नए चैनल या 400 नए उद्यम शुरू कर सकते हैं। यही अवसरों की विशालता है।"
उन्होंने छात्रों को बदलते परिवेश के अनुरूप खुद को ढालने और बड़ी चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहने की सलाह दी।
400 से अधिक छात्रों को प्रदान किए स्नातकोत्तर डिप्लोमा प्रमाण पत्र
इस दौरान, वैष्णव ने 2023-24 बैच के नौ विभिन्न पाठ्यक्रमों के 400 से अधिक छात्रों को स्नातकोत्तर डिप्लोमा प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस समारोह में आईआईएमसी-नई दिल्ली और इसके पांच क्षेत्रीय परिसरों – ढेंकानाल, आइजोल, अमरावती, कोट्टायम और जम्मू के छात्रों को उनके डिप्लोमा प्रदान किए गए।
इसके अलावा, 36 उत्कृष्ट छात्रों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए पदक और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। यह आईआईएमसी का पहला दीक्षांत समारोह था, जब से इसे पिछले वर्ष केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा 'डीम्ड-टू-बी-यूनिवर्सिटी' का दर्जा दिया गया था।