सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   RBSE Half Yearly Exams 2025 datesheet out for 9th to 12th; Check schedule here

RBSE Half Yearly Exams: राजस्थान बोर्ड 9वीं-12वीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षा तिथियां जारी, देखें टाइम टेबल

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Wed, 29 Oct 2025 02:17 PM IST
विज्ञापन
सार

RBSE Half Yearly Exams 2025: राजस्थान बोर्ड ने कक्षा 9वीं से 12वीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षा 20 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 तक आयोजित करने की घोषणा की है। परीक्षाएं दो पालियों में होंगी।
 

RBSE Half Yearly Exams 2025 datesheet out for 9th to 12th; Check schedule here
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

RBSE Half Yearly Exams 2025: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं का आधिकारिक टाइम टेबल जारी कर दिया है। राज्य के सभी बोर्ड से संबद्ध स्कूलों के विद्यार्थी अब माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरा शेड्यूल देख सकते हैं।

 

20 नवंबर से 1 दिसंबर तक होंगी अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं

घोषणा के अनुसार, आरबीएसई की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं 20 नवंबर 2025 से 1 दिसंबर 2025 तक ऑफलाइन मोड में राज्य के सभी जिलों में आयोजित की जाएंगी। बोर्ड ने सभी कक्षाओं के लिए अलग-अलग शिफ्ट शेड्यूल जारी किया है ताकि परीक्षा का संचालन सुचारू रूप से किया जा सके।

विज्ञापन
विज्ञापन

RBSE Date Sheet 2026: परीक्षा शिफ्ट और समय-सारणी

राजस्थान बोर्ड ने परीक्षाएं दो शिफ्टों में आयोजित करने की घोषणा की है - प्रथम पाली (सुबह) और द्वितीय पाली (दोपहर)। कक्षा अनुसार परीक्षा शिफ्ट और समय निम्न तालिका में दिए गए हैं:

 
कक्षा परीक्षा शिफ्ट समय
कक्षा 9 प्रथम पाली सुबह 9:30 से दोपहर 12:45 बजे तक
कक्षा 10 द्वितीय पाली दोपहर 1:15 से शाम 4:30 बजे तक
कक्षा 11 दोनों पालियों में सुबह 9:30 से 12:45 बजे और दोपहर 1:15 से शाम 4:30 बजे तक
कक्षा 12 दोनों पालियों में सुबह 9:30 से 12:45 बजे और दोपहर 1:15 से शाम 4:30 बजे तक


विद्यार्थियों को सलाह दी गई है कि वे आधिकारिक वेबसाइट से RBSE Date Sheet PDF डाउनलोड कर लें ताकि किसी भी भ्रम से बचा जा सके।

परीक्षा की तैयारी और महत्वपूर्ण निर्देश

छात्रों को परीक्षा की तैयारी समय से पहले शुरू करने की सलाह दी गई है और अपने कक्षा अनुसार शिफ्ट व समय को ध्यानपूर्वक नोट करने को कहा गया है। अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति का आकलन करने के लिए महत्वपूर्ण आंतरिक मूल्यांकन मानी जाती हैं, जो मुख्य बोर्ड परीक्षाओं से पूर्व आयोजित की जाती हैं।

किसी भी बदलाव या अपडेट की स्थिति में छात्र नियमित रूप से राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें।

RBSE Half Yearly Date Sheet: डेटशीट डाउनलोड करने के चरण

  • सबसे पहले education.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर “RBSE Half-Yearly Exam Date Sheet 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर PDF फाइल खुलेगी।
  • उसे डाउनलोड कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed