सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   Maharashtra chunav result 2019 star kids in politics, aditya thackeray amit deshmukh profile

Maharashtra Assembly Elections 2019: दांव पर लगा है इन स्टार किड्स का राजनीतिक भविष्य

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: Garima Garg Updated Thu, 24 Oct 2019 11:53 AM IST
विज्ञापन
Maharashtra chunav result 2019 star kids in politics, aditya thackeray amit deshmukh profile
महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव परिणाम 2019 - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना की सरकार बनेगी या फिर कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन पासा पलटने में कामयाब हो पाएगी, यह गुरुवार यानी आज साफ हो जाएगा। महाराष्ट्र के 288 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ है, जिन पर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के 3,237 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें से 235 महिला उम्मीदवार हैं। प्रदेश भर में 269 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। 

Trending Videos


एग्जिट पोल में हालांकि साफ हो गया है कि प्रदेश में एक बार फिर भाजपा-शिवसेना की सरकार बन सकती है, लेकिन कई बार एग्जिट पोल गलत भी साबित हुए हैं। ऐसे में चुनाव के नतीजों का सबको इंतजार है। यहां हम आपको बता रहे हैं, उन स्टार किड्स की प्रोफाइल्स, जो अपनी सरकार बनाने की जद्दोजहद में तमाम कोशिशें कर रही है। पढ़ते हैं आगे...

विज्ञापन
विज्ञापन

आदित्य ठाकरे

Maharashtra chunav result 2019 star kids in politics, aditya thackeray amit deshmukh profile
aditya thackeray - फोटो : twitter

आदित्य ठाकरे का जन्म 13 जून, 1990 को हुआ था। आदित्य, उद्धव ठाकरे और रश्मि ठाकरे के पुत्र हैं। बता दें कि उद्धव ठाकरे शिवसेना दल के प्रमुख हैं। अब आदित्य ठाकरे से शिवसेना की बड़ी उम्मीदे बंधी हैं। आदित्य को कविता लिखने का शौक है। मात्र 29 साल की उम्र में आदित्य ने सैकड़ों कविताएं लिखी हैं।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे एक अच्छे नेता होने का साथ-साथ संवाद में भी निपुण हैं। वह स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर अच्छी चर्चा करने की काबिलियत रखते हैं। वह जमीनी स्तर के नेताओं के साथ खुद को जोड़ना बखूबी जानते हैं।

आदित्य ठाकरे ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से पूरी की। चूंकि आदित्य का इतिहास विषय की तरफ रुझान ज्यादा रहा है, इसलिए सेंट जेवियर्स कॉलेज मुंबई से हिस्ट्री विषय से ग्रेजुएशन की है। स्नातक की डिग्री लेने के बाद आदित्य ने लॉ कॉलेज से कानून की पढ़ाई की है। 

पंकजा गोपीनाथ मुंडे

Maharashtra chunav result 2019 star kids in politics, aditya thackeray amit deshmukh profile
pankaja munde

पंकजा मुंडे महाराष्ट्र में भाजपा का 'चेहरा' माने जाने वाले गोपीनाथ मुंडे की बेटी हैं। इनका जन्म 26 जुलाई 1979 (आयु 40 वर्ष), परली में हुआ है। इनका विवाह अमित पालवे से हुआ है। इन्होंने अपनी शिक्षा सेटन हॉल विश्वविद्यालय से पूरी की है।

महाराष्ट्र में भाजपा की नींव मजबूत करने में गोपीनाथ का काफी बड़ा योगदान रहा है।अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत पंकजा मुंडे ने बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के पद से की थी।  वह शुगर फैक्ट्री सेक्टर और बैंक सेक्टर में 'बिजनेसवुमन' के रूप में जानी जाती हैं।

अजित पवार

Maharashtra chunav result 2019 star kids in politics, aditya thackeray amit deshmukh profile
ajit pawar - फोटो : social media

अजीत अनंतराव पवार का जन्म 22 जुलाई, 1959 को हुआ। इनकी पत्नी का नाम सुनीता पवार है। इन्होंने अपनी पढ़ाई महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के माध्यम से ग्रहण की है। बता दें कि अजीत अनंतराव पवार महाराष्ट्र के एक राजनेता हैं। वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार के भतीजे हैं।

प्रणीति शिंदे

Maharashtra chunav result 2019 star kids in politics, aditya thackeray amit deshmukh profile
प्रणीति शिंदे
प्रणीति पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे की बेटी हैं। बता दें कि प्रणीति शिंदे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से संबंद्ध एक भारतीय राजनीतिज्ञ है। जो महाराष्ट्र विधानसभा में सोलापुर से विधायक है। प्रणीति को सामाजिक संगठन जय जुई फाउंडेशन की संस्थापक के रूप में भी जाना जाता है। प्राइवेट कंपनियों से संपर्क कर युवाओं के लिए जॉब फेयर इन्हीं के आयोजित की जाती है।

अमित देशमुख

Maharashtra chunav result 2019 star kids in politics, aditya thackeray amit deshmukh profile
amit deshmukh - फोटो : social media

अमित विलास राव का जन्म 21 मार्च 1976 (आयु 43 वर्ष), लातूर में हुआ। इनका विवाह अदिति प्रताप जो कि एक टीवी एक्ट्रेस से हुआ है। इन्होंने अपनी शिक्षा थाडोमल शाहनी इंजीनियरिंग कॉलेज से ग्रहण की है।

बता दें कि अमित देशमुख भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य हैं और विलासराव देशमुख के पुत्र हैं। इनकी मां का नाम वैशाली देशमुख है। अमित देशमुख रीतेश देशमुख के भाई हैं। वह महाराष्ट्र विधानसभा में लातूर शहर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। वे अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के राष्ट्रीय सचिव हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed