Bangalore: कक्षा पांच के छात्र के साथ दुर्व्यवहार, स्कूल प्रशासन के खिलाफ मामला दर्ज
Bangalore Private School: बंगलूरू में एक निजी स्कूल के खिलाफ 5वीं कक्षा के छात्र के साथ पिटाई और उसे कमरे में बंद करने का मामला दर्ज किया गया है। घटना 14 अक्तूबर को घटित हुई।

विस्तार
Fifth Grade Student: पुलिस ने मगदी रोड के सुनकादकट्टे स्थित एक निजी स्कूल के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने कक्षा पांच के एक छात्र की पिटाई की और उसे एक कमरे में बंद कर दिया। पुलिस के अनुसार, यह घटना 14 अक्तूबर को घटित हुई।
छात्र की मां ने आरोप लगाया कि प्रिंसिपल राकेश कुमार और शिक्षिका चंद्रिका ने उसके बेटे पर पीवीसी पाइप से हमला किया और 14 अक्तूबर को देर शाम तक उसे एक कमरे में बंद रखा।
पुलिस ने प्रिंसिपल से पूछताछ की और बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि उसने कथित तौर पर अनियमित उपस्थिति को लेकर बच्चे के साथ मारपीट करने की बात स्वीकार की।
शिक्षक के खिलाफ मारपीट मामले में जांच शुरू
ऐसी ही एक घटना में, एक पारंपरिक 'पाठशाला' (स्कूल) में एक छात्र को उसकी दादी को फोन करने पर एक शिक्षक ने पीटा।
चित्रदुर्ग के नायकनहट्टी गांव का यह स्कूल एक मंदिर से जुड़ा है।
वायरल वीडियो में शिक्षक पांचवीं कक्षा के एक लड़के को लात-घूंसों से पीटते हुए दिखाई दे रहा है। शिक्षक की पहचान वीरेश हिरेमठ के रूप में हुई है।
शिक्षा विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है।