सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   Jharkhand Chief Minister Hemant Soren launched J-Guruji application and distributed appointment letters

झारखंड: सीएम सोरेन ने माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों को बाटें नियुक्ति पत्र, एप्लिकेशन भी किया लॉन्च

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: सौरभ पांडेय Updated Mon, 16 Oct 2023 07:13 PM IST
सार

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को रांची के मोरहाबादी में डॉ. राम दयाल मुंडाल फुटबॉल स्टेडियम में एक समारोह के दौरान जे-गुरुजी (झारखंड के गुरुजी) एप्लिकेशन को लॉन्च किया 

विज्ञापन
Jharkhand Chief Minister Hemant Soren launched J-Guruji application and distributed appointment letters
Jharkhand Chief Minister Hemant Soren - फोटो : Twitter@HemantSorenJMM
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को रांची के मोरहाबादी में डॉ. राम दयाल मुंडाल फुटबॉल स्टेडियम में एक समारोह के दौरान जे-गुरुजी (झारखंड के गुरुजी) एप्लिकेशन को लॉन्च किया। इस दौरान 800 से अधिक माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों को नियुक्ति पत्र भी वितरित किया। जे-गुरुजी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) संचालित एप्लिकेशन एक विविध शिक्षण मंच है, जिसमें डिजिटल किताबें, शिक्षण वीडियो, ऑडियो किताबें, नोट्स, सारांश, प्रश्न बैंक, ब्रिज कोर्स और मॉडल प्रश्न पत्र जैसी सुविधाएं हैं।

Trending Videos

एक अधिकारी ने बताया कि आज की प्रतिस्पर्धी दुनिया में शिक्षा बाजार की मांग के अनुसार दी जानी चाहिए। गुरुजी ऐप इस संबंध में मदद करेगा। हम इस बात पर भी चर्चा कर रहे हैं कि इसे छात्रों के लिए और अधिक रोचक कैसे बनाया जाए। राज्य स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग की एक शाखा, झारखंड काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (जेसीईआरटी) द्वारा विकसित, एप्लिकेशन छात्रों को कहीं भी पाठ्यक्रम का पालन करने और निजी ट्यूशन पर भारी फीस से छुटकारा पाने में मदद करेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

सीएम ने 827 नवनियुक्त माध्यमिक विद्यालय शिक्षकों को नियुक्ति पत्र भी दिया। मंच पर 24 जिलों से कुल 24 शिक्षकों को मुख्यमंत्री के हाथों नियुक्ति पत्र मिला। इस दौरान सीएम सोरेन ने कहा कि जब से सरकार 2019 में सत्ता में आई है, उसे कोविड महामारी और सूखे जैसी कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा, विपक्षी दल दैनिक आधार पर राज्य की प्रगति के रास्ते में बाधाएं पैदा कर रहा है। इसके बावजूद, हम लगातार काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में सहायक इंजीनियरों, क्लर्कों, दंत चिकित्सकों, पंचायत सचिवों, 3,500 शिक्षकों, गृह विभाग में लगभग 100 भर्तियां, लगभग 500 डॉक्टरों, 32 पशु चिकित्सकों, इंजीनियरों, नर्सों और आयुष डॉक्टरों सहित कई भर्तियां की गईं। उन्होंने कहा, रोजगार मेलों के माध्यम से लगभग 34,000 युवाओं को निजी क्षेत्र में नौकरियां प्रदान की गईं।

सोरेन ने कहा कि पिछले 20 वर्षों से राज्य में कोई भर्ती नीति नहीं थी। पहली बार हमने झारखंड लोक सेवा आयोग के लिए नियम बनाए और भर्ती अभियान चलाया। इस मौके पर राज्यसभा सांसद महुआ माजी और झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम और सत्यानंद भोक्ता भी मौजूद थे।

सभा को संबोधित करते हुए माजी ने कहा कि राज्य में भर्ती एक नियमित मामला बन गया है। उन्होंने कहा, "दिसंबर तक लगभग 3,000 भर्तियां की जाएंगी। इसके अलावा, 800 कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय खुलेंगे और लगभग 26,000 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती जल्द ही की जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed