सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   MCC NEET UG Counselling 2025: Round 2 Registration Ends Tomorrow, Apply Online at mcc.nic.in

MCC NEET UG Counselling 2025: नीट यूजी राउंड-2 काउंसलिंग के लिए कल बंद होंगे पंजीकरण; ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवम गर्ग Updated Mon, 08 Sep 2025 03:27 PM IST
विज्ञापन
सार

NEET UG: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की ओर से नीट यूजी 2025 राउंड-2 काउंसलिंग के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया कल, 9 सितंबर 2025 को दोपहर 12 बजे बंद हो जाएगी। उम्मीदवार जो अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

MCC NEET UG Counselling 2025: Round 2 Registration Ends Tomorrow, Apply Online at mcc.nic.in
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : Freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

MCC NEET UG Counselling 2025: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की ओर से नीट यूजी काउंसलिंग 2025 के राउंड 2 रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया कल, 9 सितंबर 2025 को बंद कर दी जाएगी। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर कल दोपहर 12 बजे तक आवेदन कर सकेंगे। वहीं रजिस्ट्रेशन फीस जमा करने की अंतिम समय सीमा कल दोपहर 3 बजे तय की गई है।

loader
Trending Videos

NEET UG 2025 Round 2: काउंसलिंग शेड्यूल

प्रक्रिया तिथि और समय
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 9 सितंबर 2025 (दोपहर 12 बजे तक)
शुल्क भुगतान 9 सितंबर 2025 (दोपहर 3 बजे तक)
चाॅइस फिलिंग 9 सितंबर 2025 (रात 11:55 बजे तक)
चाॅइस लॉकिंग 9 सितंबर 2025 (शाम 4 बजे से रात 11:55 बजे तक)
सीट प्रोसेसिंग 10–11 सितंबर 2025
सीट अलॉटमेंट 12 सितंबर 2025
रिपोर्टिंग 13–19 सितंबर 2025

 

किन्हें मिलेगा मौका?

राउंड 2 काउंसलिंग में वही उम्मीदवार शामिल हो सकेंगे जिन्हें पहले राउंड में सीट अलॉट नहीं हुई थी। इसके अलावा, वे स्टूडेंट्स भी इसमें भाग ले सकते हैं जो पहले से मिली हुई सीट से संतुष्ट नहीं हैं और अपने पसंदीदा कॉलेज या बेहतर विकल्प के लिए अपग्रेडेशन करना चाहते हैं।

सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 12 सितंबर को

एमसीसी के शेड्यूल के मुताबिक, सीट अलॉटमेंट प्रोसेसिंग 10 और 11 सितंबर को की जाएगी। इसके बाद नीट यूजी राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 12 सितंबर 2025 को जारी किया जाएगा। जिन अभ्यर्थियों को सीट आवंटित होगी, उन्हें 13 से 19 सितंबर 2025 के बीच संबंधित संस्थान में दस्तावेज सत्यापन और एडमिशन औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी।

MCC ने राज्य कोटे की काउंसलिंग का शेड्यूल भी जारी किया है। इसके अनुसार, स्टेट क्वोटा काउंसलिंग 10 से 19 सितंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

इन दस्तावेजों की होगी जरूरत

नीट यूजी काउंसलिंग के समय जिन प्रमुख दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वे इस प्रकार हैं:

  • नीट यूजी स्कोरकार्ड
  • परीक्षा का एडमिट कार्ड
  • कक्षा 10वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • कक्षा 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट)
  • पासपोर्ट साइज की 8 फोटो
  • प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

छात्रों को सलाह दी जाती है कि दस्तावेज स्कैन करते समय स्पष्ट और ओरिजिनल कॉपी ही अपलोड करें। फर्जी या अधूरे दस्तावेज मिलने पर काउंसलिंग में भाग नहीं लेने दिया जाएगा।

NEET UG Counselling: ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

  • आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
  • "UG मेडिकल काउंसलिंग" सेक्शन पर क्लिक करें।
  • NEET UG क्रेडेंशियल्स से रजिस्ट्रेशन करें या लॉगिन करें।
  • आवेदन फॉर्म भरें और शुल्क का भुगतान करें।
  • जरूरी दस्तावेज अपलोड करें (स्कोर कार्ड, फोटो, प्रमाण पत्र आदि)।
  • कॉलेज और कोर्सेज की चाॅइस भरें और लॉक करें।
  • कंफर्मेशन पेज डाउनलोड कर सुरक्षित रखें।
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed