सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   More than 1.55 lakh applications received on first day, PM Internship will start from December 2

PM Internship Scheme: निर्धारित लक्ष्य से अधिक पहुंची आवेदन करने वालों की संख्या, 1.55 लाख ने किया पंजीकरण

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: मेघा झा Updated Mon, 14 Oct 2024 11:01 AM IST
विज्ञापन
सार

PM Internship Scheme: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना, इसके लिए आवेदन 12 अक्तूबर से शुरू हुए थे। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन की विंडो खुलने के बाद पहले ही दिन आवेदन करने वालो की संख्या 1.55 से ज्यादा पहुंच गई थी। इंटर्नशिप करने वाले उम्मीदवारों को 5000 रुपये मासिक वित्तीय सहायता राशि भी दी जाएगी।

More than 1.55 lakh applications received on first day, PM Internship will start from December 2
पीएम इंटर्नशिप योजना - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

PM Internship Scheme: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए अब तक 1.55 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस इंटर्नशिप योजना के लिए समर्पित पोर्टल ने 12 अक्टूबर को शाम 5 बजे पंजीकरण विंडो खोल दी थी। इसके आवेदन अक्तूबर शाम से शुरू हो गए थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रविवार को पोर्टल पर पंजीकृत उम्मीदवारों की संख्या 1,55,109 हो गई थी। बता दें कि योजना के पायलट प्रोजेक्ट के लिए 1.25 लाख उम्मीदवारों का ही लक्ष्य रखा गया था।

विज्ञापन
loader
Trending Videos

बता दें कि इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट 'www.pminternship.mca.gov.in' के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन करने वालों की आयु 21-24 वर्ष होनी चाहिए। पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत इंटर्नशिप 2 दिसंबर से शुरू होगी। इस योजना के तहत, एक इंटर्न को 12 महीने के लिए 5,000 रुपये की मासिक वित्तीय सहायता और 6,000 रुपये का एकमुश्त अनुदान मिलेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

इंटर्नशिप अवधि

शनिवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, पिछले सप्ताह पोर्टल ने तेल, गैस और ऊर्जा, यात्रा और आतिथ्य तथा ऑटोमोटिव सहित 24 क्षेत्रों में 80,000 से अधिक अवसर जोड़े गए हैं। मंत्रालय ने बताया, "पोर्टल आधार-आधारित पंजीकरण और बायोडाटा जनरेशन जैसे उपकरणों के साथ विभिन्न क्षेत्रों में इंटर्नशिप तक कुशल पहुंच सुनिश्चित करता है।" योजना के पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआती लागत 800 करोड़ रुपये आंकी गई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा केंद्रीय बजट 2024 में घोषित इस योजना का उद्देश्य 12 महीनों के लिए भारत की शीर्ष 500 कंपनियों में इंटर्नशिप करने का अवसर प्रदान करना है।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed