सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   Survey : 62 pc of parents favour mandatory masking for children, staff in schools

सर्वे में दावा : 62 फीसदी अभिभावक चाहते हैं स्कूल में शिक्षक और बच्चों के लिए अनिवार्य हो मास्क लगाना

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: देवेश शर्मा Updated Fri, 08 Apr 2022 09:23 PM IST
विज्ञापन
सार

62 फीसदी अभिभावक चाहते हैं कि स्कूलों में बच्चों और शिक्षकों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य किया जाए। यह दावा एक सर्वेक्षण में किया गया है।  

Survey : 62 pc of parents favour mandatory masking for children, staff in schools
उत्तराखंड में खुले प्राइमरी स्कूल - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एक ओर जहां देशभर में कोरोना महामारी के नए मरीजों की संख्या में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है और कई राज्यों में मास्क की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है। इसके बावजूद 62 फीसदी अभिभावक चाहते हैं कि स्कूलों में बच्चों और शिक्षकों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य किया जाए। यह दावा एक सर्वेक्षण में किया गया है।   

loader
Trending Videos

 

एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म लोकल सर्किल द्वारा किए गए सर्वे की रिपोर्ट में कहा गया है कि देश के 381 जिलों में 25,000 से अधिक लोगों पर किए गए सर्वेक्षण में सामने आया है कि 62 फीसदी माता-पिता चाहते हैं कि अभी स्कूलों में शिक्षकों और छात्रों के मास्क लगाने की अनिवार्यता बनी रहनी चाहिए। सर्वे में 42 फीसदी उत्तरदाता टियर -1 शहरों से, 35 फीसदी टियर -2 से और 23 फीसदी टियर -3 और टियर-4 शहरों तथा ग्रामीण जिलों से थे। 
 

विज्ञापन
विज्ञापन

सर्वे में 62 फीसदी लोगों का कहना था कि मास्क जरूरी बना रहना चाहिए जबकि महज नौ फीसदी लोगों ने कहा कि मास्क अनिवार्यता को हटा दिया जाना चाहिए। जबकि आठ फीसदी लोगों ने कहा कि अभी मास्क की पाबंदियां हटाई जा सकती हैं लेकिन नेशनल टीपीआर एक फीसदी से ऊपर बढ़ने पर मास्क अनिवार्य कर देना चाहिए। 
 

वहीं, सर्वे रिपोर्ट के अनुसार, 10 में से नौ अभिभावकों ने संकेत दिए कि उनके क्षेत्रों के अधिकांश लोगों ने मास्क लगाना तकरीबन बंद कर दिया है। लोगो ने मास्क अनिवार्यता खत्म करने पर सरकारों की भी आलोचना की है। लोगों को लगता है कि देश में कभी भी चौथी लहर सामने आ सकती है, क्योंकि हाल ही में चीन समेत कई देशों में कोरोना के नए वैरिएंट सामने आए हैं।  
 

बता दें कि इस सर्वे रिपोर्ट के उलट दिल्ली जैसे राज्यों में, कुछ अभिभावकों ने सरकार से स्कूलों में मास्क के उपयोग को वैकल्पिक बनाने का आग्रह किया है। परिजनों का कहना है कि अधिकांश क्षेत्रों में तापमान तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में बच्चों के लिए लगातार सात-आठ घंटे मास्क के साथ रहना मुश्किल है। इससे कई तरह के नुकसान हो सकते हैं।  

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed