सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   Maharashtra: Hindi should be taught from Class 5 and not Class 1 in schools, says Ajit Pawar

Maharashtra: 'स्कूलों में हिंदी पहली कक्षा से नहीं, पांचवीं से पढ़ाई जाए' डिप्टी सीएम अजित पवार ने जताई आपत्ति

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवम गर्ग Updated Wed, 25 Jun 2025 02:42 PM IST
विज्ञापन
सार

Three language formula: महाराष्ट्र डिप्टी सीएम अजित पवार ने राज्य सरकार की तीसरी भाषा नीति पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों पर शुरुआत से ही अतिरिक्त भाषाई बोझ डालना उचित नहीं है और हिंदी की पढ़ाई कक्षा 5 से शुरू होनी चाहिए।

Maharashtra: Hindi should be taught from Class 5 and not Class 1 in  schools, says Ajit Pawar
अजित पवार - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Hindi as Third Language in Maharashtra: महाराष्ट्र में हिंदी को तीसरी भाषा के रूप में पहली कक्षा से पढ़ाने के सरकार के फैसले पर राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि बच्चों पर शुरुआत से ही अतिरिक्त भाषाई बोझ डालना उचित नहीं है और हिंदी की पढ़ाई कक्षा 5 से शुरू होनी चाहिए।
loader
Trending Videos


मंगलवार को मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए पवार ने कहा "छात्रों को मराठी की शिक्षा कक्षा 1 से मिलनी चाहिए ताकि वे भाषा को पढ़ने और लिखने में दक्ष हो सकें। लेकिन हिंदी को कक्षा 1 से पढ़ाना जरूरी नहीं है।" उन्होंने कहा कि यह सुझाव सोमवार को मुख्यमंत्री द्वारा बुलाई गई बैठक में भी सामने रखा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

क्या है सरकार की नई भाषा नीति?

हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने एक संशोधित आदेश जारी किया था, जिसमें कहा गया कि मराठी और इंग्लिश मीडियम स्कूलों में कक्षा 1 से 5 तक हिंदी को तीसरी भाषा के रूप में पढ़ाया जाएगा। हालांकि सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि हिंदी अनिवार्य नहीं होगी, और किसी अन्य भारतीय भाषा को पढ़ने के लिए कम से कम 20 छात्रों की सहमति जरूरी होगी।

यह भी पढ़ें:-

विरोध में उतरे साहित्यकार और कलाकार भी

अजित पवार के अलावा, अभिनेता सयाजी शिंदे ने भी इस फैसले का विरोध किया। उन्होंने कहा, "छात्रों को मराठी सीखने की अनुमति दी जानी चाहिए, जो एक बहुत समृद्ध भाषा है। उन्हें कम उम्र में ही मराठी में पारंगत होना चाहिए और उन्हें किसी अन्य भाषा का बोझ नहीं डालना चाहिए। अगर इसे अनिवार्य बनाया ही जाना है, तो इसे कक्षा 5 के बाद ही बनाया जाना चाहिए।"

सयाजी शिंदे (जो मराठी, हिंदी, तमिल, तेलुगु जैसी कई भाषाओं की फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं) ने सरकार से इस निर्णय को वापस लेने की मांग भी की।

अंतिम फैसला सभी पक्षों से बातचीत के बाद

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मुद्दे पर स्पष्ट किया कि तीसरी भाषा नीति पर अंतिम निर्णय सभी हितधारकों-साहित्यकारों, भाषाविदों और राजनीतिक नेताओं से विचार-विमर्श के बाद ही लिया जाएगा।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed