सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   Success Stories ›   Youtuber James Stephen Donaldson aka MrBeast Dream of being US President know career and personality details

JS Donaldson: इस अरबपति यूट्यूबर का सपना- राष्ट्रपति बनना…; हर महीने की कमाई ₹427 करोड़; एक अरब डॉलर नेटवर्थ

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शुभम कुमार Updated Sat, 24 May 2025 07:27 AM IST
विज्ञापन
सार

वह ऐसा यूट्यूबर है, जो अपने अजीबो-गरीब वीडियो से हर महीने 427 करोड़ रुपये कमाता है। एलन मस्क कहते हैं कि वह आगे चलकर एक्स का कारोबार संभालेगा। दुनिया भर में करोड़ों लोग उसे फॉलो करते हैं। अमेरिका का राष्ट्रपति बनना उसका सपना है। वह सही मायनों में यूट्यूब की दुनिया की क्रांति है।

Youtuber James Stephen Donaldson aka MrBeast Dream of being US President know career and personality details
JS Donaldson - फोटो : अमर उजाला प्रिंट
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

फरवरी 2012 में तेरह वर्षीय एक किशोर अपने घरवालों से छिपाकर यूट्यूब पर मिस्टरबीस्ट6000 नाम से एक वीडियो अपलोड करता है। गेम से संबंधित यह वीडियो इतना पसंद किया गया कि मानो उस बच्चे को अपने जीवन की राह मिल गई। असाधारण प्रतिभा का धनी और डिजिटल कंटेंट की खास शैली के लिए पहचान बनाने वाला वह किशोर कोई और नहीं, बल्कि आज दुनिया के नंबर वन यूट्यूबर जेम्स स्टीफन डोनाल्डसन हैं, जिन्हें मिस्टर बीस्ट के नाम से भी जाता है।
loader
Trending Videos


हाल ही में सेलिब्रिटी नेटवर्थ की ओर से जारी सूची में मिस्टर बीस्ट एक अरब डॉलर की नेटवर्थ हासिल करने वाले दुनिया के शीर्ष आठ युवा उद्यमियों में शामिल हुए हैं। पेट और आंतों से संबंधित क्रोहन नामक बीमारी से पीड़ित 27 वर्षीय यह युवा नित नई सफलता की सीढ़ियां चढ़ता जा रहा है। मिस्टर बीस्ट यूट्यूब के तो निर्विवाद बेताज बादशाह हैं ही, इसके अलावा वह मिस्टरबीस्ट इंडस्ट्री के जरिये नए-नए उद्यमों की शृंखला स्थापित करने में लगे हुए हैं। उनकी शख्सियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि तेरह वर्ष की उम्र में उन्होंने यूट्यूब पर वीडियो डालने का जो सिलसिला शुरू किया था, वह तेरह वर्ष की अवधि में ही विविध आयाम हासिल कर चुका है। मिस्टर बीस्ट दुनिया के सबसे महंगे यूट्यूबरों में से भी एक हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


शुरुआत
सात मई को अपना 27वां जन्मदिन मनाने वाले जिम्मी डोनाल्डसन का जन्म वर्ष 1998 में अमेरिका के कांसस राज्य के विचिटा शहर में हुआ। उनके पिता चार्ल्स डोनाल्डसन और मां सुसान पैरिसर अमेरिकी सेना में अधिकारी रहे हैं। 2007 में उनके माता-पिता का तलाक हो गया था। वह अपनी मां के साथ रहने लगे। माता-पिता के सेना में होने की वजह से उनका बचपन अमेरिका के कई शहरों में बीता। उन्होंने ग्रीनविले क्रिश्चियन एकेडमी से हाईस्कूल तक की पढ़ाई की। इसके बाद यूनिवर्सिटी में स्नातक की पढ़ाई करने के लिए एडमिशन लिया, लेकिन वह तो यूट्यूब को ही अपनी दुनिया बनाना चाहते थे। मां से अनुमति लेकर उन्होंने कुछ ही दिनों बाद स्नातक की पढ़ाई छोड़ दी और पूरी तरह से डिजिटल दुनिया में उतर गए।

अजूबा कंटेंट, टी-सीरीज को दी मात
मिस्टर बीस्ट ने यूट्यूब पर शुरुआत गेम के वीडियो डालकर की थी। वर्ष 2017 में उन्होंने ‘काउंटिंग टू 1,00,000’ शीर्षक से जो वीडियो पोस्ट किया, उसको 24 घंटों में ही हजारों व्यूज मिल गए। इसे बनाने में उन्हें 44 घंटे का समय लगा। इसके बाद उन्होंने दो लाख की गिनती और फिर पूरी डिक्शनरी पढ़ने के जैसे वीडियो बनाए। अजनबियों संग खेलते हुए वह लाखों डॉलर के पुरस्कार, कारें और घर दान देते दिखते हैं। जिम्मी के यूट्यूब पर कई चैनल चलते हैं, जिनमें मिस्टरबीस्ट के अलावा, बीस्ट फिलाएंथ्रोपी, मिस्टरबीस्ट गेमिंग, बीस्ट रिएक्ट्स और मिस्टरबीस्ट शॉर्ट्स भी शामिल हैं। वर्तमान में उनके चैनल मिस्टरबीस्ट के 39.7 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं। वह जून 2024 में भारतीय म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज (26.7 करोड़) को पीछे छोड़कर नंबर एक यूट्यूबर बने।

