सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   Suryakumar Yadav Education: From B.Com Graduate to Asia Cup 2025 Winning Captain vs Pakistan

Suryakumar Yadav: कितने पढ़ें-लिखे हैं सूर्यकुमार यादव? जानें मिस्टर 360 डिग्री' के पास कौन सी डिग्री

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Mon, 15 Sep 2025 04:21 PM IST
सार

India Pak Match 2025: एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान पर जीत दर्ज की। भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने यह जीत भारतीय सेना और पीड़ित परिवारों को समर्पित की। मुंबई में जन्मे व गाजीपुर से जुड़े सूर्यकुमार को मिस्टर '360 डिग्री' के नाम से भी जाना जाता है।

विज्ञापन
Suryakumar Yadav Education: From B.Com Graduate to Asia Cup 2025 Winning Captain vs Pakistan
सूर्यकुमार यादव (फाइल फोटो) - फोटो : BCCI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Suryakumar Yadav: भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान पर शानदार जीत दर्ज की। इस ऐतिहासिक जीत में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अहम भूमिका निभाई। मैच के बाद उन्होंने इसे भारतीय सेना और हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों को समर्पित किया। टॉस के बाद उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान से हाथ भी नहीं मिलाया, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। ऐसे में आइए जानते हैं मिस्टर 360 डिग्री कितने पढ़े-लिखे हैं।

Trending Videos

परिवार और शुरुआती जीवन

सूर्यकुमार यादव का जन्म 14 सितंबर 1990 को मुंबई में हुआ था, हालांकि उनका पैतृक संबंध उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से है। उनके पिता अशोक कुमार यादव मुंबई के भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) में इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। उनकी माता स्वप्ना यादव गृहिणी हैं। बचपन से ही सूर्यकुमार का रुझान खेलों की ओर था। उनके पिता ने उनकी रुचि को देखते हुए उन्हें क्रिकेट कोचिंग दिलवाई।

विज्ञापन
विज्ञापन

Suryakumar Yadav Education: शिक्षा और पढ़ाई

सूर्यकुमार ने अपनी शुरुआती शिक्षा Atomic Energy Central School, मुंबई से प्राप्त की। इंटरमीडिएट की पढ़ाई उन्होंने Atomic Energy Junior College से पूरी की। उच्च शिक्षा के लिए उन्होंने मुंबई के Pillai College of Arts, Commerce and Science में दाखिला लिया, जहां से उन्होंने बैचलर ऑफ कॉमर्स (B.Com) की डिग्री हासिल की। पढ़ाई के साथ-साथ वे लगातार क्रिकेट में भी सक्रिय रहे।

क्रिकेट करियर

साल 2010 में उन्होंने मुंबई की ओर से प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलना शुरू किया। रणजी ट्रॉफी 2010–11 सीजन में उन्होंने अपनी पहली ही पारी में 73 रनों की शानदार बल्लेबाजी कर सबका ध्यान खींचा। इसके बाद 2012 में उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस की टीम ने शामिल किया। आगे चलकर उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए भी खेला और 2018 में दोबारा मुंबई इंडियंस का हिस्सा बने। आज वे भारत के सबसे भरोसेमंद T20 बल्लेबाजों में गिने जाते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed