{"_id":"68f5baa6d173e8b8fc04d2c2","slug":"nios-and-manuu-join-hands-to-promote-inclusive-education-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"NIOS: एनआईओएस और एमएएनएनयू ने मिलाया हाथ, समावेशी शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा; हर विद्यार्थी तक पहुंचेगा समान अवसर","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
NIOS: एनआईओएस और एमएएनएनयू ने मिलाया हाथ, समावेशी शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा; हर विद्यार्थी तक पहुंचेगा समान अवसर
अमर उजाला, ब्यूरो
Published by: शाहीन परवीन
Updated Mon, 20 Oct 2025 09:59 AM IST
विज्ञापन
सार
MANUU: एनआईओएस और एमएएनएनयू ने समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए समझौता किया है। इस पहल से वंचित और अल्पसंख्यक समुदायों के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण और लचीली शिक्षा के अवसर मिलेंगे।

एनआईओएस और एमएएनएनयू ने मिलाया हाथ
- फोटो : अमर उजाला प्रिंट
विज्ञापन
विस्तार
NIOS: राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS), नोएडा और मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी (MANUU), हैदराबाद के बीच समावेशी और सुलभ शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। यह समारोह एमएएनएनयू के हैदराबाद परिसर में स्थित सीपीडीयूएमटी ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया।

Trending Videos
समझौते का उद्देश्य वंचित और पिछड़े समुदायों तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचाना, कौशल आधारित शिक्षा को बढ़ावा देना और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत देश में ग्रॉस एनरोलमेंट रेशियो को बढ़ाना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एनआईओएस के अध्यक्ष प्रो. अखिलेश मिश्र ने इस मौके को खास बताते हुए कहा कि यह समझौता डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर किया गया है, जो इसे और भी प्रेरणादायक बनाता है। उन्होंने यह भी कहा कि यह विश्वविद्यालय मौलाना अबुल कलाम आजाद के नाम पर है, जो देश के पहले शिक्षा मंत्री थे। यह समझौता उनके सपनों को साकार करने की दिशा में एक ठोस कदम है।