सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   Man held for selling fake question paper of UP Police constable recruitment exam

UP Police: सिपाही भर्ती परीक्षा का फर्जी प्रश्नपत्र बेचने के आरोप में एक गिरफ्तार, मास्टरमाइंड की तलाश जारी

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Sat, 24 Aug 2024 04:58 PM IST
सार

UP Police Exam: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स ने यूपी पुलिस भर्ती का लीक हुआ प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने के बहाने लोगों को ठगने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह व्यक्ति टेलीग्राम पर चैनल बनाकर लोगों को ठग रहा था।
 

विज्ञापन
Man held for selling fake question paper of UP Police constable recruitment exam
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

UP Police Paper Leak News: यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का लीक हुआ प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने के बहाने लोगों को ठगने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी शनिवार को एसटीएफ की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई। आरोपी की पहचान अनिरुद्ध मोदनलाल के रूप में हुई है।

Trending Videos


प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, मोदनलाल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक चैनल संचालित कर रहा था, जहां वह उम्मीदवारों को चल रही पुलिस भर्ती परीक्षा का लीक हुआ प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने के बहाने उनसे पैसे वसूलता था।
विज्ञापन
विज्ञापन


अधिकारियों ने कहा कि मोदनलाल रैकेट के मास्टरमाइंड अभय कुमार श्रीवास्तव के संपर्क में था। श्रीवास्तव के निर्देश पर उसने टेलीग्राफ पर एक चैनल बनाया और उम्मीदवारों से भर्ती परीक्षा के लिए लीक हुए प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने के लिए 1 लाख रुपये लिए। 

मोदनलाल ने उम्मीदवारों द्वारा अपने खाते में जमा किए गए पैसे निकाल लिए और एक नकली प्रश्नपत्र साझा किया। चल रही भर्ती परीक्षा के मद्देनजर पहले से ही सतर्क एसटीएफ अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि मास्टरमाइंड को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं। 

इस बीच, शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राज्य के 67 जिलों में 1,174 केंद्रों पर यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए लाखों अभ्यर्थी उपस्थित हुए। पांच दिवसीय अभ्यास का यह दूसरा दिन था। 

सरकारी अधिकारियों ने बताया कि पांचों दिनों में से प्रत्येक दिन लगभग 9.5 लाख अभ्यर्थियों के परीक्षा में शामिल होने की उम्मीद है। सरकार ने अनुचित साधनों के इस्तेमाल को रोकने के लिए हर केंद्र पर कड़े सुरक्षा उपाय लागू किए हैं।

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अनुसार, परीक्षा पांच दिनों यानी 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। 60,000 से अधिक पदों को भरने के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन 17 और 18 फरवरी को किया गया था। पेपर लीक के आरोपों के बाद इसे रद्द करना पड़ा, जिसका अब पुनःआयोजन हो रहा है।

पहले दिन इतने अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

यूपीआरपीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की कि शुक्रवार को पहले दिन आयोजित हुई परीक्षा की दोनों पालियों में 79.11 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए। पहली पाली के 4,09,720 अभ्यर्थियों ने अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड किए, लेकिन केवल 3,21,265 अभ्यर्थी ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे।

इसी प्रकार, दूसरी पाली के 4,09,880 अभ्यर्थियों ने अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड किए, लेकिन केवल 3,27,167 अभ्यर्थी ही दूसरी पाली में परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे।

24 अगस्त को भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन 6,57,443 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी और 72 अभ्यर्थी संदिग्ध पाए गए। वहीं, कुल 8,24,573 उम्मीदवारों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड किए।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed