{"_id":"6856b21b8f35710e1d00f0f2","slug":"international-yoga-day-make-yoga-an-integral-part-of-daily-life-appeals-upsc-chairman-to-aspirants-2025-06-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"International Yoga Day: योग को बनाएं दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा... यूपीएससी अध्यक्ष की अभ्यर्थियों से अपील","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
International Yoga Day: योग को बनाएं दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा... यूपीएससी अध्यक्ष की अभ्यर्थियों से अपील
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: शिवम गर्ग
Updated Sat, 21 Jun 2025 06:52 PM IST
विज्ञापन
सार
Yoga Day 2025: संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अजय कुमार ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक महत्वपूर्ण संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि योग न केवल शरीर बल्कि मन को भी स्वस्थ बनाता है। यह तनाव, हाई ब्लड प्रेशर और आर्थराइटिस जैसी जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों से लड़ने में मदद करता है।

यूपीएससी मुख्यालय में आयोजित 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह
- फोटो : X (@airnewsalerts)
विज्ञापन
विस्तार
International Yoga Day 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के अध्यक्ष अजय कुमार ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक महत्वपूर्ण संदेश दिया है। उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों सहित सभी लोगों से योग को अपनी दैनिक दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा बनाने की अपील की है।
उन्होंने कहा, “योग भारत की ओर से दुनिया को मिला अनमोल उपहार है, जो 'वसुधैव कुटुम्बकम्' की भावना को साकार करता है।”

Trending Videos
योग- शरीर और मन का संतुलन
दिल्ली स्थित यूपीएससी मुख्यालय के लॉन में आयोजित 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह में 300 से अधिक वॉलंटियर्स, अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। इस दौरान अजय कुमार ने कहा कि योग न केवल शरीर बल्कि मन को भी स्वस्थ बनाता है। खासकर बढ़ती उम्र में यह तनाव, हाई ब्लड प्रेशर और आर्थराइटिस जैसी जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों से लड़ने में मदद करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यूपीएससी उम्मीदवारों के लिए संदेश
यूपीएससी अध्यक्ष ने युवाओं, खासकर यूपीएससी के अभ्यर्थियों को नियमित योग करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि एक दिन का योग उत्सव नहीं, बल्कि रोज की आदत होनी चाहिए, क्योंकि यही परिवर्तन की असली शुरुआत है।UPSC chairman Ajay Kumar, on the 11th #InternationalYogaDay, says that Yoga is an Indian heritage. @drajaykumar_ias also encourages UPSC aspirants to make Yoga an integral part of their lives to maintain both emotional and physical well-being.@mpprataprao | @moayush |… pic.twitter.com/sK6mAmnHfu
— All India Radio News (@airnewsalerts) June 21, 2025
भारत से विश्व तक: योग का सफर
अजय कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित कराने के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि आज जब दुनिया योग अपना रही है, हमें भी अपने इस सांस्कृतिक धरोहर को गर्व से अपनाना चाहिए।उन्होंने कहा, “योग भारत की ओर से दुनिया को मिला अनमोल उपहार है, जो 'वसुधैव कुटुम्बकम्' की भावना को साकार करता है।”