मस्क और स्टीव जॉब्स आदर्श
जिम्मी डोनाल्डसन दुनिया के नंबर एक अमीर एलन मस्क और एपल के संस्थापक रहे स्टीव जॉब्स को अपना आदर्श मानते हैं। इतना ही नहीं मस्क भी मिस्टर बीस्ट से काफी प्रभावित हैं। वह तो यहां तक कह चुके हैं कि मेरे बाद मिस्टर बीस्ट ही एक्स (पहले ट्विटर) का कारोबार संभालेंगे।

फॉलोअर्स करोड़ों में, पूरी संपत्ति करेंगे दान
एक्स पर उनके 3.26 करोड़ फॉलोअर हैं, तो वह थ्रेड्स पर 10 लाख फॉलोअर्स का आंकड़ा पार करने वाले पहले व्यक्ति बने थे, आज थ्रेड्स पर करीब 35 लाख फॉलोअर हैं। टिकटॉक पर 11.50 करोड़ से ज्यादा, तो इंस्टाग्राम पर 6.78 करोड़ उनके फॉलोअर्स हैं। यूट्यूब पर मिस्ट बीस्ट के सभी चैनलों को मिलाकर कुल 47.6 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं। मिस्टर बीस्ट कहते हैं कि वह इस दुनिया से रुखसत होने से पहले अपनी कमाई हुई सारी संपत्ति जरूरतमंदों को दान करके जाएंगे।

ये भी पढ़ें:- Maharashtra: एमबीबीएस छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, तीन आरोपी गिरफ्तार; आरोपियों में दो सहपाठी भी शामिल

11 भाषाओं में डबिंग
मिस्टर बीस्ट अपने विभिन्न चैनलों की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए अंग्रेजी के अलावा हिंदी समेत दुनिया की करीब 11 भाषाओं में वीडियो की डबिंग कराते हैं। मिस्टर बीस्ट को डिजिटल की दुनिया में नाम कमाने के लिए यूट्यूबर ऑफ द ईयर, कंटेट क्रिएटर ऑफ द ईयर, फेवरेट मेल क्रिएटर ऑफ द ईयर, सोशल गुड क्रिएटर जैसे कई प्रमुख अवॉर्ड हासिल हो चुके हैं। वह डिजिटल कंटेट तैयार करने के साथ ही बेसबाल खेलना पसंद करते हैं। वह दुनिया के उन गिने-चुने दो फीसदी लोगों में से एक हैं, जिनकी आंखों का रंग हरा है।

यूट्यूबर से ही सगाई
जिम्मी डोनाल्डसन ने यूट्यूबर मैडी स्पाइडेल के साथ 2019 से 2022 तक डेटिंग की। हालांकि, इसके बाद वह यूट्यूबर और डिजिटल कंटेंट क्रिएटर तिया बूईसेन के साथ संबंध में जुड़ गए। बीते साल क्रिसमस पर उन्होंने बूईसेन के साथ सगाई का एलान कर दिया। उन्हें जापानी खाना काफी पसंद है।

राष्ट्रपति बनने का ख्वाब
दुनिया के नंबर वन यूट्यूबर बन चुके जिम्मी डोनाल्डसन अमेरिका का राष्ट्रपति बनने का ख्वाब पाले हुए हैं। वर्ष 2024 के चुनाव में उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पार्टी का समर्थन किया था। उन्होंने कहा कि यदि मेरी उम्र आड़े न आती, तो 2024 के राष्ट्रपति चुनाव मैदान में जरूर उतरता। 2022 में उन्होंने एक पोडकास्ट में कहा था कि अगले 20 वर्ष में वह राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने पर विचार करेंगे। उल्लेखनीय है कि अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के लिए कम से कम 35 वर्ष की उम्र होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें:- Supreme Court: नाराज अदालत बोली- पीड़िता को कानून व्यवस्था ने किया अधिक प्रताड़ित; POCSO आरोपी को सुप्रीम राहत

विवादों से नाता
मिस्टर बीस्ट खुद के समाजसेवी होने का भी दावा करते हैं, जिसमें एक वेटर को 10 हजार डॉलर देने पर काफी वाहवाही बटोरी थी, लेकिन उनके आलोचक इसे ढकोसला बताते हैं। डोनाल्डसन के पूर्व सहयोगियों के हवाले से न्यूयॉर्क टाइम्स ने खबर छापी थी कि वह अपने सहकर्मियों और कर्मचारियों के साथ रूखा व्यवहार करते हैं। इसके अलावा, उन्होंने माया सभ्यता के खंडहरों में वीडियो शूट किया था, जहां इन्सानों का जाना ही प्रतिबंधित है, जिसके खिलाफ मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम ने जांच के आदेश दिए। बीस्ट गेम्स के पांच प्रतियोगियों ने उनके खिलाफ मुकदमा दायर किया, जिसमें असुरक्षित परिस्थितियों, यौन उत्पीड़न और अनुचित व्यवहार के आरोप लगाए गए। इसके अलावा भी उन पर कई आरोप लगते रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Education News in Hindi related to careers and job vacancy news, exam results, exams notifications in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Education and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed