{"_id":"66dbcad6563a9298fb040945","slug":"pm-narendra-modi-interacts-with-teachers-who-have-been-conferred-the-national-teachers-awards-2024-09-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"PM: प्रधानमंत्री ने पुरस्कार से सम्मानित शिक्षकों से की बात, कहा-'युवाओं को विकसित भारत के लिए करें तैयार'","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
PM: प्रधानमंत्री ने पुरस्कार से सम्मानित शिक्षकों से की बात, कहा-'युवाओं को विकसित भारत के लिए करें तैयार'
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: शाहीन परवीन
Updated Sat, 07 Sep 2024 09:09 AM IST
विज्ञापन
सार
PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं से मुलाकात की। इससे एक दिन पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शिक्षक दिवस पर शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए 82 शिक्षकों को सम्मानित किया था।

प्रधानमंत्री ने पुरस्कार से सम्मानित शिक्षकों से की बात
- फोटो : ANI
विस्तार
PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षक दिवस पर राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षकों से बातचीत की। इस दौरान पीएम मोदी ने नई शिक्षा नीति (NEP) के प्रभाव पर चर्चा की और आज के युवाओं को विकसित भारत के लिए तैयार करने की शिक्षकों की जिम्मेदारी के बारे में बात की।
विज्ञापन

Trending Videos
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बृहस्पतिवार को देशभर के 82 शिक्षकों को सम्मानित किया था।
पीएमओ के मुताबिक मोदी ने कहा कि, आज के युवाओं को विकसित भारत के लिए तैयार करने की जिम्मेदारी शिक्षकों के हाथों में है। उन्होंने अपनी-अपनी मातृभाषा में शिक्षा प्राप्त करने के महत्व पर भी चर्चा की।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीएम मोदी ने शिक्षकों को छात्रों को विभिन्न भाषाओं में स्थानीय लोकगीत पढ़ाने का सुझाव दिया, ताकि उन्हें विभिन्न भाषाओं से परिचित होने में मदद मिल सके। उन्होंने शिक्षकों को भारत की विविधता का पता लगाने के लिए छात्रों को शैक्षिक यात्राओं पर ले जाने के लिए प्रोत्साहित किया।