सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   IIT Delhi: Union Education Minister Dharmendra Pradhan Says India Will Become a Developed Nation by 2047

IIT: आईआईटी दिल्ली के छात्रों से मिले शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, बोले- 2047 तक भारत बनेगा विकसित राष्ट्र

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवम गर्ग Updated Sun, 17 Aug 2025 01:55 PM IST
सार

IIT Delhi: आईआईटी दिल्ली के छात्रों से बातचीत के दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भारत के उज्ज्वल भविष्य पर भरोसा जताते हुए कहा कि देश 2047 तक विकसित राष्ट्र बन जाएगा। उन्होंने युवाओं को देश की सबसे बड़ी ताकत बताया।

विज्ञापन
IIT Delhi: Union Education Minister Dharmendra Pradhan Says India Will Become a Developed Nation by 2047
Dharmendra Pradhan Visit IIT Delhi - फोटो : X (@dpradhanbjp)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Dharmendra Pradhan Visit IIT Delhi: देश के केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को आईआईटी दिल्ली का दौरा किया, जहां उन्होंने छात्रों के साथ नाश्ता किया और उनसे संवाद किया और उनके विचारों को सराहा। इस बातचीत के दौरान उन्होंने भारत के भविष्य को लेकर गहरा विश्वास जताया। इस दौरान उन्होंने युवाओं के महत्व पर भी जोर दिया।
Trending Videos


शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि इन छात्रों से मिलकर मुझे पूरा भरोसा हो गया है कि 2047 तक भारत एक विकसित राष्ट्र बन जाएगा। आने वाले 20-25 वर्षों में मैं युवाओं के कंधों पर भारत का सुनहरा भविष्य बनता देख सकता हूं।
विज्ञापन
विज्ञापन

‘स्वदेशी और आत्मनिर्भर’ भविष्य की नींव

उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने IIT को भारत के ‘स्वदेशी और आत्मनिर्भर’ भविष्य की नींव बताया। प्रधान ने कहा कि देश के प्रतिभाशाली युवा तकनीक, नवाचार और उद्यमिता के क्षेत्र में भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत समर्थन के साथ यह भरोसा जताया कि युवा शक्ति भारत को समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाएगी।

उन्होंने आगे कहा कि IIT केवल अकादमिक उत्कृष्टता के केंद्र नहीं हैं, बल्कि भारत की नवाचार इकोसिस्टम के प्रमुख स्तंभ भी हैं। “हमारे IIT आत्मनिर्भर भारत के शिल्पकार होंगे।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर सरकार युवाओं की प्रतिभा को निखारने और उन्हें वैश्विक स्तर पर नवाचार और उद्यमिता के केंद्र के रूप में स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

स्वावलंबन के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता

आईआईटी दिल्ली के दौरे के दौरान धर्मेंद्र प्रधान ने यह संदेश दिया कि युवाओं द्वारा संचालित विकास और शिक्षा सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। IIT निरंतर छात्रों को रचनात्मक सोच, कौशल और आत्मनिर्भरता की मानसिकता से लैस करता रहेगा। “समृद्ध भारत” की इस योजना में युवाओं को सक्षम बनाने का बड़ा लक्ष्य निहित है, ताकि भारत अपने दम पर खड़ा हो और विश्व में अपनी पहचान बनाए।
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed